स्मोकिंग छोड़ने के लिए आज से अपनाये ये उपाए

स्मोकिंग (Smoking) से शरीर को एक नहीं बल्कि कई तरह की बीमारी (Disease) होने का खतरा (Risk) बना रहता है. ये जानते हुए भी लोग स्मोकिंग करते रहते हैं.इनमें ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो खतरे के बारे में पता होने के बावजूद स्मोकिंग करना नहीं छोड़ते हैं. लेकिन ऐसे लोग भी कम नहीं हैं जो स्मोकिंग छोड़ना तो चाहते हैं लेकिन उनसे ये आदत छूट नहीं पाती है. इस स्मोकिंग की आदत को छुड़ाने के लिए आप यहां बताये टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और खुद को स्मोकिंग छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.

प्लान बनायें और इच्छाशक्ति मजबूत करें

वैसे तो स्मोकिंग की लत ऐसी होती है जो प्लान बनाकर छोड़ना आसान नहीं होता लेकिन अगर आपकी इच्छाशक्ति मजबूत है तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. स्मोकिंग छोड़ने के लिए आप अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत करें और प्लान बना लें. जिस दिन आप इसे छोड़ना चाहें उस दिन शुरुआत तो ज़रूर करें और स्मोकिंग न करें.

नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि G1 Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें 
कई लोग ऐसे होते हैं जो स्मोकिंग छोड़ना तो चाहते हैं लेकिन उनसे ये आदत छूट नहीं पाती है. आप कुछ इस तरह खुद को स्मोकिंग छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.
स्मोकिंग  से शरीर को एक नहीं बल्कि कई तरह की बीमारी (Disease) होने का खतरा (Risk) बना रहता है. ये जानते हुए भी लोग स्मोकिंग करते रहते हैं.इनमें ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो खतरे के बारे में पता होने के बावजूद स्मोकिंग करना नहीं छोड़ते हैं. लेकिन ऐसे लोग भी कम नहीं हैं जो स्मोकिंग छोड़ना तो चाहते हैं लेकिन उनसे ये आदत छूट नहीं पाती है. इस स्मोकिंग की आदत को छुड़ाने के लिए आप यहां बताये टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और खुद को स्मोकिंग छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.
डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433

वैसे तो स्मोकिंग की लत ऐसी होती है जो प्लान बनाकर छोड़ना आसान नहीं होता लेकिन अगर आपकी इच्छाशक्ति मजबूत है तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. स्मोकिंग छोड़ने के लिए आप अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत करें और प्लान बना लें. जिस दिन आप इसे छोड़ना चाहें उस दिन शुरुआत तो ज़रूर करें और स्मोकिंग न करें.

खुद को बिजी रखें 

खुद को किसी न किसी चीज में बिजी रखें. जब स्मोकिंग की तलब लगे तब खुद को किसी न किसी काम को करने में व्यस्त करके दिमाग को भटकाने  की कोशिश करें. खिंचाव वाली फिज़िकल एक्सरसाइज करें ये मस्तिष्क को एंटी क्रेविंग रसायनों के निर्माण में मदद कर सकती है. इसके साथ ही निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी की मदद भी लें.

डॉ नुस्खे यष्टिमधु को घर बैठे अभी पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

मुँह में कुछ रखना भी ज़रूरी

स्मोकिंग की लत छोड़ने के लिए मुँह को बिजी रखना भी बेहद ज़रूरी है. इसके लिए आप च्युइंगम, टॉफ़ी, कैंडी, सौंफ, लौंग जैसी उन चीजों को मुँह में रखे रहने जो आपको पसंद हों. इससे आप को स्मोकिंग की तलब महसूस नहीं होगी.

लिक्विड चीजों की लें मदद

अपनी रुटीन डाइट में लिक्विड चीजों को शामिल करें. ये होठों और मुँह के सूखेपन को दूर करने में आपकी मदद करेगी. सुबह उठते ही गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ कर पीने की आदत डालें. अगर चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं. इसके साथ ही शर्बत, नारियल पानी जैसी चीजों को समय-समय पर लेते रहें. पानी भी खूब पियें.

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप भी जॉइन करने के लिए click करें

खान-पान पर ध्यान दें

कई बार कुछ विशेष चीजों को खाने के बाद स्मोकिंग की तलब लगती है जैसे कि नॉनवेज या स्पेशल डिश. आप उन चीजों की लिस्ट बनायें जिनको खाने के बाद आप स्मोकिंग करना पसंद करते हैं और उन चीजों को अपने डाइट चार्ट से हटा दें. उनकी जगह आप रसीले  फल, पनीर, हरी सब्ज़ियों को डाइट में शामिल करें. साथ ही फिज़ी पेय, शराब, कोला, चाय और कॉफी से दूरी बना लें क्योंकि ये स्मोकिंग की तलब को बढ़ाते हैं.

स्मोकिंग करने वालों से दूरी बनाएं

आपके कई साथी-संगी ऐसे होंगे जो स्मोकिंग करना पसंद करते होंगे और उनके साथ आप हमेशा काफी वक्त बिताते होंगे. ऐसे लोगों से दूरी बनाते हुए उनके साथ समय बिताने से बचें. साथ ही ऐसे लोगों के साथ टाइम स्पेंड करें जो स्मोकिंग न करते हों. साथ ही आपको स्मोकिंग न करने के लिए प्रेरित करें.

ankit1985

Loading...

Next Post

बुरी आदतें बढ़ाती हैं मोटापा, क्या आप भी हैं इन बुरी आदतों के शिकार

Fri Jun 4 , 2021
1) टीवी देखते हुए भोजन करना यदि आप भी ऐसा करती हैं, तो आप कितना और क्या खा रही हैं? इस बात पर आपका ध्यान नहीं रहता, जिसके कारण अक्सर आप ज़्यादा खा लेती हैं और वज़न बढ़ जाता है. टीवी देखते हुए भोजन करने के नुक़सान एक दिन में […]
Loading...

Breaking News

Loading...