हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महच्व होता है. धार्मिक कार्यों में इस्तेमाल होने के साथ ही तुलसी के कई औषधीय गुण भी होते हैं. माना जाता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. कई लोग रोजना सुबह उठकर तुलसी (Tulsi Ke Upay) की चाय पीना पसंद करते हैं ऐसे में हम आपको आप बताने जा रहे हैं किस दिन तुलसी के पत्तों (Tulsi Ke Vastu Tips) को नहीं तोड़ना चाहिए साथ ही पत्तों को तोड़ते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए .
इस दिन भूलकर भी ना तोड़ें तुलसी के पत्ते – माना जाता है कि रविवार, सूर्य ग्रहण, एकादशी, संक्रान्ति, द्वादशी, चंद्रग्रहण और संध्या काल में तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए. मान्यता के अनुसार, एकादशी पर मां व्रत करती हैं इसलिए इस दिन पत्ते तोड़ने से घर में गरीबी आती है.
– रविवार के दिन भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
– कुछ लोग मंगलवार को भी तुलसी तोड़ना खराब मानते हैं. कहा जाता है कि इसे क्रूर वार माना जाता है.
तुलसी की पत्तियां तोड़ते समय इन बातों का रखें ध्यान
– तुलसी की पत्तियों को कभी भी नाखून से या खींचकर नहीं तोड़ना चाहिए.
– तुलसी की पत्तियों को कभी भी चबाएं नहीं, इसे जीभ में रखकर चूसें. शास्त्रों में तुलसी को राधा रानी का अवतार माना गया है.
– बिना नहाए तुलसी तोड़ना खराब माना जाता है. ऐसे पत्ते पूजन के लिए भी स्वीकार नहीं किए जाते.
– तुलसी माता को राधा रानी का रूप माना जाता है जो सांयकाल में लीला करती हैं. ऐसे में शाम के समय इसकी पत्तियों को तोड़ने की मनाही होती है. अगर फिर भी पत्तियां जरूरी हो तो उसे तोड़ने से पहले पौधे को हिला लें.
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55
अपनी बिमारियों का आयुर्वेदिक समाधान और औषधि घर बैठे पाने के लिए पर जुड़ने के लिए क्लिक करें
शरीर में सोरायसिस,खुजली,चर्मरोगों,त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नोरोगी स्किन केयर किट ऑर्डर करने के
लिए क्लिक करें
G1 Drop
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-g1-drop-30-ml-21652975906-MY19IU31
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
http://t.me/drnuskheayurvedicremedies