आज शाम को गणेश जी के अलग-अलग मनोकामना के लिए करें ये उपाय

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। गणेश जी अपने भक्तों की हर कष्ट से रक्षा करते हैं हर कार्य के विघ्न, बाधाओं कर दूर करते हैं। गणेश जी बुद्धि के देवता है उनकी पूजा करने से बुद्धि तेज होती है। कहते हैं कि गणेश जी की कृपा जिस पर हो जाए तो उसका मंगल ही मंगल होता है। भादप्रद माह में चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव मनाया जाता है, यह दिन गणेश जी के जन्मदिवस के रुप में मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन जो लोग अपने घर बप्पा को लेकर आते हैं और विधि-विधान से पूजन करते हैं तो बप्पा उनकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं। आप भी अपनी मनोकामना के अनुसार कुछ उपाय कर सकते हैं, जिससे गणेश जी प्रसन्न होकर आपकी हर मनोकामना को पूरा करते हैं।

अगर आप किसी कारण से मानसिक रुप से परेशान हैं या आप शांति का अनुभव नहीं कर पा रहे हैं तो आपको गणेश अथर्वशीष का पाठ करना चाहिए। यह पाठ शांति प्रदान करने वाला है।

गणेश चतुर्थी के दिन घर में गणेश यंत्र की स्थापना करनी चाहिए, यह यंत्र बहुत लाभकारी और शुभकारी होता है। मान्यता है कि इस यंत्र को घर में स्थापित करने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही किसी तरह की बुरी शक्तियां भी घर के अंदर प्रवेश नहीं करती हैं।

गणेश जी गजमुख हैं, जिसके कारण उन्हें गजानन कहा जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाना चाहिए। इससे प्रसन्न होकर गणेश जी आपकी में बार-बार आने वाली परेशानियां दूर करते हैं, और सारे संकटो से आपकी रक्षा करते हैं। इस दिन गणेश मंदिर में जाकर दर्शन और प्रार्थना करनी चाहिए।

पैसों की तंगी को दूर करने के लिए शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाना चाहिए, भोग लगे हुए गुड़, घी को गाय को खिलाएं। यह उपाय चतुर्थी के दिन से शुरु करके अनंत चतुर्दशी तक करें। इस उपाय को करने से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगेंगी। घर में पैसों का संचयन भी होगा।

अगर व्यापार में  तरक्की या नौकरी में प्रमोशन पाना चाहते हैं, तो गणेश चतुर्थी पर पीले रंग के बप्पा की प्रतिमा को अपने लेकर आएं, उनका पूजन करें और पांच हल्दी की गांठे गणेश जी को अर्पित करें, साथ ही गांठे अर्पित करते समय इस मंत्र का उच्चारण भी करें।

श्री गणाधिपतये नम:

साथ ही गणेश चतुर्थी के दिन श्री गजवकत्रम नमो नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए गणेश जी को 108 दूर्वा की गांठो पर गीली हल्दी लगाकर चढ़ाएं। यह उपाय पूरे गणेश उत्सव के दिनों यानि दस दिनों तक करने से तरक्की के योग बनते हैं.

अगर विवाह में बाधाएं आ रही हैं या शादी के लिए कोई सुयोग्य लड़का या लड़की नहीं मिल पा रही है, तो गणेश जी को गुड़ की 21 गोलियां और दूर्वा अर्पित करनी चाहिए, इससे विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

ankit1985

Loading...

Next Post

मेरी नई-नई शादी हुई है मुझे सेक्स के दौरान बहुत दिक्कत होती है कोई आयुर्वेदिक उपचार बताए

Thu Sep 10 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet अश्वगंधा के फायदे 1) अश्वगंधा एंटीओक्सीडेंट का एक अच्छा श्रोत है ये चयापचय की प्रक्रिया के दौरान उत्पन मुक्त कण को साफ निस्कृय करने मे बहुत प्रभारी है। 2) अश्वगंधा थायराइड ग्रनती को उत्तेजित करने के लिए इस्तेमाल किया […]
Loading...

Breaking News

Loading...