आयुर्वेदिक टिप्स – नींद नहीं आना, डिप्रेशन, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करे

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

पोषक तत्वों से भरपूर शरीफा को सीताफल के नाम से भी जाना जाता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा को निखारने का काम करते हैं. शरीफा में विटामिन ए, बी, सी और विटामिन ई पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा यह मैग्नीशियम, कॉपर, फॉस्फोरस और मैगनीज से भी भरपूर होता है.

इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्वों की मदद से त्वचा पर मौजूद बारीक रेखाएं और दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. अगर आपको बालों में रूसी की समस्या है तो भी यह एक कारगर उपाय है.

त्वचा और बालों की देखभाल के साथ ही शरीफा खाना स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है. यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने, एनिमिया की रोकथाम में, आंखों की रोशनी के लिए, दिल की देखभाल के लिए, अस्थमा की रोकथाम के लिए और अल्सर की रोकथाम में भी काफी कारगर उपाय है.

हम सभी की त्वचा को पोषण की आवश्यकता होती है. अगर आपकी त्वचा पर भी दाग-धब्बे और बारीक रेखाएं आ गई हैं और त्वचा का कुदरती निखार खो गया है तो शरीफा का सेवन करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा. यह त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित बनाए रखने का काम करता है.

खूबसूरती निखारने के लिए कुछ इस तरह फायदेमंद है शरीफा:

1. बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में सहायक
शरीफा में अमीनो एसिड की एक संतुलित मात्रा होती है. इसके अलावा इसमें मौजूद रासायनिक यौगिक भी बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने का काम करते हैं. इसके इस्तेमाल से त्वचा में लचीलापन आता है. इससे मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट फ्री-रेडिकल डैमेज की रोकथाम में भी फायदा पहुंचाने का काम करते हैं. इस तरह शरीफा खाने से त्वचा में चमक और कसावट आती है.

2. चोट और कटे के निशान को भरने में सहायक
शरीफा में जबरदस्त हीलिंग पावर होती है. ऐसे में अगर आपको कहीं चोट लग गई हो या फिर किसी चोट के निशान भरने हों तो आप शरीफा को प्रयोग में ला सकते हैं.

3. त्वचा को देता है नमी
शरीफा में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है. यह त्वचा को मॉइश्चराइज करने में सहायक है. इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा में निखार आता है और त्वचा तरोताजा बनी रहती है. यही नहीं, त्वचा पर उभरने वाली महीन रेखाएं भी इससे दूर हाेती हैं.

4. त्वचा में निखार के लिए भी है कारगर
नियमित रूप से शरीफा का इस्तेमाल करने वालों की त्वचा चमकदार बनी रहती है. इसमें मौजूद फाइबर्स त्वचा के भीतर मौजूद विषाक्त पदार्थों को दूर निकालने का काम करता है.

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद😍 मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है ।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें
महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://waapp.me/wa/2j36Xdr5

ankit1985

Loading...

Next Post

30 Easy Ways to Lose Weight Naturally

Sat Sep 26 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet There is a lot of bad weight loss information on the internet. Much of what is recommended is questionable at best, and not based on any actual science. However, there are several natural methods that have actually been proven […]
Loading...

Breaking News

Loading...