अगर पत्नी आपसे कुछ मांग करे और आपके ना दे पाने की स्थिति में शिकायत करे तो भी आप उन पर गुस्सा ना करे। बल्कि उनके सामने अफ़सोस जताए, उन्हें बांहों में लेकर गले लगाए और कहें आप बहुत अभागे है जो अपनी पत्नी की एक छोटी सी ख्वाहिश पूरी नहीं कर पा रहे है। वह आपकी पत्नी हैं आपसे मांगेगी तो किससे मांगेगी। यह आपकी जिम्मेदारी है उनकी मांग पूरी करने का, भले ही उनकी मांग पूरी करना आपके क्षमता से बाहर हो। मांग पूरी ना कर पाने की स्थिति में सिर्फ अफ़सोस जताएं, अफ़सोस करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि कोई भी पुरुष 100% अपनी पत्नी की मांग पूरी नहीं कर सकता। लेकिन अगर आप कर सकते हैं तो कर दें।
यदि आपकी पत्नी आपको कुछ कहे या सलाह दे तो उन्हें डांटे नहीं। अगर उनका सलाह गलत है
तो भी आप सुने और कहें हां ठीक कह रही हो ऐसा ही करेंगे भले ही आप कुछ और करें जो आप को सही लगे।
लेकिन औरत के सलाह को गलत कहकर उन्हें ठेस ना पहुंचाए।
बाद में उन्हें बताये कि उसने जो कहा था बिलकुल सही था
लेकिन हालात के मद्देनजर उससे भी आसन रास्ता मिल गया इसलिए आपने ऐसा किया।
पुरुषों में एक कमी आम बात है कि वो अपनी पत्नी की मायके वालों की बुराई करने लगते हैं। यह किसी भी तरह से सही नहीं है। अगर आपके ससुराल वाले सच में बुरे हो तो भी अपनी मायके के सामने उनके माँ बाप भाई की बुराई ना करें। क्योंकि कोई भी हो अपने माँ बाप भाई का बुराई सुनना पसंद नहीं करेगा। अगर आप बुराई कर भी रहें है तो कुछ अच्छी बाते भी बोल दे तो उससे क्या होगा आपकी पत्नी समझेगी कि सच में जहाँ उनके मायके वाले गलत किये हैं वही आप उन्हें गलत कह रहे है अगर वे कुछ अच्चा भी किये है तो आप उनकी अच्छाई भी बतला रहें हैं। ऐसा करने से आपकी पत्नी आपका सम्मान करेगी और आपके खिलाफ कभी नहीं बोलेंगी। बल्कि अपने मायके वाले को ही भला बुरा कहेंगी। एक बात और आप जितना ससुराल वाले को गाली देंगे उतना ही अपनी पत्नी को प्यार करना होगा। सुसराल वालों का गुस्सा पत्नी पर नहीं फोड़ना है।
सारी उंगलिया बराबर नहीं होती। हो सकता है, आपकी पत्नी में कुछ ज्यादा ही बुराइयां हो, वह आपकी बाते ना मानती हो। लेकिन आप अगर चाहे तो अपनी पत्नी की सारी कमियों को लगभग दूर कर सकते हैं। आपको सिर्फ अपनी पत्नी की कमियों को नजरंदाज करना है और अच्छाइयों को बढ़ा चढ़ा कर बताना है। जब वह आप पर खुश हो उस समय आपको प्यार से अपनी पत्नी को समझाना चाहिए ना कि गुस्से में झगडे में और डांटकर।
औरत को भले ही सब कम समझ का मानते है लेकिन औरत बहुत ही भावुक होती हैं।
इसलिए औरत की भावनाओ का कद्र करें।
औरत के बारे में कुछ भी बुरा सोचने के पहले आप ये समझ लें कि आपकी माँ भी एक औरत हैं।
कल आपकी पत्नी भी किसी की माँ बनेंगी। माँ तो माँ होती है चाहे किसी की भी हों।
आप वास्तव में मजबूत, कठिन और मोटा लिंग का आनंद लेना चाहते हैं, तो Dr Nuskhe Roko-G Horse Power kit का उपयोग करना शुरू करें| यौन प्रदर्शन में सुधार के साथ अद्भुत स्वास्थ्य लाभ दिखाती हैं, जैसे
https://www.drdawai.com/