मोटापा कई सारी बीमारियों की जड़ है। तो अगर आप इस जड़ को खत्म करने का प्रयास बहुत दिन से कर रहे हैं और वजन कम करने के लिए सारे उपाय अपनाकर थक चुके हैं तो आज ही वेट कण्ट्रोल किट आजमायें। ये औषधि वजन कम करने के लिए रामबाण उपाय है।
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 998 पूरे भारत में delivery
इसके फायदे
- यह पाचन शक्ति को बढ़ता है।
- यह कई रोगों के लिए बहुत फायदेमंद है।
- पथरी, बुखार, गर्भावस्था के दौरान होने वाला दर्द, विष के प्रभाव को कम करने वाला, रक्तशोधक औषधि है।
- सांस रोग जैसे दमा होने पर इस पौधे का सेवन करना चाहिए।
- अपामार्ग आसानी से सभी जगह उपलब्ध है
धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें
वजन कम करे
- वजन कम करने के लिए सबसे पहले इसके बीजों की खीर बना लें।
- फिर इस खीर को ब्रेकफास्ट में खाएं।
- इससे देर तर भूख नहीं लगती और ये मेटाबॉलिज्म को तेज कर खाना ज्लदी और आसानी से पचाता है।
- अगर आप खाना नहीं खाएं हैं और इसकी खीर खाएं हैं तो भी आपको शरीर में कमजोरी महसूस नहीं होगी। क्योंकि ये शरीर की सारी जरूरी पोषक-तत्वों की जरूरतों को पूरा कर देता है।
- इसलिए ज्यादातर लोग वजन कम करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल करते हैं।
- इस खीर को एक सप्ताह तक लगातार खाएं। इससे एक सप्ताह में ही वजन कम हो जाएगा।
कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अन्य फायदे
- काली मिर्च को मधु के साथ मिलाकर चाटने से सांस की बीमारियों में फायदा होता है।
- गूलर पत्र, काली मिर्च को पीसकर चावल के मांड़ के साथ खाने से से श्वेत प्रदर धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है।
- बड़ की दाड़ी, खजूर पत्र के क्वाथ से कुल्ला करने पर सभी प्रकार की दांत की समस्यायें समाप्त हो जाती हैं।
डॉ नुस्खे यष्टिमधु को घर बैठे अभी पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
तनावः आज के समय में हर वर्ग तनाव की समस्या से परेशान हैं. तनाव को कम करने के लिए शहद को काफी अच्छा माना जाता है. गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से तनाव की समस्या को दूर किया जा सकता है.