नारियल तेल बालों को पोषण देता है और जब इसे नींबू के जूस के साथ मिलाया जाता है तो यह डैंड्रफ का रामबाण इलाज सिद्ध हो सकता है। यह एक ऐसा घरेलू नुस्खा है, जो दादी- नानी के समय से चला आ रहा है। इससे बालों की कंडीशनिंगहै। भी होती है। आप चाहें तो नारियल तेल की जगह ओलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह भी बालों पर कमाल तरीके से काम करता है और आपके बालों को भरपूर पोषण प्रदान करने के साथ ही रुसी को भी जड़ से खत्म करता है।
उपयोग का तरीका
सबसे पहले 2 चम्मच नारियल तेल/ ओलिव ऑयल लें और इसे 2 चम्मच नींबू के जूस के साथ मिला लें। अब हौले- हौले हल्के हाथ से इसे अपने बाल और स्कल्प पर मालिश करें। मालिश करने के बाद लगभग 20 मिनट तक लगे रहने दें और फिर शैम्पू से बाल धो लें। इसका नियमित इस्तेमाल आपके बालों से रुसी को फटाफट भगायेगा और आपके बालों को चमक के साथ ही इसे वॉल्यूम भी देता है। आप चाहें तो शैम्पू के बाद नींबू के जूस को यूं ही बालों पर लगा सकती हैं और तौलिए से बाल सूखा लें, यह बेजान बालों के लिए बहुत बढ़िया थेरेपी है।
2. बालों के लिए दही – बालों में दही लगाने से रुसी भी खत्म होती है और यह बालों को हाइड्रेशन भी देता है। बालों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और बालों को मुलायम एवं चमकदार भी बनाता है।
उपयोग का तरीका – अपने बालों के साथ स्कल्प पर थोड़ी दही लगाएं। ध्यान दें कि दही बराबर मात्रा में पूरे बालों और स्कल्प पर सही तरीके से लगे। इसे करीब 1 घंटे के लिए लगे रहने और सूखने दें। इसके बाद शैम्पू से धो लें। यह बालों को हाइड्रेशन प्रदान करता है। बालों के विकास के लिए दही में अंडा और मेयोनीज़ मिलाकार लगाएं। और यदि आपको मुलायम एवं चमकदार बाल चाहिए तो दही के साथ शहद बराबर मात्रा में मिलाएं और बालों पर लगाएं। रुखे बालों के लिए यह रामबाण इलाज है।
3. कमल के फूल का कंडीशनर – हम में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि कमल का फूल कमाल का है। यह बालों के लिए बेहतरीन कंडीशनर है, जो बालों को पोषण प्रदान करने के साथ ही इसे मुलायम भी रखता है।
उपयोग का तरीका – कमल के फूल घर ले आएं और इसकी पंखुड़ियों को तोड़ लें। इसे मिक्सर में पीस लें और इस मिश्रण को बालों पर लगाएं। कुछ देर बालों पर इस मिश्रण को लगे रहने दें और फिर सादे पानी से बाल धो लें। यह एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जो आपके बालों पर जादुई असर करती है और आपके बालों को स्वस्थ रखती है।
4. स्कल्प को एक्सफोलिएट करें – आपने अब तक स्किन एक्सफोलिएटर के बारे में ही सुना होगा लेकिन बाजार में हेयर एक्सफोलिएटर भी उपलब्ध है, जिसके इस्तेमाल से बालों की डेड स्किन आसानी से निकल जाती है और आपके बाल स्वस्थ हो जाते हैं। इससे डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है और बालों के साथ स्कल्प भी हेल्दी रहता है।
5. नीलगिरी का तेल – नीलगिरी का तेल न सिर्फ़ स्किन के लिए बल्कि बालों के लिए भी बहुत अच्छा है। इसमें एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं जो किसी भी तरह के संक्रमण को दूर करके बालों को चमक प्रदान करते हैं। यही नहीं, यदि आपके बाल झड़ते हैं तो भी नीलगिरी का तेल उसे कम करने और धीरे-धीरे उसे खत्म करने में आपकी मदद करेगा।
उपयोग का तरीका – चूंकि एसेंशियल ऑयल गाढ़े होते हैं, तो इसलिए आपको नीलगिरी तेल में कोई और तेल मिलाकर ही अपने बालों पर लगाना चाहिए। आप अपने बालों में चमक लाने और झड़ने से बचाने के लिए नीलगिरी तेल को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर अपने बालों पर लगाएं। यह स्कल्प के रोमछिद्रों (पोर्स) को खोलता है और जड़ों को पोषण प्रदान करता है। बाल घने भी होते हैं।
6. डैंड्रफ के लिए नीम का तेल – डैंड्रफ का इलाज चाहिए तो नीम इसके लिए 100 फीसद सही तौर पर काम करता है। आप चाहें तो नीम के तेल से सिर पर मालिश कर सकते हैं, यह बालों और स्कल्प पर जमे डैंड्रफ को दूर भगाकर उसका खात्मा करता है। इसकी कुछ बूंदें ही कमाल कर जाती हैं।
