फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
बालों का झड़ना काफी आम है। मगर जब यह ज्यादा झड़ने लगे तो परेशानी हो सकती है। हेयर फॉल या बालों से जुड़ी हर समस्या के लिए आप आयुर्वेद के नुस्खे आजमा सकते हैं।
बालों के झड़ने से न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी परेशान रहते हैं। खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डायट और बालों की ठीक से केयर न करने की वजह से यह सभी दिक्कतें पैदा होती हैं। लेकिन आयुर्वेद में बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए अनेक समाधान है, जो आपको मेहंगे से मेहंगे प्रोडक्ट लगाकर भी नहीं मिलेगा।
आयुर्वेद में ऐसी कई जड़ी-बूटियां हैं, जो बेहद सस्ती हैं और बालों पर जादुई असर दिखाती हैं। आप इन्हें अपने बालों पर कई तरीके से उपयोग कर सकते हैं। अगर इन दिनों आप हेयर फॉल से परेशान हैं, तो इन तीन चीजों का जरूर इस्तेमाल करें।
1. आंवला, रीठा और शिकाकाई – आयुर्वेद के अनुसार बालों की हर समस्या का समाधाान आंवला, रीठा और शिकाकाई में छुपा हुआ है। इन तीनों को मिलाकर इस्तेमाल करने से बाल झड़ने की समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है। आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो बालों के नुकसान को नियंत्रित करने में मदद करता है। रीठा में आयरन पाया जाता है, जो बालों की कोशिकाओं के विकास को बढ़ावा देता है। शिकाकाई इन दोनों सामग्रियों की अच्छी तरह से बालों में समाने में मदद करता है।
https://rognath.com/80940/609307
2. एलोवेरा – स्किन हो या फिर बाल, एलोवेरा हर परेशानी को दूर करने में मदद करता है। आप एलोवेरा जेल को अपने बालों में भी लगा सकती हैं। यह आपकी स्कैल्प को नरिश करेगा और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देगा। ताजे एलोवेरा जेल को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह से लगाएं। यह आपको मुलायम, चमकदार और घने बाल प्राप्त करने में मदद करेगा।
3. भृंगराज – आयुर्वेद की सलाह है कि भृंगराज बालों के विकास को बढ़ावा देने, उन्हें मजबूत बनाने और डैड्रफ को रोकने में मदद कर सकता है। बालों की बेहतर सेहत के लिए आप भृंगराज तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विटामिन ई भी होता है, जो बालों के विकास के लिए सबसे अच्छे विटामिनों में से एक है।
आजकल की बदलती लाइफस्टाइल के कारण बालों पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. इस कारण यह रूखे बेजान होकर टूटने लगते हैं. बालों के झड़ने की इस समस्या को रोकने के लिए लोग कई तरह के मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, फिर भी उन्हें राहत नहीं मिलती है. ऐसे में आप नोरोगी केशनाथ कैप्सूल का इस्तेमाल कर झड़ते बालों से मुक्ति पा सकते हैं. इसमें हाइड्रेटिंग गुण पाया जाता है जो बालों को टूटने से रोकता है. यह नोरोगी केशनाथ कैप्सूल बालों पर बहुत असरदार होता है. तो चलिए इस नोरोगी केशनाथ कैप्सूल का इस्तेमाल करने के तरीके और फायदों के बारे में जानते हैं
झड़ते बालों से निजात पाने के लिए आप Norogi Keshnath Capsule का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आप इसे डॉ नुस्खे केश आरोग्य तेल में मिलाकर बालों की जड़ों की मालिश करें. रात भर इसे लगा छोड़ दें और सुबह उठकर शैंपू कर लें. एक महीने में ही आपको टूटते बालों से मुक्ति मिल जाएगी.
https://rognath.com/80940/609307
आप चाहें तो इस नोरोगी केशनाथ कैप्सूल को रोज़ खाने के बाद एक कैप्सूल ले . इससे बालों में सफेदी की समस्या दूर हो जाएंगी.
स्वस्थ मन और भावनाएं
इष्टतम पोषण
बालों में तेल लगाना और धोना
सिर की मालिश
हर्बल उपचार
नोरोगी केशनाथ कैप्सूल एंटीऑक्सीडेंट का बहुत शानदार सोर्स है. यह सिर में तनाव पैदा करने वाले टॉक्सिन्स को कम कर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
यह बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाने में मदद करता है. यह बालों को जरूरी पोषक-तत्व देकर उन्हें मजबूत बनाता है.
बालों की सफेदी को रोकने के लिए आप नोरोगी केशनाथ कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते है. यह बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें सफेद होने से बचाता है.
यह बालों में होने वाले डैंड्रफ को दूर करता है. यह बालों की जड़ों को नमी देकर उनके रूखेपन को दूर करता है. इससे डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है.
https://rognath.com/80940/609307
यह बालों को चमकदार बनाने में मदद करता है. यह बालो को गहराई से डॉ नुस्खे केश आरोग्य तेल से मसाज कर उन्हें चमकदार बनाता है.
शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें