सवाल – मैं 37 वर्षीय पुरुष हूं. मुझे हायटस हर्निया है. बैठे बैठे और चलने पर मुझे सीने में दर्द उठता है. यह हायटस हर्निया क्यों होता है? इस का इलाज क्या है?
जवाब – हमारे शरीर के अंदर सीने और पेट के बीच गुंबद की शक्ल की पेशी पाई जाती है, जिस का काम सांस लेने और छोड़ने में फेफड़ों की मदद करना है और सीने तथा पेट के अंगों को एकदूसरे से अलग रखते हुए शरीर के दोनों क्षेत्रों को हिस्सों में विभाजित करना है.
हेल्थ डेस्क. हर्निया एक बहुत ही आम बीमारी है जो लगभग दो फीसदी लोगों में होती है। इसलिए हम सभी के लिए इस स्वास्थ्य समस्या के बारे में जानना महत्वपूर्ण है। जानकारी के अभाव अथवा गलत जानकारी के कारण कई बार हर्निया के मरीज सही समय पर उचित उपचार से वंचित रह जाते हैं और तब यह बीमारी गंभीर हो जाती है, इतनी गंभीर कि जान के लिए भी खतरा पैदा हो जाता है। लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं हर्निया स्पेशलिस्ट डॉ. विशाल जैन से जानिए हर्निया बिमारी के बारे में…
1) क्या होता है हर्निया?
पेट की मांसपेशियों के किसी हिस्से में कमजोरी आने की वजह से वहां से पेट के अंदर के अंग, सामान्यतः आंतें बाहर आने लगती हैं और वह उस हिस्से में गुब्बारे-सी सूजन बना देती हैं। यह आमतौर पर नाभि के आसपास, जांघ या पेट के जोड़ वाले हिस्से (इनग्वायनल रीजन/ग्राईन) या पेट में पूर्व किए हुए ऑपरेशन के स्थान पर होता है। यह प्राय: पुरुषों में अधिक पाया जाता है। यह किसी भी आयु वर्ग में जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक हो सकता है।
- पेट के किसी भाग में गुब्बारेनुमा सूजन या फूलन होना। यह सूजन खड़े रहने, खांसने, चलने, भारी सामान उठाने या यूरिन अथवा शौच करने के समय जोर लगाने पर बड़ी हो जाती है। सूजन वाले स्थान पर लगातार हल्का दर्द भी होता रहता है।
- यह सूजन लेटने या हाथ से दबाने पर पानी की गुड़-गुड़ जैसी आवाज के साथ अंदर चली जाती है या छोटी हो जाती है।
- बहुत तेज दर्द, उल्टियां होना, पेट फूलना या दस्त नहीं होना इस बात का संकेत होता है कि हर्निया फंस गया या अटक गया है। यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसे मरीज को तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।
हर्निया सामान्य दिनचर्या में असुविधा या दर्द उत्पन्न कर सकता है। वजन उठाने या भारी काम करने में भी तकलीफ होती है। यहां तक कि सेक्स लाइफ पर भी असर पड़ता है। यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि समय के साथ हर्निया में ना तो सुधार होता है और ना ही जाता है, जैसा कि कई बीमारियों में होता है। बल्कि समय के साथ यह बढ़ता ही जाता है और गंभीर रूप धारण कर सकता है। हर्निया में आंतों के फंसने या अटकने की स्थिति में जान का खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसलिए इसका उपचार तुरंत करवाना चाहिए।
ऑपरेशन ही इसका एकमात्र स्थाई समाधान है। कोई भी दवाई, जड़ी-बूटी, योग हर्निया को नहीं हटा सकते। बेल्ट बांधना भी उचित इलाज नहीं है और यह कभी-कभी नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऑपरेशन में विलंब इसकी जटिलताओं को न्योता देता है जो घातक साबित हैं सकता है। इसलिए जैसे ही इस बीमारी के बारे में मालूम पड़े, वैसे ही यथाशीघ्र योग्य सर्जन को दिखाकर ऑपरेशन करवा लेना चाहिए। यह ऑपरेशन किसी भी आयु वरमें किया जा सकता है, नवजात से लेकर 100 वर्ष के बुजुर्ग तक। ऑपरेशन कई प्रकार से किए जाते हैं जो मरीज की आयु और अन्य कारकों पर निर्भर करता है। जांच के पश्चात सर्जन ही आपके ऑपरेशन की उचित विधि का सुझाव देंगे।
