Home Tips – घुटने के दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये दमदार घरेलू उपचार व एक्सरसाइज़

फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link

आजकल घुटनों में दर्द की समस्या बहुत आम हैं. वे दिन बीत गए, जब यह समस्या सिर्फ़ उम्रदराज़ लोगों को होती थी. आजकल कम उम्र के लोग भी इसके शिकार हो जाते हैं. अगर आपके घुटने में दर्द होता है तो नीचे दिए गए उपाय आपके काफ़ी हद तक राहत दिला सकते हैं.

रोज़ सुबह खाली पेट एक चम्मच मेथी पाउडर में एक ग्राम कलौंजी मिलाकर गुनगुने पानी के साथ लें.

दोपहर और रात में खाना खाने के बाद आधा-आधा चम्मच लेने से जोड़ मजबूत होंगे और किसी प्रकार का दर्द नहीं होगा.

कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर बनाए पैड से सिंकाई करने से घुटने के दर्द में आराम मिलता है.

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Joint Pain Relief kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें*

खाने में दालचीनी, जीरा, अदरक और हल्दी का इस्तेमाल ज़्यादा से ज़्यादा करें.

गर्म तासीर वाले इन पदार्थों के सेवन से घुटनों की सूजन और दर्द कम होता है.

मेथी दाना, सौंठ और हल्दी बराबर मात्रा में मिला कर तवे या कढ़ाई में भून कर पीस लें.

यह पाउडर रोज़ाना एक चम्मच सुबह-शाम खाना खाने के बाद गर्म पानी के साथ लें.

सुबह ख़ाली पेट लहसुन की एक कली दही के साथ खाएं.

हल्दी पाउडर, गुड़, मेथी दाना पाउडर और पानी सामान मात्रा में मिलाएं.

थोड़ा गर्म करके इनका लेप रात को घुटनों पर लगाएं और पट्टी बांधकर लेटें.

नशा मुक्त भारत

G1 Drop?
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें 

https://norogi.com/product/dr-nuskhe-g1-drop-30-ml-21652975906-MY19IU31

अलसी के दानों के साथ दो अखरोट की गिरी सेवन करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है.

बराबर मात्रा में नीम और अरंडी के तेल को हल्का गर्म करके सुबह-शाम जोड़ों पर मालिश करें.

50 ग्राम लहसुन, 25 ग्राम अजवायन और10 ग्राम लौंग 200 ग्राम सरसों के तेल में पकाएं.

ठंडा होने पर कांच की बोतल में छान कर रख लें. इस तेल से घुटनों या जोड़ों की मालिश करें.

गेहूं के दाने के आकार का चूना दही या दूध में घोलकर दिन में एक बार खाएं।

इसे 90 दिन तक लेने से कैल्शियम की कमी दूर होगी.

एक्सरसाइज़ – व्यायाम जोड़ों को जकड़न से दूर करता है और गति को आसान करके और दर्द को कम करके आवश्यक सहयोग प्रदान करता है. निम्न एक्सरसाइजड घुटने को राहत देते हैं.

**आयुर्वेदिक औषधि का नाम है- Norogi G1 Anti Addiction powder. यह आयुर्वेदिक औषधि शुद्ध जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की गई है, जोकि पाउडर के रूप में आती है। किसी भी प्रकार का कोई स्टेरॉयड्स या केमिकल्स का इस्तेमाल इसमें नहीं किया गया है, इसलिए इस आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। इस आयुर्वेदिक औषधि का पूरा कोर्स करने से शराबी की शराब की लत पूरी तरह छूट जाती है। वह शराब से नफरत करने लगता है और शराब पीने वालों से भी दूरी बनाने लगता। ना खुद पीता है और अपने सामने किसी को पीने देता है। हैं। आपके घर की खुशियां लौट आती हैं।

**शराब मुक्ति दवा: अपने प्रियजन को शराब छोड़ने में मदद करें👇👇👇👇👇
शराब छुड़ाने की अचूक आयुर्वेदिक औषधि Norogi G1 Anti Addiction powder *सिगरेट, शराब, गुटका, तंबाकू, गंजा अफीम सभी तरह का नशा छुड़ाने मे आयुर्वेदिक कारगर औषधियों से युक्त Norogi G1 Anti Addiction powder फिर से आपके जीवन मे एक नयी उमंग नया जोश भर देने वाली आयुर्वेदिक औषधि अपनाएं Norogi G1 Anti Addiction powder घर बैठे ऑर्डर करे लिंक पर क्लिक करें 👇👇

  • हेमस्ट्रिंग स्ट्रेचेस
  • नी टू चेस्ट एक्सरसाइजेज
  • क्वाड्रीसेप्स स्ट्रेचेस
  • फॉरवर्ड बेंड
  • चेयर स्क्वेट
  • काफ रेज

योग – घुटने के दर्द को कम करने वाले योगासन हैं.

  • योद्धासन
  • ताड़ासन
  • मकरासन
  • वीरासन

इन बातों का रखें ख़्याल – सूजन कम करने के लिए अपने घुटने को जितना हो सके उठाकर रखें.

घुटनों के नीचे या बीच में तकिया रखकर सोएँ.

ठीक होते समय घुटने को ज्यादा हिलने-डुलने से बचाने के लिए ब्रेस पहनें.

यदि आपका वज़न अधिक है तो उसे कम करें.

ज़्यादा लम्बे समय तक खड़े न रहें. यदि खड़े होना ही हो तो मुलायम, गद्देदार जगह पर रहें.

दोनों पैरों पर समान भार देकर खड़े रहें.

जब आप सोएँ तो करवट के समय घुटनों के बीच तकिया रख लें ताकि दर्द कम हो सके.

सपाट जूते पहनें जो गद्देदार और सुविधाजनक हों.

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Joint Pain Relief kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें*

Dr. Nuskhe Roko-G Capsule किसके लिए हैं?

हर आदमी जीवन के सभी पहलुओं में सर्वश्रेष्ठ होने का सपना देखता है और निश्चित रूप से, सेक्स कोई अपवाद नहीं है। कोई भी वास्तविक विशाल बन सकता है, अपने प्रिय को संतुष्ट करने में सक्षम है, क्योंकि अब आपके पास पुरुषों के लिए Dr. Nuskhe Roko-G Capsule वह क्या है Capsule हैं। कुछ बहाने क्यों खोजे, अपनी इच्छा के विरुद्ध उत्तेजित होने का प्रयास करें और इस तथ्य से पीड़ित हों कि आप फिर से असफल हो गए? कमियों को ठीक करना आवश्यक है, क्योंकि यह काफी सरल है।

एक व्यक्ति के लिए यह महसूस करना अप्रिय है कि वह बिस्तर में अच्छा नहीं है। यह मनोवैज्ञानिक स्थिति को प्रभावित करता है और जीवन को बहुत खराब करता है। लेकिन Dr. Nuskhe Roko-G Capsule सामान्य विवरण खरीदने के बाद, आप कामेच्छा और शक्ति को सुरक्षित और दर्द रहित रूप से बहाल करेंगे, और सबसे महत्वपूर्ण बात – कम से कम समय में। एक मर्दाना की तरह महसूस करें, क्योंकि यह बहुत आसान और सरल है।

आप जितना ज्यादा सेक्स करेंगे, आपका लिंग उतना ही ज्यादा उत्तेजित होगा और आपका लिंग मजबूती से खड़ा होगा।

घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

Order online from here:
https://www.rokog.com/product/instant-power-booster-ayurvedic-dr-nuskhe-roko-g-capsule/

अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें

https://chat.whatsapp.com/ImwCmzYSnukEjfOFe7CGKV

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://t.me/drnuskheayurvedicremedies

शेयर भी करें

ankit1985

Loading...

Next Post

10 साल उम्र बढ़ाती है हेल्दी से** लाइफ इसके लिए अपनाएं ये तरीके

Tue Jan 3 , 2023
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link हेल्दी सेक्स लाइफ न सिर्फ कपल्स को ख़ुश रखती है बल्कि नियमित सेक्स उनकी उम्र भी बढ़ाती है. रेग्युलर सेक्स से हार्मोन लेवल और ब्रेन पावर तो बढ़ता ही है, साथ ही ये दिल की सेहत के लिए […]
Loading...

Breaking News

Loading...