आयुर्वेदिक टिप्स अपनाए माइग्रेन से तुरंत राहत पाए

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

सिर दर्द के दौरान हमें आपनी दैनिक गतिविधियों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। माइग्रेन रिसर्च फाउंडेशन के अनुसार यह दुनिया की तीसरी सबसे आम बीमारी है। दुनिया के करीब 20% लोग इससे पपीड़ित हैं।

मितली, चमकदार लाइट और ऊंची आवाज के प्रति संवेदनशीलता भी इसके लक्षण हो सकते हैं। पूरी नींद लेकर, तेज आवाज, तीखी रोशनी, तनाव आदि से बचकर इससे छुटकारा पाया जा सकता है। चॉकलेट, कैफीन, रेड वाइन, MSG और प्रोसेस्ड मीट में पाये जाने वाले नाइट्रेट्स माइग्रेन को बढ़ा सकते हैं।

अगर अपनी तमान कोशिशों के बावजूद आप माइग्रेन की गिरफ्त में हैं, तो इन प्राकृतिक उपचारों से आप इसके दर्द और लक्षणों से छुटकारा पा सकती हैं।

1.लैवेंडर का तेल

लैवेंडर दर्द कम करने में मदद करता है। एक स्टडी के मुताबिक लगभग 15 मिनट लैवेंडर इनहेल करने के बाद माइग्रेन पेशेंट्स के लक्षणों में व्यापक कमी देखी गई।

यह आपको बेहतर नींद में भी मददगार साबित होता है। यह माइग्रेन पेशेन्ट्स के लिये वरदान है क्योंकि लगातार बेहतर नींद माइग्रेन को रोकने में काफी सहायक है।
यह तनाव को भी दूर करता है जो कि माइग्रेन के सबसे आम ट्रिगर्स में से एक है। यह मांसपेशियों को आराम पहुंचाकर दर्द में भी राहत देता है।

2. बटरबर

यह माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने में प्रभावी साबित हुआ है। शोधों में पाया गया है कि इसके अर्क के सेवन से सिर दर्द में प्रभावी राहत मिलती है। पेटासिन और इसोपेटासिन वह दो पदार्थ हैं, जो बटरबर में पाए जाते हैं। यह दोनों ही पदार्थ एंटीइंफ्लेमेटरी होते हैं जिसके कारण यह सूजन कम करते हैं और माइग्रेन के साथ-साथ अन्य सर दर्द में भी आराम दिलाते हैं। हालांकि गर्भवती महिलाओं या नई माताओं को इस औषधि से दूर रहना चाहिए।

 

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Migraine Control kit ऑर्डर करने के लिए click करें 

3. हाईड्रेशन

सुनने में ये बहुत साधारण लग रहा होगा मगर ये सर दर्द के सबसे असरदार घरेलू उपायों में से एक है।

इसे हमेशा नजरअंदाज कर दिया जाता है मगर डिहाईड्रेशन माइग्रेन के सबसे सामान्य कारण में से एक है। इसके कारण आपके दिमाग मे फ्लूइड की कमी होती है जो कि पेन रिसेप्टर्स को उत्तेजित करता है और मौजूदा दर्द को बढ़ाता है।

ढेर सारा पानी पियें, शराब और कैफीन को कम से कम लें क्योंकि ये आपको और ज्यादा डिहाइड्रेट कर सकता है। अगर ज्यादा पानी पीना आपके लिए कठिन है, तो आप वैसी चीजें खा भी सकते हैं जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा होती हो जैसे फल और सब्जियां। भूलिए मत, डिहाइड्रेशन माइग्रेन का ऐसा कारण है जिससे बचना हमारे लिए संभव है।

4. अदरक

सदियों से अदरक दर्द, नौज़िया, डायरिया और अपच जैसी समस्याओं का अच्छा घरेलू उपाय है। अदरक के तेल में 200 से ज्यादा प्राकृतिक पदार्थ हैं जिनमें सूजनरोधी और एन्टीहिस्टामीन जैसे गुण हैं। इसलिए यह माइग्रेन से बचने का अच्छा उपाय है।

अदरक में मौजूद खास तत्‍व माइग्रेन से राहत देते हैं। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक

अदरक नौज़िया और उल्टियों को रोकता है, जो कि माइग्रेन के दो प्रमुख लक्षण हैं। इस आसान से घरेलू उपाय का फायदा उठाने के लिए आप अदरक की जड़ के पेस्ट को अपने भौंहों के बीच में या अपने माथे पर रगड़ें। अदरक की चाय से भी आप आराम पा सकते हैं।

5. योग

योग आपके शरीर में एंडोर्फिन नाम के एक हार्मोन को बनाने में मदद करता है, जिसे हम हैप्पी हार्मोन्स भी कहते हैं जो कि दर्द से लड़ता है। ये आपके शरीर, दिमाग और मन के लिए सबसे बढ़िया व्यायाम है। ये शरीर में खून का बहाव बढ़ाता है, जिससे हमारे मसल्स को आराम मिलता है। इससे शरीर मे ऑक्सीजनेशन बेहतर तरीके से होता है जिसके कारण हम स्वस्थ रहते हैं। योग मसल के तनाव को कम कर के दर्द में राहत भी पहुँचाता है।

सेक्स से एक घंटे पहले हस्थमैथुन करना शीघ्रपतन से निजात पाने का सबसे अच्छा तरीका है। ऐसा करके बेड में आप अपने परफ़ॉर्मेंस को और लंबा खींच सकते हैं।जल्दबाजी न करें। कोई भाग तो नहीं रहा है, न आप, न आपकी पार्टनर। फिर काहे की जल्दबाजी! संभोग से पहले कम से कम 15 मिनट तक फोरप्ले करें। इस तरह न सिर्फ आप शीघ्रपतन पर काबू कर पाएंगे, बल्कि अपनी पार्टनर को भी संतुष्ट कर सकेंगे।

इस एक्सर्साइज़ के करने का फायदा सिर्फ महिलाओं को ही नहीं है, बल्कि प्युबोकॉकसिजिअस मसल को मजबूत करने के कारण यह आपके लिए भी फायदेमंद है। दरअसल प्युबोकॉकसिजिअस मसल ऑर्गेजम के समय कॉन्ट्रैक्ट करता है और दिन में 2-3 बार केगल एक्सर्साइज़ करने से आप शीघ्रपतन का पतन कर सकते हैं।

संभोग के समय जब आपको लगे कि स्खलित होने वाले हैं, तभी अपने लिंग को बाहर निकाल लें और उसके अगले हिस्से को लगभग 30 सेकंड के लिए दबा कर रखें। इसके बाद फिर से सेक्स करें। इससे शीघ्रपतन से छुटकारा और आपके पार्टनर को संतुष्टि दोनों ही मिल जाएगी।

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद😍 मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है ।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें
महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://waapp.me/wa/2j36Xdr5

ankit1985

Loading...

Next Post

आयुर्वेदिक टिप्स - डायबीटीज को जड़ से ख़त्म करने के लिए इन टिप्स को रुटीन मे जरूर करे शामिल

Fri Sep 18 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet डायबीटीज के मरीज आजकल युवा भी हो रहे हैं, जिसकी बड़ी वजह गलत खानपान व लाइफस्टाइल है। इस बीमारी के कारण व्यक्ति को अपना शुगर लेवल लगातार चेक करते रहने के साथ ही उसे कंट्रोल में रखना पड़ता है। इसमें कुछ घरेलू […]
Loading...

Breaking News

Loading...