घरेलू टिप्स से आप बिना दवा लिए सिर दर्द से पा सकते है छुटकारा

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जब आप कोई जरूरी काम कर रहे होते हैं तभी अचानक से आपके सिर में तेज दर्द शुरू हो जाता है? सिर दर्द की कई वजहें हो सकती हैं. कई बार बहुत अधिक दवाइयों के सेवन से भी सिर दर्द की शिकायत हो जाती है.

आज के समय में लोग हर छोटी-बड़ी बीमारी के लिए झट से दवा खा लेते हैं. बात-बात पर दवा खाने के और भी कई नुकसान हो सकते हैं और सिर दर्द उन्हीं में से एक है.

इसके साथ ही हर बार सिर दर्द होने पर दवा लेना ठीक भी नही है. कई ऐसे घरेलू उपाय है जिन्हें आजमाकर आप सिर दर्द की छुट्टी कर सकते हैं. ये हैं वो  घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप बिना दवा लिए सिर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.

1. अदरक – अदरक रक्त वाहिकाओं में आ जाने वाली सूजन को कम करने में मददगार है. अगर आपको सिर दर्द की शिकायत रहती है तो आपके लिए अदरक का सेवन करना बहुत फायदेमंद रहेगा. अदरक के रस और नींबू के रस को समान मात्रा में लेकर मिला लें. आप चाहें तो अदरक के सत्व वाली कैंडी भी खा सकते हैं. इसके अलावा अदरक को पानी में उबालकर पीना भी फायदेमंद होता है.

2. दालचीनी – सिर दर्द दूर करने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल करना भी बहुत कारगर है. दालचीनी को पीसकर पाउडर बना लीजिए और इस पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को सिर पर लगाकर 30 मिनट के लिए लेट जाइए. थोड़ी देर बाद इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए.

3. लौंग – सिर दर्द दूर करने का ये एक और उपाय है. लौंग में दर्द सोख लेने के गुण पाए जाते हैं. कुछ लौंग लेकर उसे तोड़ लीजिए. इन लौंग को एक साफ कपड़े में बांधकर सूंघते रहिए. कुछ देर तक लौंग को सूंघते रहने से सिर दर्द दूर हो जाएगा.

4. चमेली के फूल की चाय – चमेली के फूल से भी सिर दर्द की शिकायत दूर हो जाती है. ऐसे में अगर आपको अगली बार सिर दर्द हो तो एक कप चमेली के फूल वाली चाय पी लीजिए. आप चाहें तो स्वाद के लिए इसमें शहद की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं.

ankit1985

Loading...

Next Post

आयुर्वेदिक टिप्स - वजन बढ़ाने के लिए आप भी अपना सकते हैं ये बेहद आसान उपाय

Fri Sep 4 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet कई लोगों को शादी से पहले इस समस्या से परेशान देखा जाता है तो ऐसे में क्या खाएं, कौन-सी एक्सरसाइज अपनाएं जिससे दुबलेपन से छुटकारा मिल सके. आइए जानें इस समस्या को दूर करने के टिप्स… – दिन की शुरुआत हल्के-फुल्के […]
Loading...

Breaking News

Loading...