https://www.facebook.com/groups/749534669777457/
शादीशुदा रिश्ते की डोर बहुत नाजुक होती है. इसे संभालने के लिए बड़े जतन करने पड़ते हैं. इसके बावजूद कुछ लोगों की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां आ ही जाती है इसलिए आज हम उन तमाम समस्याओं के समाधान के लिए सबसे सरल और अचूक उपाय बताने वाले हैं. लेकिन सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर इस खूबसूरत रिश्ते में परेशानियां आती क्यों हैं?
शादीशुदा जिंदगी में परेशानी आने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन ये रिश्ता इतना नाजुक होता है कि अक्सर कुछ बनाने की कोशिश में बहुत कुछ बिगड़ जाता है इसलिए शादीशुदा रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए कोई भी उपाय करने से पहले समस्या को बारीकी से समझ लेना चाहिए तो आइए पहले जान लेते हैं कि इतने कुंडली मिलान और जांच-परख के बावजूद आखिर शादीशुदा जिंदगी में बाधाएं आती क्यों हैं…
वैवाहिक जीवन क्यों आती हैं बाधाएं
– ज्योतिष के लिहाज से शुक्र या बृहस्पति के कमजोर होने से वैवाहिक जीवन में समस्याएं आती हैं
– कभी-कभी जाने-अनजाने छोटी-छोटी गलतियां भी वैवाहिक जीवन में मुश्किलें पैदा कर देती हैं
– दो लोगों के सपनों और महत्वाकांक्षाओं में टकराव भी अक्सर शादीशुदा जिंदगी खराब करने का कारण बनता है
– और कुछ मामलों में किसी तीसरे का दखल भी शादीशुदा रिश्तों में दरार पैदा कर देता है
जब दो लोग उम्र भर साथ चलने की कसमें खाते हैं तब कोई नहीं सोचता कि इस खूबसूरत रिश्ते में परेशानियां भी आ सकती हैं लेकिन अगर दुर्भाग्य से आपकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ परेशानियां आ ही गई हैं तो तनाव ना लें क्योंकि कुछ उपायों से आपकी इस समस्या का भी समाधान हो सकता है. लेकिन उन उपायों को करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
कैसे करें सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय
किन बातों का रखें ध्यान-
– अगर आप सुखी वैवाहिक जीवन के लिए कोई उपाय करने जा रहे हैं तो कुछ सावधानियां रखनी बेहद जरूरी हैं
– एक साथ कई उपाय न करें क्योंकि एक साथ केवल एक या दो उपाय ही सफल हो सकते हैं
– एक बार उपाय शुरू करने पर कम से कम 27 दिन तक लगातार उपाय करें, उसके बाद ही दूसरे उपाय करना शुरू करें
अगर विवाद शादीशुदा रिश्ते से जुड़ा हो तो छोटी-छोटी बातें भी बड़ी होते देर नहीं लगती. अगर आपके विवाह के बंधन ढीले पड़ने लगे हों या जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा हो तो ये उपाय आपके रिश्ते में नई जान डाल सकते हैं तो अगर आप एक बार फिर अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो जानिए ये उपाय-
सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय-
उपाय नंबर -1
पत्नी को पति के बाईं ओर ही सोना चाहिए
सोने के लिए हमेशा एक ही लम्बे तकिए का प्रयोग करें
अलग-अलग गद्दों और तकियों का प्रयोग न करें
उपाय नंबर -2
सोने के कमरे का रंग या तो हल्का गुलाबी रखें या हल्का हरा
कभी भी शयन कक्ष में गाढे रंग का प्रयोग न करें
पीले रंग या इससे मिलते-जुलते रंगों का प्रयोग सोने के कमरे में भी कभी न करें
उपाय नंबर -3
शुक्रवार को पति-पत्नी को एक साथ फूलों की खरीदारी करनी चाहिए
इस खरीदारी में केवल गुलाब या सफ़ेद फूल खरीदें
और उन फूलों को सोने के कमरे में अपने बिस्तर के सिरहाने लगाएं
उपाय नंबर -4
पति-पत्नी सोते समय पूर्व या दक्षिण दिशा की तरफ सिर करके सोएं
पैरों की तरफ बहते हुए जल की बड़ी सी तस्वीर लगाएं
सोने के कमरे में देवी-देवताओं की प्रतिमा या चित्र लगाने से बचें
उपाय नंबर -5
किसी भी शुक्रवार को हल्की सुगंध वाला इत्र या परफ्यूम खरीदें
पति-पत्नी उसी इत्र या परफ्यूम का प्रयोग करें
कभी भी बहुत तीखी सुगंध का प्रयोग न करें
यदि किसी आदमी की पत्नी जवानी में मर जाती है तो वह दूसरा विवाह करके जीवन बिता सकता है, लेकिन बुढ़ापे में पत्नी का मरना उसके दुर्भाग्य का कारण बनता है, क्योंकि बुढ़ापे में बिना पत्नी के जीवन नहीं काटा जा सकता।
यदि कोई पुरुष किसी दूसरे पर निर्भर रहता है तो उसका जीवन नर्क के समान रहता है वह कभी भी अपनी आजादी प्राप्त नहीं कर सकता है। दूसरों पर निर्भर रहने वाले व्यक्ति की किस्मत खराब मानी जाती है।
अगर किसी पुरुष का कमाया हुआ पैसा उसके दुश्मनों के हाथों में चला जाता है तो उसे दोहरी मार पड़ती है। उसी का पैसा उसी के खिलाफ दुश्मनों के द्वारा इस्तेमाल होता है।
घर-गृहस्थी में आसक्त व्यक्ति को विद्या नहीं आती। मांस खाने वाले को दया नहीं आती। धन के लालची को सच बोलना नहीं आता और स्त्री में आसक्त कामुक व्यक्ति में पवित्रता नहीं होती।
एक ही वस्तु को तीन दृष्टियों से देखा जा सकता है। जैसे सुंदर स्त्री को योगी मृतक के रूप में देखता है, कामुक व्यक्ति उसे कामिनी के रूप में देखता है और कुत्ते के द्वारा वह मांस के रूप में देखी जाती है।