- ज्यादा भारी सामान नहीं उठाना चाहिए।
- किसी भी तरह का जोर न लगाएं, जैसे शौच के समय या यूरिन करते समय।
- खांसी हो तो उसका तत्काल इलाज लें, क्योंकि इससेहर्निया पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
- व्यायाम ना करें जिससे कि हर्निया पर दबाव पड़े।
- ज्यादा लंबे समय तक खड़े ना रहें।
- धूम्रपान तुरंत बंद कर दें।
- अतिशीघ्र विशेषज्ञ व योग्य सर्जन से सलाह लेकर ऑपरेशन कराएं।
हर्निया की वजह
- टीबी, अस्थमा इत्यादि से लगातार होने वाली खांसी।
- कब्जियत या मोटापा।
- प्रोस्टेट की गठान या मूत्र मार्ग में रुकावट।
- अनुवंशिक या जन्मजात।
- लिवर की गंभीर बीमारियां।
- प्रोटीन की कमी, कुपोषण।
- अत्यधिक धूम्रपान करना।
- ज्यादा भारी वजन उठाना।
- मांसपेशियों की कमजोरी।
- वृद्धावस्था या पैरालिसिस।
घर बैठे शुद्ध मुलेठी चूर्ण आर्डर करने के लिए क्लिक करें मूल्य 666
http://bit.ly/33lvbuh
– शनिदेव की पूजा हमेशा शांत मन से करें.
– पूजा में काले या नीले रंग के आसन का इस्तेमाल करें.
– शनि की पूजा पीपल के पेड़ के नीचे करें.
आयुर्वेदिक पाउडर व्यक्ति की दुबला को पोषण देने वाला Dr. Nuskhe वेह ऑन अभी ऑडर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या Whatsapp 8192882627
https://chatwith.io/s/5f437682dbce4
घर बैठे डॉ नुस्खे किंग कोबरा किट आर्डर करने कई लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
http://www.ayurvedastreet.com/product/detail/Dr-Nuskhe-king-kobra-kit
छोटे स्तनों को बढ़ा और टाइट करने की आयुर्वेदिक उपचार किट आर्डर करने के लिए क्लिक करें http://bit.ly/2DmhHUx
धातु रोग, मर्दाना कमजोरी, देर तक नहीं टिकना 1 मिंट में निकल जाने की समस्या, शुक्राणु के पतलेपन की आयुर्वेदिक उपचार डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/tSQUZRpC
घर बैठे शुद्ध मुलेठी चूर्ण आर्डर करने के लिए क्लिक करें मूल्य 666
http://bit.ly/33lvbuh
हिचकी सभी प्रकार की हिचकियों में अदरक की साफ की हुई छोटी डली चूसनी चाहिए।
अदरक के बारीक टुकड़े को चूसने से हिचकी जल्द बंद हो जाती है। घी या पानी में सेंधानमक पीसकर मिलाकर सूंघने से हिचकी बंद हो जाती है।
अगर आप अपनी पत्नी को संतुष्ट करना चाहते हैं तो
शीघ्रपतन, उत्तेजना की कमी, ढीलापन, वीर्य का कम निकलना आदि समस्याओं को दूर करके देर तक टिकने की घर बैठे ऑर्डर करें क्लिक करें डॉ नुस्खे हॉर्स ताकत किट https://waapp.me/wa/Vfg97ikJ
WhatsApp helpline – 8192882627
एक चम्मच अदरक का रस लेकर गाय के 250 मिलीलीटर ताजे दूध में मिलाकर पीने से हिचकी में फायदा होता है।
एक कप दूध को उबालकर उसमें आधा चम्मच सोंठ का चूर्ण डाल दें और ठंडा करके पिलाएं।
ताजे अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े करके चूसने से पुरानी एवं नई तथा लगातार उठने वाली हिचकियां बंद हो जाती हैं। सम
50 ग्राम अदरक का रस इसमे इस मिश्रण को रोज रात को सोते समय लेने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है ।
अस्थमा, दमा, खांसी और कफ की आयुर्वेदिक उपचार किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर Click करें https://waapp.me/wa/FeGFduuM
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Glucowin Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://waapp.me/wa/JioemnmR
किडनी या गॉल ब्लैडर में पथरी को आयुर्वेदिक उपचार किट से खत्म करने के लिए Dr. Nuskhe Stone Killer किट
ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://waapp.me/wa/9HZ6Y8NE