गाजर के बीज का तेल महिलाओं की सेहत और सौंदर्य से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर करने में सहायक है.
गाजर (Carrots) तो आपने खूब खाई होगी और इसके सेवन से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में भी आप अच्छी तरह जानते होंगे. लेकिन क्या आप गाजर के बीज के तेल (Carrot Seed Oil) के फायदों के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो चलिए हम बताते हैं. गाजर के बीज के तेल में विटामिन ए, कैंपेन, केरोटीन, अल्फ़ा पिनिन, लिमोनिन, कैरोटोल और बीटा बिसाबोलिन जैसे कई यौगिक (Derivative) होते हैं, जो महिलाओं की कई दिक्कतों को दूर करने में सहायता करते हैं. गाजर के बीज के तेल को किन दिक्कतों से निजात पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, यहां बता रहे हैं.
मासिक धर्म की दिक्कतों को कम करता है
गाजर के बीज का तेल पीरियड्स के दौरान होने वाली दिक्कतों को दूर करने में मदद करता है. ये पीरियड्स की साइकिलिंग को सही रखता है. इस तेल के इस्तेमाल से पेट के निचले हिस्से और कमर में होने वाले दर्द से भी छुटकारा मिलता है साथ ही मांसपेशियों में खिंचाव की दिक्कत से भी निजात मिलती है.
महिलाओं में सफ़ेद पानी (प्रमेह) की समस्या को दूर करने की आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे नारी यौवन पाक किट आर्डर करने के लिए क्लिक करें https://chatwith.io/s/5f6209864ec52
महिलाओं को कई तरह के इन्फेक्शन होते रहते हैं. गाजर के बीज का तेल किसी भी तरह के इंफेक्शन को कम करने में सहायता करता है. इस तेल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो विशेष रूप से यूरिन, पेट, आंतों, गले और मुंह के संक्रमण को दूर करने में सहायता करते हैं. साथ ही ये तेल खांसी, फ़्लू, सर्दी और जुकाम जैसे वायरल इन्फेक्शन से भी शरीर को बचाने में मदद करता है.
त्वचा के लिए है फायदेमंद गाजर के बीज का तेल एक एंटी एजिंग तेल है, जो समय से पहले चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों और फाइन लाइंस को रोकने में मदद करता है. यह तेल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है जिसके इस्तेमाल से सनबर्न की दिक्कत से भी छुटकारा मिलता है. इस तेल को ऑयली और ड्राई दोनों तरह की स्किन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Kit तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है । घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
बालों को लंबा-घना करने और बालों की चमक बढ़ाने के लिए भी गाजर के बीज का तेल काफी सहायता करता है. इसके इस्तेमाल से रूखे और बेजान बालों में नमी और चमक बढ़ती है. साथ ही बालों का झड़ना और टूटना भी कम होता है
शुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें