अश्वगंधा वीर्य को ताकतवर बनाकर शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

आपने कई बार अश्वगंधा का नाम सुना होगा। अखबारों या टीवी में अश्वगंधा के विज्ञापन आदि भी देखे होंगे। आप सोचते होंगे कि अश्वगंधा क्या है या अश्वगंधा के गुण क्या है? दरअसल अश्वगंधा एक जड़ी-बूटी है। अश्वगंधा का प्रयोग कई रोगों में किया जाता है। क्‍या आप जानते हैं कि मोटापा घटाने, बल और वीर्य विकार को ठीक करने के लिए अश्वगंधा का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा अश्वगंधा के फायदे और भी हैं। अश्वगंधा के अनगिनत फायदों के अलावा अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से अश्वगंधा के नुकसान से सेहत के लिए असुविधा उत्पन्न हो सकता है।

अश्वगंधा का चूर्ण, असगंध तथा बिदारीकंद को 100-100 ग्राम की मात्रा में लेकर बारीक चूर्ण बना लें। चूर्ण को आधा चम्मच मात्रा में दूध के साथ सुबह और शाम लेना चाहिए।

यह मिश्रण वीर्य को ताकतवर बनाकर शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी https://chatwith.io/s/60d1ccc0d7cd1

अश्वगंधा की ताकत – अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे सेक्स पॉवर बढ़ाने में बहुत अधिक कारगर माना गया है। इसके सेवन से इरेक्टाइल डिसफंक्शन, अर्ली इजैक्यूलेशन जैसी समस्याओं में आराम मिलता है। साथ ही स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए भी यह कारगर उपाय है।

सेक्स कमज़ोरी ? ??

कैसे ढूँढा मैंने 1अनोखा Capsule जिससे मेरे पति का मोटे और सख्त तरह से खड़ा होना फिर से शुरू हो गया…और अब ये मेरे साथ बिस्तर में घंटों तक बिना झड़े सेक्स करते हैं!!!
आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Roko-G capsule? से ? एक महीने तक दूध के साथ सेवन करने से लिंग पत्थर की तरह मजबूत बनाता हे घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://cutt.ly/Xn1rgm6

इंद्रिय दुर्बलता (लिंग की कमजोरी) दूर करता है अश्‍वगंधा का प्रयोग 

असगंधा के चूर्ण को कपड़े से छान कर (कपड़छन चूर्ण) उसमें उतनी ही मात्रा में खांड मिलाकर रख लें। एक चम्मच की मात्रा में लेकर गाय के ताजे दूध के साथ सुबह में भोजन से तीन घंटे पहले सेवन करें।

रात के समय अश्‍वगंधा की जड़े के बारीक चूर्ण को चमेली के तेल में अच्छी तरह से घोंटकर लिंग में लगाने से लिंग की कमजोरी या शिथिलता दूर होती है।

शुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433

https://chatwith.io/s/600914666c120

असगंधा, दालचीनी और कूठ को बराबर मात्रा में मिलाकर कूटकर छान लें। इसे गाय के मक्खन में मिलाकर सुबह और शाम शिश्‍न (लिंग) के आगे का भाग छोड़कर शेष लिंग पर लगाएं। थोड़ी देर बाद लिंग को गुनगुने पानी से धो लें। इससे लिंग की कमजोरी या शिथिलता दूर होती है।

गर्भधारण करने में अश्‍वगंधा के प्रयोग से लाभ

  • 20 ग्राम अश्वगंधा चूर्ण को एक लीटर पानी तथा 250 मिलीग्राम गाय के दूध में मिला लें। इसे कम आंच पर पकाएं। जब इसमें केवल दूध बचा रह जाय तब इसमें 6 ग्राम मिश्री और 6 ग्राम गाय का घी मिला लें। इस व्‍यंजन का मासिक धर्म के शुद्धिस्नान के तीन दिन बाद, तीन दिन तक सेवन करने से यह गर्भधारण में सहायक  होता है।
  • अश्वगंधा चूर्ण के फायदे गर्भधारण की समस्या में भी मिलते हैं। अश्वगंधा पाउडर को गाय के घी में मिला लें। मासिक-धर्म स्‍नान के बाद हर दिन गाय के दूध के साथ या ताजे पानी से 4-6 ग्राम की मात्रा में इसका सेवन लगातार एक माह तक करें। यह गर्भधारण में सहायक होता है।
  • असगंधा और सफेद कटेरी की जड़ लें। इन दोनों के 10-10 मिलीग्राम रस का पहले महीने से पांच महीने तक की गर्भवती स्त्रियों को सेवन करने से अकाल में गर्भपात नहीं होता है।

2-4 ग्राम असगंधा की जड़ के चूर्ण में मिश्री मिला लें। इसे गाय के दूध के साथ सुबह और शाम सेवन करने से ल्यूकोरिया में लाभ होता है।

अश्‍वगंधा, तिल, उड़द, गुड़ तथा घी को समान मात्रा में लें। इसे लड्डू बनाकर खिलाने से भी ल्यूकोरिया में फायदा होता है।

सफेद बाल की समस्या में अश्वगंधा के फायदे – 2-4 ग्राम अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करें। अश्वगंधा के फायदे के वजह से समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या ठीक होती है।

लम्बे व घने बालो को पाने के लिए डॉ. नुस्खे केश आरोग्य तेल अभी पाने के दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या कॉल करे

टीबी रोग में अश्वगंधा चूर्ण के उपयोग – अश्‍वगंधा चूर्ण की 2 ग्राम मात्रा को असगंधा के ही 20 मिलीग्राम काढ़े के साथ सेवन करें। इससे टीबी में लाभ होता है। अश्‍वगंधा की जड़ से चूर्ण बना लें। इस चूर्ण की 2 ग्राम लें और इसमें 1 ग्राम बड़ी पीपल का चूर्ण, 5 ग्राम घी और 5 ग्राम शहद मिला लें। इसका सेवन करने से टीबी (क्षय रोग) में लाभ होता है। अश्वगंधा के फायदे टीबी के लिए उपचारस्वरुप

पुरुषों के समस्त गुप्त रोगों का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज * :
पूरे भारत में घर बैठे ताकत व स्टेमिना बढ़ाए
शीघ्रपतन से दिलाए छुटकारा
वीर्य को गाड़ा करे और नसों को ताकत
घर बैठे कामदेव पावर किट ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 1547rs
*शीघ्रपतन की बीमारी होना ।*
मुझे कोई बीमारी नहीं है। पिछले 7-8 साल से शीघ्रपतन और तनाव न आने की बीमारी है। योनि में लिंग प्रवेश कराते ही मुश्किल से 10 या 20 सेकंड में ही वीर्य निकाल जाता है, कोई अच्छी सी दवाई बताइए।
मैं पत्नी के साथ ज्यादा देर तक फिजिकल नहीं हो पाता, क्या करूं?
वक्त के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. जब मन करे तो देर तक फोरप्ले करने के बाद संबंध बनाए.
घर बैठे Dr Nuskhe Kaunch Pak ऑर्डर करने के लिए क्लिक

आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे कौंच बीज से बना कौंच पाक घर बैठे अभी आर्डर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे https://cutt.ly/xn3rokq

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Whatsapp ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

ankit1985

Loading...

Next Post

आज शाम को हनुमान जी के करे ये टोटके नौकरी, पैसों से जुडी समस्या होगी ख़त्म

Tue Jun 22 , 2021
श्रीरामचरित मानस के अनुसार माता सीता ने पवनपुत्र हनुमान जी को अमरता का वरदान दिया था जिसके प्रभाव से हनुमान जी अष्टचिरंजीवी में शामिल हैं और कलयुग के सबसे सक्रिय देवताओं में से एक हैं. भोलेनाथ शिव शंकर की ही तरह हनुमान जी भी जल्दी से प्रसन्न हो जाने वाले […]
hanuman-totke-increase-wealth-success-money-astro-tips-hindu-remedies
Loading...

Breaking News

Loading...