उपयोग का तरीका – आप चाहें तो इसे सीधे भी अपने बालों और स्कल्प पर लगा सकती हैं। शैम्पू करने से कुछ घंटे पहले इसे बालों पर लगाएं और फिर धो लें। यह आपके स्कल्प से खुजली का भी खात्मा करेगा।
बालों की देखभाल के लिए क्या खाना चाहिए – बालों की देखभाल के लिए हम तमाम तरह के प्रोडक्ट्स आजमाते हैं, घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं लेकिन क्या आपने कभी अपनी डाइट के बारे में सोचा है? यह सोचा है कि हमारे खाने- पीने का असर हमारे बालों पर भी पड़ता है? यदि आपका जवाब ना है तो यह जान लीजिए कि हमारा खान- पान भी हमारे बालों पर असर करता है। यदि आपका जवाब हां है लेकिन फिर भी आप अपने बालों को ध्यान में रखते हुए सही डाइट नहीं लेते हैं तो आज से ही लेना शुरू कर दीजिए।
1. तैलीय बालों के लिए – तैलीय बाल वाले अपने बालों को ठीक करने के लिए या तो बार- बार अपने बालों में शैम्पू करते हैं या फिर अपने बालों को चोटी में छिपाते हैं। जबकि सच तो यह है कि कुछ खास चीजों को अपनी डाइट में शामिल करके आप तैलीय बालों से काफ़ी हद तक छुटकारा पा सकती हैं।
विटामिन बी और ई : विटामिन बी और ई हमारे बालों के लिए बेहद ज़रूरी है। ये न सिर्फ़ हमारे बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाते हैं बल्कि निकलने वाले अतिरिक्त तेल को नियमित भी करते है। इससे आपके बाल बेहतर दिखने लगते हैं। हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, सूरजमुखी के बीज, मेवे आदि में विटामिन बी और ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यदि आप नॉन- वेजेटेरियन हैं तो फिश और चिकन भी खा सकते हैं।
ज़िंक : इसके साथ ही हमारे शरीर को ज़िंक भी चाहिए होता है। यदि आप ज़िंक युक्त भोजन को अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो यह आपके शरीर के अतिरिक्त तेल से लड़ता है। ओट्स, शेलफिश और अण्डों में ज़िंक होता है जिनका सेवन आप आसानी से कर सकते हैं।
फैट्स : तैलीय बाल होने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप फैट्स खाना ही छोड़ दें। हमारे शरीर के लिए फैट्स भी उतने ही ज़रूरी हैं जितने अन्य। हां, आप सैच्युरेटेड और ट्रांस फाइट को रेग्युलेट ज़रूर कर सकते हैं। मार्जरीन, बटर और एनिमल फैट्स ट्रांस फैट्स होते हैं जो कमरे के तापमान पर जमा हो जाते हैं, इन्हें इस तरह से पहचाना जा सकता है। इनकी जगह पर आप “गुड” फैट्स जैसे मेवे, वेजीटेबल ऑयल और कुछ तरह की फिश खा सकते हैं।
2. रुखे बालों के लिए – आयरन : हेयर फ़ॉलिकल्स के विकास को बढ़ावा देता है आयरन। इसलिए यदि आपके बाल बाल रुखे हैं तो जाहिर सी बात है कि टूटते भी होंगे। ऐसे में, आयरन आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है। पालक, खजूर, करी पत्ता और अनार में आयरन की मात्रा पाई जाती है, इन्हें अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।
विटामिन डी : हाल के शोध बताते हैं कि विटामिन डी बालों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मशरूम में यह प्राकृतिक तौर पर मौजूद होता है। इसके अलावा, आप दूध, सोय दूध और दही का सेवन करके विटामिन डी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। वरना केमिस्ट शॉप पर विटामिन डी के सप्लीमेंट्स आते हैं, जिन्हें आप ले सकते हैं।
ओमेगा 3 : यदि आपको अपने रुखे बालों को मुलायम बनाना है तो आज से ही ओमेगा 3 लेना शुरू कर दीजिए। फैटी फिश जैसे सालमन, मैकेरल और सार्डिन में ओमेगा 3 प्रचुर मात्रा में होता है। इसके अलावा, हरी पत्तेदार सब्जियों, चिया, अखरोट भी ओमेगा 3 के बेहतरीन स्रोत हैं।
बायोटिन : बायोटिन को आम भाषा में विटामिन बी 8 भी कहा जाता है। बालों और नाखूनों की मजबूती के लिए इसके सेवन की सलाह दी जाती है। बायोटिन की कमी से बालों का झाड़ना शुरू हो जाता है। अंडे, दूध, सोय, हेज़लनट्स, मशरूम जैसे में बायोटिन होता है, इसलिए इनका सेवन ज़रूरी है।
