फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
कभी-कभी एक लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठे रहने या रात को सोते हुए अचानक पैर में नस के ऊपर नस चढ़ जाती है, जिसमें असहनीय दर्द होता है। नस चढ़ने से मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होता हैं। कई बार इसके कारण सूजन भी आ जाती है। कई बार नस पर नस चढ़ने के कारण आप ठीक से खड़े भी नहीं पाते है।
नस चढ़ने की समस्या बहुत ही आम है, जो आमतौर पर जांघ, हाथ, पैर, गर्दन, पिंडली और पेट में होती है। हालांकि यह समस्या खतरनाक नहीं होती और अपने आप ठीक भी हो जाती है। हालांकि कई मामलों में यह स्थिति गंभीर हो सकती है जिसके लिए इलाज जरूरी हो सकता है।
तुरंत नस चढ़ जाने पर अक्सर लोगों को समझ नहीं आता कि क्या करें। अक्सर लोग इंटरनेट पर पैर की नस में दर्द का इलाज, पैर की नस दबने का इलाज, पैर की नसों का घरेलू इलाज और पैर की नसों में खिंचाव का इलाज सर्च करते हैं। हम आपको बताएंगे कि इस समस्या में आपको तुरंत आराम पाने के लिए क्या करना चाहिए।
पैर की नस चढ़ने के कारण – एक्सपर्ट्स नस चढ़ने के पीछे का मुख्य कारण शारीरिक कमजोरी को मानते हैं। हालांकि कई अन्य वजहों से यह भी यह समस्या हो सकती है जिसमें मुख्यतः शरीर में पानी की कमी, खून में पोटेशियम, कैल्शियम की कमी, शरीर में मैग्नीशियम और मिनरल्स की कमी, शराब का अधिक सेवन, किसी बिमारी के कारण कमजोरी, अधिक तनाव लेना, गलत पॉश्चर में बैठना, गलत खान-पान और नींद की कमी आदि शामिल हैं।
पैर की नसों में खिंचाव का इलाज – स्ट्रेचिंग करें – नस चढ़ने पर उस हिस्से को स्ट्रेच करें। जब आप स्ट्रेचिंग करते हैं, तब आपकी मांसपेशी जिस तरफ खिंची होती है, उससे उल्टी तरफ खिंचने लगती है। मगर ध्यान रहे कि आप ज्यादा अधिक जोर लगाकर स्ट्रेचिंग न करें।
कंधे में दर्द, जॉइंट में दर्द, मांसपेशियों दर्द में सहायक, जोड़ो के दर्द में राहत प्रदान करता है कमर और सर्वाइकल, गर्दन के दर्द व sciatica के दर्द को दूर करने का डॉ. नुस्खे वतारी चूर्ण ऑर्डर करने के लिए click करें