भगवान गणेश की कैसे हुए उत्पति और क्यों कहते है भगवान को गजानन पाए पूरी जानकारी

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

गणेश जी को सभी प्रकार के देवताओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हैं. गणेश जी बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देव हैं. गणेश जी कैसे गजानन,एकदंत कहलाए इसकी बड़ी ही रोचक कथा है. आइए जानते हैं इस कथा के बारे में.

गवान गणेश को लेकर कई कथाए हैं. पुराणों में भी गणेश जी की कथाओं का वर्णन आता है. गणेश जी की इन कथाओं में जो सबसे अधिक प्रचलित है वो हैं गजानन बनने की कथा.

गणेश जी ऐसे बने गजानन

पौराणिक कथा के अनुसार जब भगवान गणेश शिशु अवस्था में थे तो एक बार शनि की दृष्टि पड़ने से गणेश जी का सिर जलकर भस्म हो गया. इस पर माता पार्वती को बहुत दुख हुआ और इस पीड़ा को उन्होंने ब्रह्मा जी के सामने रखा. इस पर ब्रह्मा जी ने उनसे कहा कि जिसका सिर सर्वप्रथम मिले उसी को गणेश के सिर पर लगा दें. इसके बाद पार्वती जी वहां से चलीं आईं. पहला सिर हाथी के बच्चे का मिला. इसे गणेश जी को लगा दिया. इसके बाद गणेश जी गजानन कहलाए जाने लगे.

भगवान शिव को जब क्रोध आया

एक अन्य कथा के अनुसार माता पार्वती स्नान करने चली गईं और द्वार पर गणेश जी को बैठा दिया और कहा किसी को प्रवेश न दें. तभी वहां पर भगवान शिव का आगमन हुआ. उन्होंने प्रवेश करने की कोशिश की तो गणेश जी ने उन्हें रोक दिया. इस पर भगवान शंकर को क्रोध आ गया और उन्होंने क्रोध में गणेश जी का सिर धड़ से अलग कर दिया. बाद में गणेश जी को हाथी का सिर लगाया गया.

एकदंत बनने की कथा

भगवान शंकर और माता पार्वती जब अपने शयन कक्ष में विश्राम कर रहे थे तो गणेश जी को उन्होंने द्वार पर बैठा दिया. और कहा कि किसी को भी आने नहीं दे. माता पिता की आज्ञा का पालन कर रहे गणेश जी के पास तभी परशुराम जी आ गए और भगवान शंकर से मिलने के लिए कहा. लेकिन गणेश जी ने ऐसा करने से माना कर दिया. इस पर परशुराम जी को क्रोध आ गया और उन्होने अपने फरसे से उनका एक दांत तोड़ दिया. इसके बाद गणेश जी को एकदंत कहा जाने लगा.

ऋद्धि और सिद्धि दोनों ब्रह्माजी की मानस पुत्री थीं। दोनों पुत्रियों को लेकर ब्रह्माजी गणेशजी के पास पहुंचे और बोले की आपको इन्हे शिक्षा देनी है। गणेशजी शिक्षा देने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद  ब्रह्मा जी उनके सामने ऋद्धि- सिद्धि को लेकर प्रकट हुए और बोलने लगे कि मुझे इनके लिए कोई योग्य वर नहीं मिल रहा है। आप इनसे विवाह कर लें। इस तरह भगवान गणेश का विवाह धूमधाम से ऋद्धि और सिद्धि के साथ हुआ।

सिंदूर चढ़ाते वक्त करें इस मंत्र का जप
श्री हनुमान की प्रतिमा पर सिंदूर का चोला चढ़ाने जा रहे हैं तो पहले उनकी प्रतिमा को जल से स्नान कराएं. इसके बाद सभी पूजा सामग्री अर्पण करें. इसके बाद मंत्र का उच्चारण करते हुए चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर या सीधे प्रतिमा पर हल्का सा देसी घी लगाकर उस पर सिंदूर का चोला चढ़ा दें.
मंत्र है-

सिन्दूरं रक्तवर्णं च सिन्दूरतिलकप्रिये।
भक्तयां दत्तं मया देव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम।।

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 

ankit1985

Loading...

Next Post

शुद्ध देसी और आयुर्वेदिक त शुगर से बचने कारीका

Wed Aug 5 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet डायबीटीज दो तरह की होती है। टाइप-1 डायबीटीज और टाइप-2 डायबिटीज। टाइप-वन डायबिटीज शुगर की बीमारी की उस स्थिति को कहते हैं, जिसमें रोगी को यह रोग विरासत में मिला हो। यानी उसकी पुरानी पीढ़ी में किसी को यह […]
Loading...

Breaking News

Loading...