बालों की देखभाल के लिए कुछ अन्य टिप्स भी हैं, जिनकी मदद से आप अपने बालों को स्वस्थ, चमकदार, मजबूत और रुसी रहित रख सकते हैं।
1. तेल मालिश – तेल मालिश एक ऐसी जादुई चीज है, जिसे करना आसान है। यह बालों और स्कल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है और बाल मजबूत बनते हैं। आप चाहें तो नारियल तेल, सरसों तेल, जैतून, बादाम या अरंडी के तेल से बालों और स्कल्प पर मालिश कर सकते हैं।
2. हेयर सीरम – हेयर सीरम आपके बेजान रुखे बालों में जान डालता है और बाल चमक उठते हैं। उलझे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और बालों का टूटना कम होता है। यह बाहरी प्रदूषण से भी हमारे बालों को सुरक्षित रखता है।
3. प्रदूषण से बचाव – प्रदूषण बालों के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है, इसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं, रुखे बेजान हो जाते हैं और इनकी चमक भी गायब हो जाती है। स्कल्प में संक्रमण, खुजली, रुसी की वजह भी हो सकते हैं।
4. ट्रिमिंग है ज़रूरी – नियमित तौर पर बालों की ट्रिमिंग ज़रूरी है, इससे दोमुंहे बाल ठीक होते हैं और बालों का टूटना भी कम होता है।
5. गर्म पानी से बचें – गर्म पानी बालों के जड़ों को कमजोर करता है और उन्हें टूटने के लिए उकसाता है। बालों की नमी भी खो जाती है और बाल बेजान हो जाते हैं। इसलिए बाल हमेशा सामान्य पानी या हल्केगुन्गुने पानी से ही धोना सही रहता है।
6. रोज न धोएं बाल – कई लोगों की सोच रहती है कि रोजाना बाल धोने से बाल सही रहते हैं जबकि सच तो यह है रोजाना बाल धोने से बालों का प्राकृतिक तेल कम होता जाता है और बालों की नमी खो जाती है। बाल बेजान हो जाते हैं और चमक गायब हो जाती है। इसलिए हफ़्ते में दो बार से ज्यादा बाल धोने से बचें।
7. सिर को ढकें – घर से बाहर निकलते ही आपके बालों को सूरज की तेज किरणों, प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। यह आपके बालों पर विपरीत असर डालता है, इसलिए घर से बाहर निकलते समय अपने बालों को किसी सूती कपड़े या कैप से ढक लिया करें।
8. बालों पर न करें प्रयोग – आपके बाल बेहद नाजुक हैं, इन पर तरह- तरह के प्रयोग करने से बचें। इन दिनों बाजार में कई केमिकल युक्त प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल बालों की कोमलता पर विपरीत प्रभाव डालकर उन्हें कमजोर कर सकता है। इनके प्रयोग से बचें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. बालों की सही देखभाल क्यों ज़रूरी है?
हम सबके लिए हमारे बाल हमारी अनोखी और अलग पर्सनालिटी का हिस्सा हैं। जब हमारे बाल खूबसूरत दिखते हैं तो हमार आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है। हम अच्छा महसूस करते हैं। अन्य लोग भी जब हमसे पहली बार मिलते हैं तो उनका ध्यान सबसे पहले हमारे चेहरे और बालों पर ही जाता है तो इस लिहाज से यह कहा जा सकता है फर्स्ट इम्प्रेशन में महत्वपूर्ण भूमिका हमारे बाल निभाते हैं।
2. बालों के लिए कौन सा फल सबसे अच्छा है?
कई फल हमारे बालों के लिए अच्छे हैं। इनमें से कुछ हैं – संतरा (बाल झड़ने को करता है कम), अमरुद (बालों को टूटने बचाता है), पीच (स्कल्प को हेल्दी रखता है), केला (बालों को मजबूत करे), सेब (बालों को घना करने में मददगार), एवोकैडो (बालों को दे पोषण), अनार (बालों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका), कीवी (समय से पहले बालों को सफ़ेद होने से बचाता है)।
3. कौन सा तेल बालों के लिए सबसे अच्छा है?
नारियल, अरंडी, सरसों, बादाम, ऑलिव, जोजोबा, ग्रेपसीड, लैवेंडर, लेमनग्रास, सेसेम, टी ट्री, कैस्टर, रोज़मेरी जैसे तेल बालों को पोषण प्रदान करने के साथ ही इन्हें झड़ने से बचाते हैं और स्वस्थ भी रखते हैं।
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Whats_app ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://chat.whatsapp.com/BwqHF4prZOFJLAkjgWKCsc
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें