कीवी फ्रूट का स्वाद आपने कई बार चखा होगा. डेंगू और चिकनगुनिया जैसी दिक्कत से गुज़रते हुए प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए भी इसे कई बार खाया होगा. लेकिन क्या कभी आपने इसका सेवन किसी और बीमारी से निजात पाने के लिए किया है? क्या आप जानते हैं कि इस फल को खाने से और कौन-कौन सी बीमारियों के असर को कम या ख़त्म किया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइये यहां जानते हैं.
ब्लड क्लॉटिंग नहीं होने देता
कीवी खाने से शरीर में खून का थक्का जमने की दिक्कत नहीं होती है. इसमें एंटीथ्रोम्बोटिक यानी खून का थक्का न जमने देने का गुण होता है जिसकी वजह से स्ट्रोक, किडनी और हार्ट अटैक सम्बन्धी दिक्कत होने का खतरा कम होता है.
आंखों को स्वस्थ रखता है
कीवी के सेवन से आखों का स्वास्थ्य भी सही रहता है. ये उम्र के साथ होने वाले अंधेपन की समस्या को दूर करने में मदद करता है. साथ ही इसके सेवन से आंखो की रोशनी भी बढ़ती है.
शुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि कसाव विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है । घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
कब्ज़ को दूर करता है
कब्ज़ को दूर करने में भी कीवी काफी मदद करता है. इसके सेवन से पुराना कब्ज़ भी सही होने लगता है. साथ ही गैस, अपच जैसी पेट की दिक्कतों को भी ये दूर करता है.
नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Migraine Control kitऑर्डर करने के लिए click करें https://chatwith.io/s/600147a66efa2
कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है
कीवी खाने से कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है. इसके सेवन से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल की मात्रा कम होती है और एचडीएल यानी गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है. जिससे हार्ट सम्बन्धी दिक्क़तें होने का खतरा कम होता है.
अस्थमा में राहत देता है
कीवी के सेवन से दमा यानी अस्थमा की दिक्कत में भी राहत मिलती है. इसके सेवन से श्वास प्रणाली को फायदा पहुंचता है जिसकी वजह से दमा के कारण होने वाली खांसी की समस्या ठीक होने में मदद मिलती है.
गर्भावस्था में फायदेमंद
गर्भावस्था के दौरान कीवी का सेवन गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु को भी काफी फायदे पहुंचाता है. ये गर्भपात के खतरे को कम करने में सहायता करता है. साथ ही शिशु में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की बीमारी के जोखिम को भी कम करने में मदद करता है.
हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है
हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी कीवी का सेवन मदद करता है. इसमें मौजूद बायोएक्टिव तत्व ब्लड प्रेशर को कम करने में सहायता करते हैं.
कीवी का सेवन इम्यून सिस्टम को भी स्ट्रांग करने में मदद करता है, जिससे इम्यूनिटी बढ़ती है और कई तरह की बीमारियां होने का खतरा कम होता है.
किडनी या गॉल ब्लैडर में पथरी को आयुर्वेदिक उपचार किट से खत्म करने के लिए Dr. Nuskhe Stone Killer किट
ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://chatwith.io/s/5ff86551c4c78
मुहांसो और झुर्रियों से निजात दिलाता है
कीवी का सेवन केवल स्वास्थ्य के लिए ही फायदेमंद नहीं है, बल्कि सौंदर्य को निखारने में भी मदद करता है. ये झुर्रियों को कम करने के साथ त्वचा की चमक को बढ़ाने का काम भी करता है. इसके साथ ही मुहांसो से निजात दिलाने में भी ये सहायता करता है.
बालों की चमक और मज़बूती बढ़ाता है
कीवी के सेवन से बालों की सेहत में भी सुधार होता है. बालों का झड़ना-टूटना कम होता है और बाल लम्बे और मजबूत होते हैं. साथ ही बालों में चमक बढ़ती है और बाल जल्दी सफ़ेद भी नहीं होते हैं.
Norogi keshnath capsule Oil kit गंजेपन में लाभदायक, नए बाल उगाने में असरदार, बालों का टूटना, झड़ना , रूसी से छुटकारा पाने के लिए घर बैठे Hair Care Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें Whatsapp 7455-896-433
Order on WhatsApp 7455896433
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें