फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
Hair Care Tips: प्रदूषण, तनाव, हार्मोन असंतुलन, गलत खानपान और खराब दिनचर्या की वजह से बालों की समस्या होती है। यह एक आनुवांशिकी बीमारी है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है। इसमें बाल असमय पकने और गिरने लगते हैं। लंबे समय तक बाल झड़ने से गंजेपन की समस्या भी पैदा हो जाती है। इसके लिए अपनी दिनचर्या में सुधार करें, संतुलित आहार लें, रोजाना एक्सरसाइज और योग करें, पर्याप्त नींद लें, तनाव से दूरी बनाएं। इसके अलावा, जाने अनजाने में आप कई ऐसी गलतियां करते हैं, जिनसे हेयर फॉल की समस्या होती है। इन गलतियों को भूलकर भी न दोहराएं।
भीगे बालों को कंघी न करें। इससे बालों के टूटने का खतरा अधिक रहता है। साथ ही बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं। इसके लिए सबसे पहले भीगे बालों को तौलिए की मदद से सुखाएं। इसके बाद ही कंघी करें। तब तक आप बालों में उंगली फेर सकते हैं। जब बाल सुख जाए, तो कंघी कर सकते हैं।
https://rognath.com/80940/609307
आजकल फैशन का ट्रेंड है। लोग खूबसूरत दिखने के लिए सभी हथकंडे अपनाते हैं। अगर आप भी खूबसूरत दिखने के लिए बालों पर हिट ब्रश का यूज करते हैं। शुरुआत के दिनों में आप स्टाइलिश लुक पा सकते हैं, लेकिन इस टूल के यूज करने से आपके बाल कमजोर हो जाते हैं। आसान शब्दों में कहें तो हिट ब्रश बालों के लिए हानिकारक होता है। हीट ब्रश का इस्तेमाल करने से बचें।
लंबे समय तक बालों को बांधकर न रखें। इससे आराम मिलता है, लेकिन बालों के लिए यह सही नहीं है। लंबें समय तक बालों को बांधकर रखने से जड़ों से बाल कमजोर होने लगते हैं। लंबे समय के बाद हेयर फॉल की समस्या होती है। इसके लिए नियमित अंतराल पर बालों को जरूर खोलें और फिर बांधें।
बालों को बार-बार शैंपू से बिल्कुल न धोएं। शैंपू करने से बालों में शाइनिंग आती है, लेकिन बाल कमजोर होने लगते हैं।
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Bheem Churan*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://vepaar.com/dr-nuskhe-pmo82/products/dr-nuskhe-bheem-churna-200gm
*बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार – डॉ नुस्खे piles cure kit*
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
https://chat.whatsapp.com/ImwCmzYSnukEjfOFe7CGKV
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें