फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
पुरुषों के लिए मूंगफली के फायदे के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन अगर इसे अंकुरित करके खाएं तो ये सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
पुरुषों के लिए अंकुरित मूंगफली का सेवन के कई फायदे हैं। ये ऐसे कि अंकुरित मूंगफली में फाइबर, विटामिन, खनिज, एंजाइम, ट्रेस तत्वों, अमीनो-एसिड और प्रोटीन की ज्यादा बढ़ जाती है। इससे शरीर को एलर्जी आती है। साथ ही ये मोनोसैचुरेटेड फैट और कई पोषक तत्वों से भी भरपूर है जो कि शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद है। कैसे, जानते हैं।
1. बढ़ा हुआ बैली फैट – बढ़ा हुआ बैली फैट पुरुषों की सबसे आम परेशानियों में से एक है। अंकुरित मूंगफली फाइबर से भरपूर है,जो मेटाबोलिक रेट बढ़ाता है और वजन घटाने में मददगार है। इनमें अच्छी मात्रा में प्रोटीन होता है, जो भूख और कुल कैलोरी को कम कर सकता है। ये मोटापे से ग्रस्त पुरुषों के लिए कारगर है। साथ ही अंकुरित मूंगफली पेट की चर्बी और एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करते हैं।
2. मसल्स बिल्डिंग में मददगार – अंकुरित मूंगफली, मसल्स बिल्डिंग में मददगार है। ये प्रोटीन से भरपूर होते हैं जो कि मसल्स बनाने और इसे बढ़ाने में मददगार है। साथ ही ये उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिनके मसल्स वीक हैं और ये उन्हें मजबूत बनाना चाहते हैं। ऐसे पुरुषों को रोजाना अंकुरित मूंगफली का सेवन करना चाहिए।
3. लो स्टैमिना – जिन लोगों की स्टैमिना लो है उनके लिए अंकुरित मूंगफली खाना बहुत ही फायदेमंद है। इसका प्रोटीन स्टैमिना बढ़ाने में मददगार है। साथ ही अंकुरित मूंगफली में अच्छी खासी कैलोरीज भी होती हैं जिसे खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है।
4. झड़ते बालों की समस्या – मूंगफली में फोलेट की अच्छी मात्रा होती है। ये बी विटामिन से भरपूर है जो कि बाल बढ़ाने में मदद करता है। फोलेट की कमी से बाल तेजी से झड़ते हैं और कमजोर हो कर टूटने लगते हैं। इसके अलावा इसमें मैग्नीशियम होता है जो कि बाल को मजबूती देने में मददगार है। तो, पुरुष अगर अपने झड़ते बालों से परेशान हैं तो उन्हें अंकुरित मूंगफली खाना चाहिए।
अब कोई नहीं होगा समय से पहले गंजा बालों की समस्या भी होगी दूर
https://rognath.com/80940/609307
5. दिल से जुड़ी बीमारियां – दिल से जुड़ी बीमारियां 30 से 40 की उम्र के पुरुषों में ज्यादा होने की संभावना रहती है। ऐसे में विटामिन और मिनरल्स से भरपूर अंकुरित मूंगफली के एंटीऑक्सीडेंट्स, ब्लड वेसेल्स को हेल्दी रखने, ब्लड शुगर मैंटेन रखने और दिल की बीमारियों से बचाव में मददगार है। तो, इन तमाम समस्याओं से बचने के लिए पुरुष अंकुरित मूंगफली खाएं।
घर बैठे Dr. Nuskhe Roko-G power capsule आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://www.rokog.com/product/instant-power-booster-ayurvedic-dr-nuskhe-roko-g-capsule/
नोरोगी हनीमून ऑइल आपके लिंग में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है और आपकी कोशिकाओं तक ऑक्सीजन देता है, जिससे आपका लिंग मजबूती के साथ लंबे समय खड़ा रहता है, जिससे आपको संतोषजनक सेक्स का आनंद लेने की अद्भुत शक्ति मिलती है|
नोरोगी हनीमून ऑइल में 100% आयुर्वेदिक और प्राकृतिक औषधि शामिल हैं, जो स्वाभाविक रूप से पुरुषों के यौन प्रदर्शन में सुधार करते हैं| यह लंबे समय तक टेस्टोस्टेरोन हार्मोन और सेक्स ड्राइव में सुधार करता है।अब, सेक्स के लिए अब और इंतजार करने की ज़रूरत नहीं है, जब आप मूड में हों तो अपने संभोग का आनंद लें।
नोरोगी हनीमून ऑइल (Norogi Hanimun oil) का उपयोग कैसे करे?
ऑयल से लिंग की मसाज अगर आप नियमित रूप से करेंगे तो सेक्स के दौरान आपको अपने लिंग में ज्यादा तनाव महसूस होगा। जिससे आप अच्छे से सेक्स कर पाएंगे और आपका पार्टनर भी आपसे बहुत खुश होगा। इससे आपका रिश्ता भी बेहतर बनेगा।
नोरोगी हनीमून ऑइल (Norogi Hanimun oil) घर बैठे आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करे
शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें