चोट लगने या बढ़ती उम्र के कारण अक्सर घुटनों में दर्द होने लगता है और इससे उठने-बैठने और चलने-फिरने में काफी दिक्कत होती है। कई लोग इस दर्द से राहत पाने के लिए पेनकिलर खा लेते हैं जो स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है।
दरअसल, पेनकिलर ऐसी चीजों में शामिल है जिनका सेवन सेवन घुटनों के दर्द को बढ़ा सकता है। आइए आज ऐसे ही कुछ खाद्य पदार्थों के बारे में जानते हैं।
इस तरह के खाद्य पदार्थों को बनाने के लिए वेजिटेबल ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है।
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें * https://waapp.me/wa/JP59ir2E
यह शरीर में पहुंचकर शरीर की तंत्रिकाओं और कोशिकाओं में सूजन पैदा करता है जिससे घुटनों में होने वाला दर्द बढ़ सकता है।
बेशक मीठा खाना आपको कुछ वक्त के लिए खुशी देता हो, लेकिन इससे ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि हो सकती है और शरीर की सूजन भी बढ़ सकती है।
इससे घुटनों में होने वाला दर्द भी बढ़ सकता है। इसलिए घुटनों में दर्द होने पर चीनी युक्त चीजों की बजाय फलों का सेवन करें।
हालांकि ऐसा करने से न सिर्फ कई बार खाने का स्वाद खराब हो जाता है, बल्कि कई तरह की बीमारियां भी शरीर को घेर लेती हैं।
इसके अतिरिक्त यह कई तरह की समस्याओं के जोखिमों को भी बढ़ा सकता है जिनमें घुटनों का दर्द भी शामिल है।
इसलिए अगर आपके घुटनों में दर्द है तो आप अधिक नमक वाले खाद्य पादर्थ का सेवन न करें।
शराब – शराब हर प्रकार से सेहत को नुकसान पहुंचाती है, चाहें बात लीवर की हो या घुटनों में दर्द की।
जिस तरह शराब के सेवन से लीवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है और कई तरह की घातक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ठीक उसी तरह शराब का सेवन घुटनों में होने वाले दर्द को बढ़ा सकता है।
इसलिए हमारा सुझाव है कि जितना संभव हो शराब के सेवन से दूरी बना लें।
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1060360464475834/
महिलाओं में सफ़ेद पानी (प्रमेह) की समस्या को दूर करने की आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे नारी यौवन पाक किट मूल्य आर्डर करने के लिए क्लिक करें https://chatwith.io/s/5f6209864ec52
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें