घरेलु टिप्स – इन चीजों को दैनिक रुटीन मे शामिल करने से मिलेगा तनाव से छुटकारा

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

जब कभी भी आपको अपनी प्लेट में कुछ हरी सब्जी डालने के लिए कहा जाता हैतो सबसे पहली चीज़ जो आपके दिमाग में आती है वो है ‘ पालक’ । हमने बहुत से कार्टून भी देखे हैं जिसमें सुपरहीरोज़ को पालक खाने के बाद सुपरपावर्स मिल जाती थीं। हमने अपने बड़ों को इसके खास होने के बारे मे बात करते हुए बहुत सुना है। पर इसके पीछे एक कारण हैजिसकी वजह से पालक ताकत से जुड़ा हुआ है।

क्या आप जानते हैं कि अगर आप हर दिन में 100 ग्राम पालक खाते हैं तब आपके शरीर में बस 23 कैलोरीज़ ही बढ़ेगी। जितना ज़्यादा न्यूट्रियेन्ट्स ये आपको देता है उसकी तुलना में यह बहुत कम है।

पालक एक ऐसा पौष्टिक आहार जिसमें हर तरह के जरूरी विटामिन होते है जैसे कि विटामिन एसीके फोलिक एसिड्स कैल्शियम और आयरन । आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि पालक में 91% असल में पानी ही है। तो इसका सेवन करने से आपका शरीर हाइड्रेटेड भी रहता है।

ये सारे न्यूट्रिएंट्स आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ा सकते हैं और आप को संपूर्ण कल्याण का वरदान भी देंगे । पर इसका सेवन बस कुछ ही दिनों करना या फिर 1 दिन करके एक हफ्ते न करना कोई ज्यादा अंतर नहीं दिखा सकेगा। इसके सारे लाभों का फायदा उठाने के लिए आपको इसका सेवन हर रोज करना चाहिए।

क्या आपको लगता है कि इसे जारी रखना बहुत मुश्किल है ? पर हम आपको ऐसे एक दो नहीं पूरे सात कारण बता रहे हैंजो आपको हर रोज पालक खाने के लिए प्रेरित करेंगे।

1. वजन कम करना होगा ज्‍यादा आसान – पालक एक कम कैलोरी वाला भोजन है। इसमें पानी की उच्च मात्रा है और फाइबर युक्त हैजो बेहतर पाचन और भोजन के अवशोषण में मदद करता है। इसके कारणआपका चयापचय संतुलित रहेगा और आपका वजन कम हो जाएगा।

2. आपके रक्त परिसंचरण में सुधार आएगा – पालक में पानी की मात्रा रक्त की चिपचिपाहट को नियंत्रण में रखती है और इसे बेहतर प्रवाह में मदद करती है। हम सभी जानते है कि आयरन की जरूरत हीमोग्लोबिन के स्तर को बनाए रखने के लिए आवश्यक होती है। यदि वह नियंत्रण में हैतो आपके रक्त को अच्छी तरह से ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। साथ हीआयरन नई लाल रक्त कोशिकाओं के री जेनरेशन में भी मदद करता है।

पालक में भी उच्च मात्रा में नाइट्रेट होते हैंजो आपके शरीर में रक्त के दबाव को नियंत्रित करने के लिए जाने जाते हैं। इसके कारणआपके हृदय पंप और प्रसारित करने के लिए रक्त की एक उपयुक्त मात्रा मिलती है।

3. आपकी त्वचा ग्‍लो करने लगती है – क्या आपने कभी कोलेजन शब्द के बारे में सुना हैखैरयह एक प्रकार का प्रोटीन है जो आपकी त्वचा को संरक्षित करता है। कोलेजन आपकी त्वचा की बनावट,चमक और लोच को बनाए रखने में मदद करता है। हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि पालक इन्हीं चीजों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। इसीलिए जब आप इसे दैनिक रूप से खाना शुरू कर देते हैंतो आपकी त्वचा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय परिवर्तन होते हैं।

4. आपका तनाव कम होता है – पालक के कई फायदे हैन केवल आपके शरीर के लिएबल्कि आपके दिमाग के लिए भी। जर्नल ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसारपालक में तनाव विरोधी और अवसादरोधी गुण होते हैं जो आपको परिस्थितियों के सबसे कठिन दौर में भी शांत रखते हैं।

5.आपकी हड्डियां मजबूत बनती हैं –  महिलाओं को ऑर्थोपेडिक जैसी स्थिति विशेष कर 35 के बाद अनुभव होती है। यदि अभी से ध्यान नहीं दिया गया हैतो यह ऑस्टियोपोरोसिस यानी छिद्रपूर्ण हड्डियों के रूप में गंभीर समस्या बन सकती हैजिसमें बोन्‍स के टूटने का खतरा बना रहेगा।

लेकिनपालक खाने से आप अपनी हड्डियों को मजबूत बना सकती हैं और इसमें विटामिन के और कैल्शियम की उपस्थिति के कारण बोन हेल्‍थ अच्‍छी रहती है। मूल रूप सेविटामिन के सबसे आवश्यक पोषक तत्वों में से एक यह भी है जो हड्डियों की मजबूती और हड्डियों के उपचार के लिए आवश्यक हैं।

6. आप चोटों से जल्‍दी उबर सकती हैं – क्या आप जानते है कि पोपी इतनी मजबूत क्यों थीऐसा इसीलिए है क्योंकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी थी। पालक में मौजूद खनिज मांसपेशियों के ऊतकों को पुनर्जीवित करने में और शरीर में हुई किसी भी इंजरी को रिपेयर करने का काम करता है।

7. आंखों की रोशनी होती है बेहतर – लैपटॉप स्क्रीन और हमारे स्मार्टफोन के ज्यादा उपयोग से आंखों की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैंलेकिन यदि आप पालक का सेवन करते हैतो यह आपके लिए कोई समस्या ही नहीं है।पालक ल्यूटिन और जेक्सेंथिन का एक समृद्ध स्रोत है जो मूल रूप से आंखों के अनुकूल पोषक तत्व प्रदान करता है। यह दोनों तत्व मोक्‍यूलर डिजनरेशन की संभावना को कम करने में मदद करते हैं।

इसके अलावा यदि आप हमेशा धूप में रहते हैतो आपका रेटिना क्षतिग्रस्त होने की संभावना रहती है। लेकिन अगर आप पालक को अपने दैनिक आहार में शामिल करते हैतो आप ऐसी स्थिति को आने से पहले ही रोक सकते है।

ankit1985

Loading...

Next Post

घरेलु टिप्स - इन चीजों को दैनिक रुटीन शामिल करने से मोटापे से लेकर के तनाव को करेगा जड़ से ख़त्म

Thu Oct 22 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet आपकी रसोई में हमेशा मौजूद रहने वाली काली मिर्च सिर्फ मसालों को हिस्सा नहीं है, इसके औषधीय गुण भी हैं। अगर सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च का सेवन किया जाए तो ये हमारे शरीर […]
Loading...

Breaking News

Loading...