ऑफिस में काम के दौरान थोड़ा-बहुत तनाव होना स्वाभाविक बात है, लेकिन कई बार लोग ऑफिस के काम का तनाव इतना ज्यादा ले लेते हैं कि उनकी रात की नींद ही उड़ जाती है। हालांकि, ऑफिस के काम से होने वाला स्ट्रेस और डिप्रेशन दो अलग-अलग स्थितियां है, लेकिन कई बार इससे फिजिकल और मेंटल हेल्थ प्रभावित हो जाती है।
इस स्थिति में लोग डिप्रेशन का शिकार भी हो सकते हैं। हालांकि, वर्कप्लेस में मानसिक सूप से स्वस्थ रहने के लिए कई प्रभावी कार्य किए जा सकते हैं। इस तरह के कार्यों से उत्पादकता में भी बढ़ावा मिलता है।
द अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेस ऑर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल या पारिवारिक समस्याओं की तुलना में वर्कप्लेस स्ट्रेस का संबंध स्वास्थ्य समस्याओं से अधिक होता है।
कार्यस्थल संबंधी तनाव क्या है
- जब ऑफिस में काम के बोझ और डेडलाइन को पूरा करने का प्रेशर हद से ज्यादा गुजर जाता है तब वर्कप्लेस स्ट्रेस पैदा होता है। इसमें एम्प्लोयी को ऑफिस की उम्मीदों को पूरा करने में दिक्कत होने लगती है।
- वर्कप्लेस स्ट्रेस, काम की परिस्थितियों की एक विस्तृत श्रृंखला है, लेकिन बात तब बिगड़ जाती है जब कर्मचारियों को लगने लगता है कि उन्हें सुपरवाइजर और सहकर्मियों का कम समर्थन प्राप्त हो रहा है।
- वर्कप्लेस स्ट्रेस, खराब कार्य संगठन (जिस तरह से हम नौकरियों और कार्य प्रणालियों को डिजाइन करते हैं और जिस तरह से हम उन्हें प्रबंधित करते हैं), खराब कार्य डिजाइन (उदाहरण के लिए, कार्य प्रक्रियाओं पर नियंत्रण की कमी), खराब प्रबंधन, असंतोषजनक काम के कारण हो सकता है।
वर्कप्लेस स्ट्रेस के लक्षण
कार्यस्थल पर तनाव जब बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तो व्यक्ति अपना आत्मविश्वास खोने लगता है और क्रोधित, चिड़चिड़ा रहने लगता है। अत्यधिक वर्कप्लेस स्ट्रेस के अन्य लक्षणों में शामिल हैं :
- चिंतित, चिड़चिड़ा या बार-बार दुखी होना
- उदासीनता, काम में रूचि की कमी
- नींद न आने की समस्या
- थकान
- ध्यान केंद्रित करने में परेशानी
- मांसपेशियों में तनाव या सिरदर्द
- पेट की समस्या
- समाज से दूरी बनाना
- सेक्स ड्राइव में कमी आना
- स्ट्रेस को कम करने के लिए शराब या ड्रग्स का उपयोग करना
विश्व स्तर पर, अनुमानित 26 करोड़ लोग डिप्रेशन से पीड़ित हैं। कई लोग चिंता के लक्षणों से भी ग्रस्त हैं। हाल ही में एक अध्ययन के परिणाम के अनुसार डिप्रेशन और चिंता विकार से पीड़ित लोग हर साल 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर इस विकार के उपचार में खर्च करते हैं। बेरोजगारी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए एक जोखिम कारक है, जबकि काम करना सुरक्षात्मक पहलू है।
ऑफिस में नकारात्मक वातावरण के कारण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं। एल्कोहल का सेवन करने पर आपकी ऑफिस में प्रोडक्टिविटी प्रभावित होती है जिसका सीधा असर वर्कप्लेस में होने वाले मेंटल स्ट्रेस पर पड़ता है।
नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि G1 Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
वर्कप्लेस स्ट्रेस के कारण
ऑफिस में मानसिक तनाव के लिए कई जोखिम कारक जिम्मेदार हो सकते हैं। अधिकांश लोगों में वर्कप्लेस स्ट्रेस कार्य के प्रकार, संगठनात्मक और अकुशल प्रबंधकीय वातावरण के कारण पैदा होता है।
इसके अलावा, कर्मचारियों के कौशल और दक्षताओं और कार्य को पूरा करने का ओवर लोड वर्कप्लेस डिप्रेशन का कारण बन सकता है।
