भारत देश अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए जाना जाता है, वही हनुमान जन्मोत्स्व एक शुभ पर्व है जो चैत्र माह में शुक्ल पक्ष के 15वें दिन मनाया जाता है। इस दिन को भगवान हनुमान की जयंती के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन, प्रभु श्री के भक्त भगवान हनुमान की आराधना करते हैं तथा वो इस दिन उनकी खास आरती भी करते हैं। इस विशेष दिन पर भक्त माथे पर लाल टीका भी लगाते हैं। भगवान हनुमान, प्रभु श्री राम के भक्त थे तथा उन्होंने अपनी भक्ति एवं शक्ति के साथ, प्रभु श्री राम को रावण के साथ युद्ध करने में सहायता की थी।
हनुमान जन्मोत्स्व कब है?
इस साल, हनुमान जन्मोत्स्व 27 अप्रैल, 2021 को मनाई जाएगी, जो मंगलवार को पड़ेगी। हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक, भगवान हनुमान का जन्म चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की 15वीं रात को हुआ था।
(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी https://waapp.me/wa/n3gnd1oc
हनुमान जन्मोत्स्व की शुभ तिथि क्या है?
पूर्णिमा तीथि 26 अप्रैल को प्रातः 12:44 बजे आरम्भ होगी तथा पूर्णिमा तिथि 27 अप्रैल, 2021 को रात 9:01 बजे खत्म होगी।
पूजा विधि क्या है?
इस शुभ दिन पर, भक्त, भगवान हनुमान की प्रतिमा की आराधना करते हैं तथा वो लाल सिंदूर और फूल भी उन पर चढ़ाते हैं। इस दिन, भक्त प्रसाद भी वितरित करते हैं तथा वो हनुमान जयंती के मौके पर जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं।
इस दिन की क्या अहमियत है?
भगवान हनुमान को कई नामों से जाना जाता था, जैसे- मारुति, रुद्र, संकट मोचन, बजरंगबली, अजंनस्य, महाबली आदि। भगवान हनुमान, भगवान शिव के 11वें अवतार थे। उनकी पूजा बॉडीबिल्डरों तथा पहलवानों के माध्यम से भी की जाती है तथा वो इस शुभ दिन पर उनकी आराधना करते हैं।
हनुमान जन्मोत्स्व के दिन इन मंत्रो का करें जप:-
ऊं हनुमते नमः
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
ऊं अंजनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत प्रचोदयात्
ऊं ऐं भीम हनुमते श्री राम दोत्याय नमः
ऊं दैत्यनुमुखाय पंचमुख हनुमते करलाबलदाय
मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://chatwith.io/s/5ff865a7a8ccd