धार्मिक तथा वास्तु शास्त्र में धन संपत्ति को प्राप्त करने के तो बहुत से उपाय बताए गए हैं परंतु क्या आप जानते हैं महा कूटनीतिज्ञ कहे जाने वाले आचार्य चाणक्य ने भी अपनी नीति शास्त्र में घर में आने वाली बरकत के उपाय बताए हैं?
जी हां, शायद आपको इस बात पर विश्वास न हो लेकिन आचार्य चाणक्य ने अपने नीति सूत्र में मानव जीवन के साथ संबंधित हर उस चीज के बारे में लिखा है इसके बारे में प्रत्येक व्यक्ति को पता होना चाहिए। आज हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आपके लिए आचार्य चाणक्य द्वारा बताए गए ऐसे 3 उपायों के बारे में बताने वाले हैं जिसके बाद आपके घर में बरकत हमेशा बनी रहेगी।
आचार्य चाणक्य की नीति सूत्र में उन्होंने बताया है कि प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की महिलाओं को सबसे पहले अपने घर की चौखट के दोनों तरफ पानी डालना चाहिए। ध्यान रखें पानी इस तरह से डालें कि वह घर से होते हुए बाहर की और जाए। इससे जुड़ी मान्यताएं यह है कि यह कार्य करने से देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा घर परिवार पर बनी रहती है। तथा बरकत खुद-ब-खुद खींचकर घर आती है पैसों का खर्च किसी भी तरह से बढ़ता नहीं है। साथ ही साथ पितृ दोष से मुक्ति मिलती है तथा पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
घर के प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि सुबह अपने इष्ट देव व कुल देवी देवता का स्मरण करते हुए उनके नाम का दीपक जलाएं। ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने से हमेशा घर में धन का आगमन बना रहता है तथा देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। अगर दीपक सुबह शाम जलाया जाए तब लक्ष्मी मां घर में स्थाई रूप से निवास करती हैं जिससे परिवार के लोगों को कभी भी अपने जीवन में पैसे और सुख की कमी नहीं होती।
चाणक्य कहते हैं जिस घर में महिला का सम्मान नहीं होता उस घर में कभी भी देवी लक्ष्मी अपनी कृपा नहीं बरसाती, इसलिए देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए तथा अपने धन-धान्य को और बढ़ाने के लिए अपने घर की नारियों का दिल कभी न दुखाए हमेशा उनका सम्मान करें। अगर कभी महिलाएं किसी बात पर गलत होगी तो किसी भी हालत में उन्हें किसी प्रकार का नष्ट न देकर उन्हें समझाएं। इससे आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहेगा।
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55