उदाहरण के लिए, किसी व्यक्ति के पास कार्यों को पूरा करने के लिए कौशल है, लेकिन उसके पास बहुत कम संसाधन हैं या उसे काम पूरा करने के लिए बहुत कम समय दिया गया है तो ऐसी स्थिति में कार्य को पूरा करने के दबाव में अमुख व्यक्ति मानसिक विकार का शिकार हो सकता है।
वर्कप्लेस स्ट्रेस के अन्य कारणों में शामिल हैं
- अपर्याप्त स्वास्थ्य और सुरक्षा नीतियां
- खराब कम्यूनिकेशन और मैनेजमेंट
- निर्णय लेने या कार्य क्षेत्र पर कम नियंत्रण या सीमित भागीदारी
- कर्मचारियों की बात को अनसुना करने का माहौल
- कर्मचारियों की कमियों के कारण अधिक ओवरटाइम करने की प्रवृत्ति
- बढ़ती उम्मीदों को पूरा करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव, लेकिन तनख्वाह से संतुष्टि में कोई वृद्धि नहीं होना
- अपने तरीके से काम करने की आजादी कम होना
- अस्पष्ट कार्य या संगठनात्मक उद्देश्य।
डिप्रेशन के कुछ दूसरे कारण भी हो सकते हैं जैसे व्यक्ति की दक्षता के हिसाब से अनुपयुक्त कार्य या उच्च और अविश्वसनीय कार्यभार होना।
ये स्थितियां अक्सर मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकती हैं और मेंटल डिसऑर्डर के लक्षणों का कारण बन सकती हैं । इस तरह के काम से दबा हुआ कर्मचारी शराब या मानसिक दवाओं के हानिकारक सेवन का आदी बन सकता है। इन स्थितियों में मेंटल स्ट्रेस का जोखिम बढ़ सकता है, जहां टीम के सदस्यों के बीच सामंजस्य या सामाजिक समर्थन की कमी है।
आमतौर पर काम से संबंधित डिप्रेशन का कारण मानसिक उत्पीड़न बताया जाता है जो कि श्रमिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। यदि कर्मचारी मनोवैज्ञानिक और शारीरिक दोनों समस्याओं से जूझते हैं तो इसका असर उनके परिवार और सामाजिक संबंधों पर भी पड़ता है। ये स्थितियां उनके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।
धूम्रपान, शराब या ड्रग्स का सेवन: इन तीनों ही गंदी लतों से हजारों, लाखों लोगों की जिंदगी चली गई है और सैकड़ों लोगों का घर बर्बाद हो गया। यही नहीं इसकी लत से स्पर्म काउंट भी कम हो जाते हैं।
यदि उपर्युक्त तीनो समस्यायें आपको हैं, तो तुरंत 7455896433 पर व्हॉट्सऐप पर सम्पर्क करें,* और प्राप्त करें *डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट* Dr. Nuskhe Horse Power Kit
बेड पर सफलता के लिए शादी शुदा इस डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट को ज़रूर उपयोग करें
या Whatsapp 74558-96433 करें
Dr. Nuskhe Horse Power Kit
*बगैर किसी साइड-इफ़ेक्ट के,*फ़ायदा पाकर आपकी ज़िन्दगी ख़ुशहाल बनायें ।*
अब घर बैठे मंगवाए #### ***डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट *** #### Dr. Nuskhe Horse Power Kit
ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ऐसे बचें वर्कप्लेस स्ट्रेस से
- काम के दौरान थोड़ा सा रिलैक्स करना मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है और इससे प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है।
- रिलैक्स करने के लिए अरोमाथेरेपी और ब्रीदिंग एक्सरसाइज का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा तनाव को कम करने के लिए एरोबिक्स भी कर सकते हैं।
- बीच-बीच में डेस्क पर बैठे हुए गर्दन को घुमाएं।
- साथ ही काम शुरू करने से पहले 10 मिनट का टाइमर लगाएं और अपनी उस दिन की टू डू लिस्ट बनाकर प्रायोरिटी लिस्ट बनाएं।
- स्क्रीन को लगातार देखने की बजाय थोड़ी देर आंखें बंद कर के रिलैक्स करें। इसके साथ ही म्यूजिकल ब्रेक भी ले सकते हैं जिसमें अपनी पसंद का गाना सुनें।
