घरेलु उपाए – अब घर पर ही बनाये हेयर कलर और सफ़ेद बालो को बनाये काले

फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

आजकल वो समय नहीं रहा जब 50 की उम्र पार करने के बाद बाल सफेद होने लगते थे। अब तो कई युवाओं में युवावस्था की दहलीज पर कदम रखते ही बालों में हेयर कलर कराने की जरूरत महसूस होने लगती है। और जब बात बालों पर कलर कराने की आती है तो इसके साइडइफेक्ट सभी के मन में संशय पैदा कर देते है। क्यूंकि भले ही इससे बाल काले और खूबसूरत नजर आए, लेकिन इससे होने वाले साइड इफेक्टस को भी नकारा नहीं जा सकता। दरअसल हेयर डाई या हेयर कलर में हैवी केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, जिससे बालों नुक़सान पहुंचता है।

ब कोई नहीं होगा समय से पहले गंजा बालों की समस्या भी होगी दूर
Dr. nuskhe Hair care kit गंजेपन में लाभदायक, नए बाल उगाने में असरदार, बालों का टूटना, झड़ना , रूसी से छुटकारा पाने के लिए घर बैठे Hair Care Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
👇                                             👇

https://rognath.com/80940/609307

 

लेकिन अगर आप अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए बालों पर केमिकल युक्त हेयर डाई नहीं लगाना चाहते हैं, तो आप एक होममेड हेयर डाई आज़मा सकती हैं, जो पूरी तरह से केमिकल मुक्त है। इसे बनाने के लिए आपको जो चीजें चाहिए वो आपके घर में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। जी हां, इसके लिए आपको सिर्फ़ कॉफ़ी, कंडीशनर और पानी की ज़रूरत पड़ेगी। इससे आपके बालों को नैचुरली डार्क ब्राउन कलर भी मिल जाएगा और बालों को किसी तरह का नुक़सान भी नहीं पहुंचेगा। तो आइए जानते है कि कॉफी का हेयर मास्क कैसे तैयार किया जाता है।

शरीर में सोरायसिस, खुजली, त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नोरोगी स्किन केयर किट ऑर्डर करने के लिए 
क्लिक करें

https://waapp.me/wa/fKSLhAha

इस तरह बनाए कॉफी से नेचुरल कलर

सामग्री

2 छोटा चम्मच ऑर्गेनिक कॉफ़ी पाउडर

2 छोटे चम्मच कंडीशनर आधा ग्लास पानी

विधि सबसे पहले एक पैन में पानी डालें और उसे फ़्लेम पर रख दें। फिर इसमें कॉफ़ी पाउडर डालकर कुछ देर के लिए पका लें। पकने के बाद फ़्लेम बंद कर दें और कॉफ़ी को ठंडा होने दें। इसके बाद एक बाउल में अपने बालों की ज़ोरूरत के हिसाब से कंडीशनर लें और उसे उबले हुए कॉफ़ी वाले पानी में डालकर अच्छी तरह से मिला दें। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा लंबे और घने हों, तो उसके हिसाब से कॉफ़ी और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। यानि इस बात का ध्यान रहें कि पूरे बालों में कॉफी का ये पानी अच्छे से लगाया जाए।

डॉ नुस्खे Neem oil के फायदे
बालों का गिराना एवं असमय सफ़ेद होने से रोके
बालो में होनी वाली रूसी से बचाव
बालों को पोषण देकर जड़ो से मजबूत करे
कमज़ोर बालों को मजबूत बनाए
बालों को मुलायम करता हैं
बालों को लंबा व घना बनाता है
सिर की त्वचा का रूखापन दूर करता है
Dr नुस्खे Neem oil ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://www.drdawai.com/product/dr-nuskhe-neem-oil/

