मिश्री का सेवन आप आमतौर पर रेस्टोरेंट में लंच या डिनर करने के बाद माउथ फ्रेशनर (Mouth freshener) के तौर पर करते होंगे. लेकिन मिश्री केवल माउथ फ्रेश करने के काम ही नहीं आती. बल्कि इसका सेवन हमारे शरीर को कई और तरीकों से भी फायदा (Benefits) पहुंचाता है. बस ज़रूरत है ये जानने की कि इसका सेवन किस स्थिति में और किस तरह से किया जाये, जिससे ये आपकी सेहत को फायदा पहुंचा सके. तो आइये यहां हम बताते हैं मिश्री के फायदों के बारे में.
मुंह के छालों के लिए
मुंह के छालों को ठीक करने में मिश्री फायदा पहुंचाती है. इसके लिए आप मिश्री और इलायची को बराबर की मात्रा में मिलाकर, साथ में पीस कर, पाउडर बना लें. इस मिश्रण को आप छालों पर हल्के हाथों से लगाएं. ऐसा एक सप्ताह तक लगातार करें.
हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए
मिश्री के रोज़ाना सेवन से हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ता है. इसका सेवन दिन में दो से तीन बार करना चाहिए. इससे हिमोग्लोबिन का लेवल तो बढ़ेगा ही, साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहेगा.
डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए
डाइजेशन के लिए मिश्री का सेवन काफी फायदेमंद है. अगर आप अपने डाइजेस्टिव सिस्टम को सही रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आप मिश्री में सौंफ को मिलाकर लंच और डिनर के बाद इसका सेवन करें. इसके लिए आप मिश्री और सौंफ का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
एनर्जी के लिए
मिश्री का सेवन करने से बॉडी को एनर्जी मिलती है और शरीर में ताज़गी बनी रहती है. इसके लिए दिन में तीन-चार बार, आप मिश्री के आठ-दस दानों का सेवन कर सकते हैं.
DR. NUSKHE NEEM OIL 100% शुद्ध नीम का तेल. बालो, चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. 4 हफ़्तों में योन दुर्बलता को करें खत्म, For best results use with Pure coconut oilशुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433
https://chatwith.io/s/600914666c120
नाक से खून आने पर
कई लोगों को नाक से खून आने की समस्या होती है. इसके लिए आप मिश्री का सेवन करें. इससे नाक से खून आने की दिक्क्त कम होती है. आप इसको पाउडर बनाकर या साबित जैसा चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं.
खांसी-ज़ुकाम और गले की खराश के लिए
खांसी-ज़ुकाम और गले में खराश होने पर आप मिश्री का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आप मिश्री के दस और काली मिर्च के पांच दानों को पीसकर पाउडर बना लें. दोनों को मिलाकर रात में सोने से पहले इसका सेवन करें.
डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433
कमज़ोरी महसूस होने पर
कई बार काम के बोझ से या किसी अन्य वजह से थकान और कमज़ोरी महसूस होने लगती है. इस दिक्कत को कम करने के लिए आप मिश्री का सेवन कर सकते हैं.
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/F2dqjZYu
*डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट* Dr. Nuskhe Horse Power Kit
बेड पर सफलता के लिए शादी शुदा इस डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट को ज़रूर उपयोग करें
या Whatsapp 74558-96433 करें
Dr. Nuskhe Horse Power Kit
*बगैर किसी साइड-इफ़ेक्ट के,*फ़ायदा पाकर आपकी ज़िन्दगी ख़ुशहाल बनायें ।*
अब घर बैठे मंगवाए #### ***डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट *** #### Dr. Nuskhe Horse Power Kit
ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/5KVrWA6D