आयुर्वेद में कई ऐसे औषधि है जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इन्हीं औषधि में से एक है हलीम। हलीम के बीज पौष्टिकत गुणों से भरपूर हैं। इसे गार्डन क्रेस, चनसूर या चमसूर भी कहते हैं। हलीम की तासीर गर्म मानी जाती है, अधिकतर सर्दियों में इसका सेवन करना बेहतर होता है। आज हम आपको हलीम के बीजों के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं इस बारे में-
हलीम के बीज वजन को कम करने का बेहद असरदार तरीका है। हलीम के बीजों में कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई के अलावा प्रोटीन व फाइबर जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं। यदि आप अपनी डाइट में हलीम के बीजों का सेवन करना शुरू करते हैं, तो इससे आप लम्बे समय तक तृप्त महसूस करेंगें। इसमें मौजूद फाइबर आपको वजन कम करने या वजन को कंट्रोल रखने में सहायक होता है।
अनियमित पीरियड्स की समस्या से छुटकारा
हलीम के बीजों में ऐसे पोषक तत्व पाये जाते हैं, जो आपकी अनियमित पीरियड्स की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। हलीम के बीज में फाइटाकेमिकल्स होता है। यह एस्ट्रोजन की तरह काम करते हैं। जिसकी मदद से अनियमित पीरियड्स और दर्द की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।
वजन करें कम
स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी हलीम के बीज बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इतना ही नहीं, प्रेग्नेंसी के बाद अगर आपका वजन बढ़ गया है तो आपको वजन कम करने में भी हलीम के बीज मदद करते हैं।
बवासीर में दे आराम – हलीम के आपके स्वास्थ्य के लिए कई फायदे हैं। इसकी पत्तियों, बीज व जड़ों का इस्तेमाल दवा बनाने के लिए किया जाता है। यदि आपको अस्थमा की समस्या है, तो आप इसके बीजों का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा बवासीर में इसकी पत्तियों का सेवन करना चाहिए।
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है । घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
Dr Nuskhe Horse Power Kit से एक महीने तक दूध के साथ सेवन करने से लिंग पत्थर की तरह मजबूत बनाता हे घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे https://cutt.ly/Qn5tpxv