अंग्रेजी नए साल की शुरुआत कल से यानि 01 जनवरी 2020 से हो चुकी है। ऐसे में हर इंसान चाहता है कि उसका ये साल पिछले साल से कई गुणा बेहतर हो ताकि उसे किसी भी तरह की कोई मुश्किल न आए। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपको कोई परेशानी न आए तो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं एक ऐसा मंत्र जिसके जाप से आपकी हर मुश्किल हल हो सकती है। अगर इस मंत्र का जप प्रतिदिन किया जाए तो जप करने वाले व्यक्ति को आजीवन किसी भी तरह की बीमारी नहीं होती और साथ ही अनेक मनोकामनाएं भी पूरी होने लगती हैं।
भगवान महाकाल का महामृत्युंजय मंत्र एक ऐसा मंत्र है जिसका नियमित जप करने से जपकर्ता को एक साथ कई तरह के लाभ होने के साथ दीर्घयुस्य की प्राप्ति भी होती है। तांत्रिक बीजोक्त मंत्र- ।। ॐ ह्रौं जूं सः। ॐ भूर्भवः स्वः।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनांन्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।
स्वः भुवः भूः ॐ। सः जूं ह्रौं ॐ ।।
नए साल में उपरोक्त प्रभावशाली महामृत्युंजय मंत्र का जप करना परम फलदायी माना गया है, लेकिन इस मंत्र के जप में कुछ सावधानियां रखना भी अनिवार्य है जिसका पालन करने के बाद ही इसका संपूर्ण लाभ जपकर्ता को मिलने लगता है।
सावधानियां
तांत्रिक बीजोक्त महामृत्युंजय मंत्र जप करते समय उच्चारण की शुद्धता का पूरा ध्यान रखें, यानि नहाधोकर व साफ कपड़े पहनें।
मंत्र जप के जितनी संख्या में जप का संकल्प लिया हैं उतना ही निर्धारित समय में पूरा करें।
मंत्र का उच्चारण ऐसे करें कि पास में बैठे व्यक्ति को भी सुनाई न दें। यदि अभ्यास न हो तो बहुत ही धीमे स्वर में जप करें।
जप तक जप चलता रहे तब तक घी का दीपक एवं चंदन की धूप जलते रहना चाहिए।
रुद्राक्ष की माला से ही तांत्रिक बीजोक्त महामृत्युंजय मंत्र का जप करें और साथ ही कुशा के आसन पर बैठकर ही जप करें।
जप पूरा होने के बाद दुग्ध मिले जल से शिवजी का अभिषेक करें और जितने दिन तक जप का संकल्प लिया उतने दिनों तक भूमि पर शयन करें, एवं ब्रह्मचर्य का पालन करें।
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
http://t.me/drnuskheayurvedicremedies
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55