हम काम से संबंधित जोखिम कारकों को कम करके मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। काम के सकारात्मक पहलुओं को कर्मचारियों से जोड़ने की कोशिश की जाए और उनके मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देकर हम डिप्रेशन को रोक सकते हैं।
मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समाधान करें। कर्मचारियों में तनाव को कम करने के लिए अन्य कंपनियों ने जो रणनीतियां अपनाई हैं, उन तरीकों को अपनाने की कोशिश की जाए। इससे काफी हद तक मानसिक विकारों (Mental Disorders) पर काबू पाया जा सकता है।
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है । घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
हमें कर्मचारियों के अवसरों और जरूरतों को समझना चाहिए और उन्हें ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने चाहिए जहां वो किसी भी मानसिक तकलीफ को दूर करने के लिए सहायता मांग सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि वर्कप्लेस स्ट्रेस पर आधारित यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको लगता है कि आप वर्कप्लेस डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं तो अपने सहयोगियों या इस बारे में डॉक्टर से संपर्क करें। वर्कप्लेस स्ट्रेस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अधिक समय तक कार्यस्थल पर तनाव से जुड़े रहने से मेंटल हेल्थ खराब हो सकती है।
जो बालों को झड़ने से रोक सकता है. साथ ही बालों को घना और लंबा बनाने में भी मदद कर सकता है.घर बैठे शुद्ध नीम ऑइल ऑर्डर करने के लिए click करें
Dr. Nuskhe Weh-On
बेहतर ज़िंदगी जीने का मिलेगा मौका
आत्मविश्वास में होगी बढ़ोतरी
समाज़ में मिलेगी पहचान
लोग आपकी पर्सनैलिटी की देंगे मिसाल
वजन बढ़ाये और अच्छी बॉडी बनाये
आयुर्वेदिक और गारंटेड प्रोडक्ट
ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि G1 Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
यदि उपर्युक्त तीनो समस्यायें आपको हैं, तो तुरंत 7455896433 पर व्हॉट्सऐप पर सम्पर्क करें,* और प्राप्त करें *डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट* Dr. Nuskhe Horse Power Kit
बेड पर सफलता के लिए शादी शुदा इस डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट को ज़रूर उपयोग करें
या Whatsapp 74558-96433 करें
Dr. Nuskhe Horse Power Kit
*बगैर किसी साइड-इफ़ेक्ट के,*फ़ायदा पाकर आपकी ज़िन्दगी ख़ुशहाल बनायें ।*
अब घर बैठे मंगवाए #### ***डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट *** #### Dr. Nuskhe Horse Power Kit
ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
क्लिक करें
Dr Nuskhe RokoG Horse Power Kit घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
No side effects | 100 % ayurvedic click to order https://cutt.ly/ejkhlCS
*जिन लोगों को ये तीन सेक्स समस्यायें हों,*
*1 – लिंग का , छोटा ,पतला होना या टेढ़ा होना ।*
*2 – हस्तमैथुन की वजह से लिंग का आकार छोटा रह जाना ।*
*3 – सेक्स करते वक्त, लिंग में कड़ापन ना आना, या फिर कड़ापन आते ही तुरन्त ढीला हो जाना तथा ,,*
*शीघ्रपतन की बीमारी होना ।*
अब घर बैठे मंगवाए #### ***नोरोगी कामदेव पॉवर किट *** #### Norogi Kamdev Power Kit
ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://cutt.ly/xxJfrKV
घर बैठे Dr Nuskhe Virya Shodhan Churna ऑर्डर करने के लिए click करें
https://cutt.ly/xxJfrKV
घर बैठे Hair Care Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें