बादाम का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। सेहतमंद रहने के लिए रात में बादाम को भिगोकर रखने के बाद सुबह सेवन किया जाता है। आप बादाम की जगह भीगी हुई मूंगफली का सेवन भी कर सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए रात में मूंगफली को भिगोकर रख दें और सुबह सेवन करें। स्वस्थ और फिट रहने के लिए रोजाना भीगी हुई मूंगफली का सेवन करना चाहिए। भीगी हुई मूंगफली में काफी मात्रा में पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको भीगी हुई मूंगफली के फायदे बताने जा रहे हैं।
दिल के लिए फायदेमंद
भीगी हुई मूंगफली का सेवन दिल के लिए काफी फायदेमंद होता है। हार्ट के मरीजों को रोजाना भीगी हुई मूंगफली का सेवन करना चाहिए। रोजाना रात में मूंगफली भिगो कर रख दें और सुबह सेवन कर लें।
गैस और एसिडिटी की समस्या दूर होती है
सुबह भीगी हुई मूंगफली का सेवन करने से गैस और एसिडिटी की समस्या दूर होती है। भीगी हुई मूंगफली में पोटेशियम, मैग्नीज, कॉपर, केल्सियम, आयरन और सेलेनियम काफी मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर को सेहतमंद रखने में सहायक होते हैं।
Joint pain relief के सेवन के 15 दिन में ही इसके नतीजे आपको दिखने शुरू हो जायेंगे.
अब आइये आपको बताएं के ऐसा Joint pain relief में क्या डाला है जिस के कारण यह इतना बेहतर नतीजे देगी आपको.
Joint pain relief एक बेहतरीन Composition है जो के किसी भी जोड़ों के दर्द के रोगी को सही करने की क्षमता रखता है.
joint pain relief में शतावरी, अश्वगंधा, सोंठ, मिश्री, चोपचीनी, दालचीनी, लोंग, पेपरमिंट, इत्यादि,.नायाब औषधियों का Extract इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी गुणवत्ता को कई गुना बढाता है
अब आपको इसके होने वाले लाभ के बारे में बताते है –
जोड़ों के दर्द में
घुटनों में ग्रीस का ख़त्म होना
कमर दर्द में
कंधे का दर्द में
सर्वाइकल spondylitis में
स्लिप डिस्क में
गर्दन का दर्द में
साइटिका का दर्द में
जो व्यक्ति हर प्रकार की दवाओं का सेवन करके थक चूका हो ,निराश हो चूका हो ,उसे लगे की अब उसके दर्द में आराम नही मिलेगा उनके लिए ये दवा किसी वरदान से कम नहीं है.
इस दवा का उपयोग हजारों मरीजों ने किया उन्हें मात्र 10से15 दिनों में ही अपने दर्द में लाभ होने लगा ,.यह चूर्ण और ऑइल दोनों मे आता है, चूर्ण जहाँ दो टाइम लेना है वहीँ पर ऑइल दिन में 1 बार लगाना है,
नतीजों के लिए आपको ज्यादा नहीं मात्र 10 से 15 दिन इंतज़ार करना है, और कई बार तो ये दुसरे या तीसरे दिन ही शानदार नतीजे दिखा देता है.
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका
जोड़ों का दर्द दूर होता है
जोड़ों की समस्या को दूर करने के लिए रोजाना सुबह भीगी हुई मूंगफली का सेवन करना चाहिए। भीगी हुई मूंगफली का सेवन करने से जोड़ों का दर्द दूर हो सकता है।
ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
कमर दर्द की समस्या दूर होती है
कमर दर्द की समस्या को दूर करने के लिए रोजाना सुबह भीगी हुई मूंगफली का सेवन करना चाहिए। भीगी हुई मूंगफली का सेवन करने से कमर दर्द की समस्या दूर हो सकती है।
कितने ही रोगी जिनके कंधे में दर्द ,जॉइंट में दर्द ,माशपेशियो में दर्द ,सायटिका का दर्द ,आदि सभी दर्द में अंग्रेजी दवाईयों का सेवन
करके वो थक चुके थे .और जब उन्होंने joint pain relief दवा का सेवन किया उन्हे आश्चर्यजनक लाभ होने लगा .
याददाशत बढ़ती है
भीगी हुई मूंगफली का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। रोजाना सुबह भीगी हुई मूंगफली का सेवन करने से याददाशत बढ़ती है। याददाशत को तेज करने के लिए रोजाना भीगी हुई मूंगफली का सेवन करें।
कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने में सहायक
भीगी हुई मूंगफली में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने में सहायक होते हैं। रोजाना भीगी हुई मूंगफली का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।
डॉ. नुस्खे वेह ऑन वेट गेनर ” से आप पा सकते हैं बेहतरीन परिणाम |
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer) घर? बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/F2dqjZYu
स्किन के लिए फायदेमंद
भीगी हुई मूंगफली का सेवन स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। हेल्दी त्वचा के लिए रोजाना सुबह भीगी हुई मूंगफली का सेवन करें।
खून की कमी को दूर करें
भीगी हुई मूंगफली का सेवन करने से शरीर में खून की कमी को भी दूर किया जा सकता है। एनीमिया के मरीजों को रोजाना भीगी हुई मूंगफली का सेवन करना चाहिए।
नशा मुक्त भारत
G1 Drop
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-g1-drop-30-ml-21652975906-MY19IU31
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Glucowin Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें