https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
हींग के इस्तेमाल से शरीर की कई परेशानी दूर हो सकती है। यह पाचन को दुरुस्त रखने के साथ-साथ पेट को ठंडा रखने में भी आपकी मदद कर सकता है। इसके अलावा हींग के कई अन्य स्वास्थ्य लाभ हैं।
- नाभि पर हींग लगाने से गैस की परेशानी होगी दूर
- नाभि पर हींग लगाने से पेट दर्द से मिल सकता है आराम
- नाभि पर हींग लगाने से पेट को मिलती है ठंडक
किचन में रखी हींग की छोटी सी डिबिया आपके खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ शरीर की परेशानियों को दूर करने में भी प्रभावी होती हैं। पेट में ऐंठन हो या फिर कब्ज की परेशानी, हींग में पेट से जुड़ी हर समस्या का मर्ज छुपा होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हींग का इस्तेमाल आप नाभि पर भी कर सकते हैं।
हम में से कई लोग अपनी नाभि में तरह-तरह के तेल डालते हैं, लेकिन आपको बता दें कि तेल के अलावा हींग का भी आप नाभि पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पित्त दोष को दूर करने के साथ-साथ डाइजेशन को भी सुधारने में आपकी मदद कर सकता है। इसके अलावा नाभि पर हींग लगाने के कई अन्य फायदे हो सकते हैं।
नाभि पर हींग लगाने के फायदे – पेट दर्द से आराम – हींग में पेट से जुड़ी कई समस्याओं का हल होता है। अगर आप नाभि पर भी हींग लगाते हैं, तो इससे पेट में हो रही तेज दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए सरसों के तेल को गर्म करें। अब इसमें थोड़ी सी हींग डालकर इसे मिलाएं। अब इस तेल को नाभि में डालकर अच्छे से मालिश करें। इससे पेट दर्द से कुछ ही समय में छुटकारा मिल सकता है।
गैस की परेशानी से राहत – गैस की परेशानी से राहत पाने के लिए भी आप हींग को अपनी नाभि में लगा सकते हैं। खासतौर पर अगर आपको बार-बार डकार आ रही है, तो इस स्थिति में हींग का पेस्ट बनाकर कॉटन बॉल की मदद से इसे अपनी नाभि के अंदर डालें। इससे डकार, गैस और बदहजमी से छुटकारा मिल सकता है।
पेट रखे ठंडा – नाभि पर हींग लगाने से पेट को ठंडक मिलती है। इसके लिए ऑलिव ऑयल तेल को हींग में मिक्स कर लें। अब इसे अपनी नाभि के अंदर डालें। कुछ समय तक आप लेटे रहें। सप्ताह में दो बार इस तरह नाभि में हींग लगाने से पेट को ठंडक मिल सकती है।
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Whats_app ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://chat.whatsapp.com/BwqHF4prZOFJLAkjgWKCsc
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें