घर बैठे बढ़ाए हाइट जाने पूरी टिप्स

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

प्रेगनेंसी के दौरान स्मोकिंग, पोस्ट पार्टम के दौरान खराब देखभाल, जन्म के समय वजन कम होना और बचपन के दौरान कमजोरी लंबाई बढ़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.  लम्बाई एक निश्चित उम्र तक ही बढ़ सकती है. लेकिन ऐसा नहीं है आप चाहे तो 18 साल के बाद भी कई कुछ इंच तक बढ़ सकते है. यदि संतुलित एवं पौष्टिक आहार, एक्सरसाइज और योग का नियमित अभ्यास करे .

जब आप एक स्वस्थ और गहरी नींद में होते हैं, तब ह्यूमन डेवलपमेंट हार्मोन जो लम्बाई बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं, वे बॉडी में प्राकृतिक रूप से विकसित होते हैं. जब आप गहरी नींद में होते हैं तो मस्तिष्क को आराम मिलता है और हार्मोन ज्यादा रिलीज़ होते हैं. रोज़ रात कम से कम 8 से 11 घंटे के लिए नींद लेनी चाहिए.

पानी आपके बॉडी से हानिकारक टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालता है और पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है. साथ ही, जिसका आपकी लम्बाई पर सीधा असर पड़ता है. बेहतर स्वास्थ्य के लिए, हर दिन कम से कम के आठ गिलास पानी पीना चाहिए.

अश्वगंधा में कई तरह के मिनरल होते हैं जो कि बोन और उनके डेंसिटी को व्यापक करते हैं. इससे आपकी हाइट बढ़ जाती है. आप आसानी से किसी भी हर्बल दुकान से अश्वगंधा खरीद सकते हैं. एक गिलास गाय के गर्म दूध में, दो बड़े चम्मच अश्वगंधा पाउडर को मिला लें. अपने स्वाद के अनुसार चीनी या गुड़ को मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें. इस मिश्रण को रोज़ रात सोने से पहले पिएं.

उचित पोषक तत्वो की कमी कम हाइट होने के प्रमुख कारणों में से एक है. सही पोषण प्राप्त करने के लिए, एक संतुलित आहार का पालन करें. जिंक, मैंगनीज, विटामिन सी, प्रोटीन, पोटेशियम, कैल्शियम और फास्फोरस जैसे आवश्यक पोषक तत्व सही हाइट होने के लिए जरुरी हैं. आपके नियमित आहार में ताजा पत्तेदार साग और रंगीन सब्ज़ियां, फल, मेवे, बीज, साबुत अनाज और कम फैट वाले डेयरी उत्पादों को उचित अनुपात में शामिल करना चाहिए.

योग से आपके शरीर के हॉर्मोन्स बढ़ सकते हैं. योग तनाव को ख़त्म करने में भी मदद करता है जो कि पीठ की मांसपेशियों में तनाव का कारण बनता है. इससे आपकी हाइट अच्छी तरह से बढ़ती है.

रोजाना कुछ मिनट के लिए, अपने पैर की अंगुलियों पर खड़े होकर अपने शरीर को ऊपर की ओर स्ट्रेच करने का प्रयास करें. नियमित रूप से स्ट्रेच के साथ, आप अपनी हाइट एक या दो इंच तक बढ़ा सकते हैं.

सूरज की रौशनी विटामिन डी का उत्कृष्ट प्राकृतिक स्रोत है, एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व जो अधिकतम हाइट सहित समग्र विकास के लिए आवश्यक होता है. जब आपके शरीर को पर्याप्त विटामिन डी नहीं मिलता है, तो आपकी हड्डियां कमजोर और साथ ही हाइट भी कम हो सकती है.

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

डॉ नुस्खे सुपारी पाक के उपयोगी भाग डॉ नुस्खे सुपारी पाक का प्रयोग इस तरह किया जा सकता हैः-

  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक का फूल

  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक का चूर्ण

  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक फल

  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक के पत्ते

आप डॉ नुस्खे सुपारी पाक का इस्तेमाल कैसे करें? सुपारी पाक का इस्तेमाल निम्न मात्रा में कर सकते हैंः-

  • फूल का चूर्ण- 5-6 ग्राम
  • फल का काढ़ा- 10-20 मिली
  • पेस्ट- 10-12 ग्राम

अगर आप डॉ नुस्खे सुपारी पाक के प्रयोग से रोगों में लाभ लेना चाहते हैं, तो बेहतर परिणाम के लिए सुपारी पाक का इस्तेमाल करें।

जीरे में आयरन भरपूर मात्रा में होता है जिससे यह खून की कमी यानी एनीमिया को दुरुस्त करता है और रक्त में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता है।

घर बैठे डॉ नुस्खे सुपारी पाक आर्डर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

https://norogi.com/product/dr-nuskhe-supari-pak-200-gm-21652975906-MY19ET84

नपुंसकता, शीघ्रपतन, योवनशक्ति की कमी आदि में गुणकारी व लाभदायीं है। यह औषधि वीर्य को गाड़ा करने के साथ स्वपन दोष को दूर करती है। ।

ये औषधि अपने जीवन साथी को वैवाहिक जीवन का भरपुर आंनद देती हे। मात्र 1198rs 500gm कामदेव चूर्ण पूरे भारत में delivery घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://norogi.com/product/dr-nuskhe-kamdev-churna-500gm-21652975905-MY19TP80

स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद😍 मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है ।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें
महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://waapp.me/wa/2j36Xdr5

ankit1985

Loading...

Next Post

सिलीएक छोटी आंत की बीमारी है जाने पूरी टिप्स

Wed Jul 15 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet सिलीएक  छोटी आंत की बीमारी है. इसमें ग्लुटेन युक्त आहारों से एलर्जी होती है. जैसे- गेहूं, जौ, राई आदि. इनमें पाया जाने वाला ग्लुटेन हमारे पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है. इससे हमारी छोटी आंत में सूजन भी हो […]
Loading...

Breaking News

Loading...