लगाने का तरीका इस कॉफ़ी हेयर डाई के इस्तेमाल से पहले बालों को शैम्पू करना ना भूलें। फिर बालों में जो एक्सट्रा पानी हो उसे निचोड़कर निकाल दें और फिर हल्के हाथों से कॉफ़ी हेयर डाई को अपने सिर के सभी हिस्सों और बालों में अच्छी तरह से लगाएं। बल्कि आप इसके लिए किसी चौड़े दांतोंवाली कंघी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जब बालों में ये कॉफी का पानी अच्छे से लग जाए तो बालों का बन बनाकर उसे पिन की मदद से टाइट बांध दें। क़रीब 20 से 30 मिनट बाद जब यह कंडीशनर सूख कर कड़ा हो जाए, तब बालों को ठंडे पानी से धो दें।

कब तक चलेगा ये हेयर कलर केमिकल मुक्त यह हेयर डाई एक सप्ताह या उससे कम समय के लिए ही आपके बालों पर टिकेगी। हालांकि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप सप्ताह में कितनी बार शैम्पू करती हैं। लेकिन ध्यान रहें यह हेयर डाई सिर्फ़ सफ़ेद बालों पर ही लगाएं। और इसे पूरे बालों में लगाने से पहले थोड़ा-सा पैच टेस्ट ज़रूर करें। अगर आपको कॉफ़ी से एलर्जी है तो इस हेयर डाई का इस्तेमाल ना करें।

कॉफी को बालों में लगाने के अन्य फायदे

– हमारे शरीर में पाया जाने वाला फोस्फोडिस्ट्रेस बालों को कमजोर करता है, लेकिन कॉफी इस एंजाइम को बढ़ने से रोकता और बालों तक पोषक तत्व पहुंचता है।

– कॉफी में जो कैफीन मौजूद होता है वो बालों की ग्रोथ बढ़ता है और उन्हें मजबूती प्रदान करता है।

– कॉफी को स्कैल्प पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है।

– यह हमारे बालों के मॉइश्चर को बरकरार रखता है और बेजान बालों में ज़ान लाता है।

– जिनके बाल ड्राई रहते है उनके लिए कॉफी का इस्तेमाल किसी वरदान से कम नहीं है।

नोरोगी केशनाथ कैप्सूल एंटीऑक्सीडेंट का बहुत शानदार सोर्स है. यह सिर में तनाव पैदा करने वाले टॉक्सिन्स को कम कर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.

यह बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाने में मदद करता है. यह बालों को जरूरी पोषक-तत्व देकर उन्हें मजबूत बनाता है.

बालों की सफेदी को रोकने के लिए आप नोरोगी केशनाथ कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते है. यह बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें सफेद होने से बचाता है.

यह बालों में होने वाले डैंड्रफ को दूर करता है. यह बालों की जड़ों को नमी देकर उनके रूखेपन को दूर करता है. इससे डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है.

अब कोई नहीं होगा समय से पहले गंजा बालों की समस्या भी होगी दूर
Dr. nuskhe Hair care kit गंजेपन में लाभदायक, नए बाल उगाने में असरदार, बालों का टूटना, झड़ना , रूसी से छुटकारा पाने के लिए घर बैठे Hair Care Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
👇👇

https://rognath.com/80940/609307

 

शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में

अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें

https://chat.whatsapp.com/ImwCmzYSnukEjfOFe7CGKV

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://t.me/drnuskheayurvedicremedies

शेयर भी करें

ankit1985

Loading...

Next Post

इस वजह से किया था भगवान शिव ने श्री कृष्ण के मित्र सुदामा का वध

Fri Nov 25 , 2022
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link भगवान श्री कृष्ण के मित्र सुदामा अपनी मित्रता के वजह से शास्त्रों में विख्यात हैं। श्री कृष्ण के मन में अपनी अलग ही छवि बनाने वाले सुदामा को दुनिया मित्रता के रूप में याद करती है, लेकिन सुदामा का एक […]
Loading...

Breaking News

Loading...