शराब और धूम्रपान जैसे नशों पर रोक लगाया तो समाज ने खुल का सरकार के साथ दिया. तीसरे लॉक डाउन के बीच मे राजस्व का बहना बना कर अचानक जिस तरह से सरकार ने नशे पर से बंदिशें हटाई वह समझ मे ना आने वाला कदम है.
रामपुर में नशा दिन प्रतिदिन खूब फल फूल रहा है। खासकर युवा वर्ग नशे की चपेट में हैं। यदि समय रहते नशे के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई तो युवाओं के भविष्य पर खतरे के बादल मंडराने लगेंगे। गौर रहे की रामपुर शहर को कुल्लू से जोड़ने वाले पुल के इर्द गिर्द काफी लंबे समय से नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है।
रामपुर में तीन पुल हैं जो रामपुर को कुल्लू की सीमा से जोड़ते है। जिसमें ब्रौ, जगातखाना और हाल ही में बना चाटी पुल शामिल है। इन तीनों ही पुल के इर्द गिर्द नशे का कारोबार फलने फूलने की सूचनाएं अक्सर आती हैं। इस बार चाटी स्थित महिलाओं ने नशे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
महिलाओं का कहना है कि चाटी में आए दिन नशेडियों का तांता लगा रहता है। इसके खिलाफ महिला मंडल चाटी और महिला मंडल सिस्वासेर ने संयुक्त टीम बनाकर चाटी में नशे के खिलाफ गश्त लगाना शुरू कर दिया है।
महिला मंडल के सदस्यों का आरोप है कि चाटी में पिछले एक साल से नशे का धंधा चल रहा है। इस मामले को लेकर कई बार पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन आज तक पुलिस ने एक भी कार्रवाई पूरा नहीं की है, जिसके कारण मजबूरन में महिला मंडल को नशेड़ियोंं से निजात पाने के लिए हर दिन चाटी और जगातखाना क्षेत्र में गश्त लगानी पड़ रही है। तुनन पंचायत के उपप्रधान रंजीत ठाकुर ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में पंचायत में नशे को लेकर बैठक होने के बाद 17 अप्रैल को पुलिस और स्थानीय प्रशासन को नशा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। जिससे आए दिन नशा करने वाले के हौसले बुलंद होते जा रहे है। इससे पहले नंवबर 2017 में भी पुलिस को इस बारे में शिकायत की थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाया है।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55
पुरुषों की कमजोरी मिटाने के देसी तरीके
मूसली काली और सफेद दो तरह की होती है। सफेद मूसली काली मूसली से अधिक गुणकारी होती है और वीर्य को गाढ़ा करने वाली होती है। मूसली का 3-3 ग्राम चूर्ण सुबह और शाम दूध के साथ लेने से वीर्य गाढ़ा होता है और शरीर में काम-उत्तेजना की वृद्धि होती है।
शरीर की शिथिलता को दूर करने के लिए Norogi Safed Musli Capsule बहुत ही कारगर होती है, इससे हर तरह की कमज़ोरी को दूर किया जा सकता है। इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत सारी दवाइयों को बनाने के लिए भी किया जाता है। सफेद मूसली के सेवन से आपको कई सारे फायदे देखने को मिल सकते है।
पुरुषों के लिए सफेद मूसली बहुत ही लाभकारी होती है। नोरोगी सफेद मूसली कैप्सूल के सेवन से पुरुषों की शारीरिक कमज़ोरी दूर होती है। नोरोगी सफेद मूसली कैप्सूल को Chlorophytum (क्लोरोफ़ायटम) कहा जाता है। यह एक प्रकार का पौधा है, जिसके अंदर छोटे सफ़ेद फूल होते है। यह विशेष रूप से उन पुरुषों के लिए लाभदायक होती है जिनके वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या कम हो और कामेच्छा कम होती है।
https://norogi.com/product/norogi-safed-musali-capsule-60-capsules-21652975907-MY19HE97