मधुमेह के होने पर कई लोग सुगर कंट्रोल के घरेलु उपचार और नुस्खे ढूंढते हैं| लेकिन घरेलु नुस्खे आपका शुगर जड़ से खत्म नहीं कर सकता|
“घरेलू उपाय आमतौर पर केवल फाइबर बढ़ाने में मदद करते हैं,” डॉक्टर सिल्विया ऐरीन, सीताराम भरतिया के Consultant Endocrinologist कहती हैं|
अपने डॉक्टर के सलाह से आहार चार्ट बनवाए और यह सुगर कंट्रोल करने के उपाय ध्यान में ज़रूर रखें –
1. मधुसूदनी और दवाओं से ट्रीटमेंट करें – कई प्रकार के दवाओं (oral medicines) से आपका ग्लूकोज नियंत्रण में रहता है| कुछ दवाओं का सेवन भोजन से पहले या बाद किया जाता है और कुछ का भोजन के साथ कोई संबंध नहीं होता| आपके डॉक्टर आपको दवा के जगह मधुसूदनी (insulin) के इंजेक्शन भी लेने को कह सकते हैं|
मधुमेह के एक किस्म की दवा आपके पाचक ग्रन्थि को उत्तेजित करता है| इसको भोजन के ½ घंटे पहले लेने से लाभ होता है|
मधुमेह के दवाओं का सेवन आपके स्तिथि और ग्लूकोज लेवल पर निर्भर करता है|
कुछ दवाओं का सेवन खाना खाने के दौरान भी किया जाता है| यह दवाएं आहार में मौजूद ग्लूकोज का असर शरीर में कम कर देतीं हैं|
कुछ मधुसूदनी इंजेक्शन (insulin injections) के प्रकार दिन में 4-5 घंटें काम करतीं हैं और भोजन के 15-20 मिनट पहले लिए जातीं हैं|
कुछ ऐसे प्रकार के होते हैं जो दिन में एक बार सोने से पहले या नाश्ते से पहले लेते हैं क्योंकि वह 24 घंटें तक काम करतीं हैं |
महिलाओं में सफ़ेद पानी (प्रमेह) की समस्या को दूर करने की आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे नारी यौवन पाक किट आर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://chatwith.io/s/5f6209864ec52
ग्लूकोमीटर (Glucometer) जैसे यंत्र का इस्तेमाल करे क्योंकि इनसे आपके ग्लूकोज पे नज़र रखना आसान हो जाता है|
2. रोज़ 30 मिनट नियमित तौर से टहलें – “अपने रोज़-मर्रा की ज़िन्दगी में आधा घंटा टहलना शामिल करें| हफ़्ते में 5 दिन टहलना आपके शरीर के लिए उतना ही उपयोगी है जितना जिम या स्विमिंग पूल जाना|”
“ऑफिस में ज़्यादा देर तक कंप्यूटर के सामने न बैठें| ADA के अनुसार, बेहतर सुगर कंट्रोल का एक सरल उपाय है हर 30 मिनट थोड़ा टहलना या अपने ही सीट पर स्ट्रेच करना|
3. साबुत अनाज से बने पौष्टिक आहार ज़्यादा खाएं – उच्च कार्ब्स और स्टार्चयुक्त आहार जैसे मैदे की ब्रेड, पास्ता, चावल से परहेज़ करें क्योंकि इनसे आपका ग्लूकोज लेवल शीघ्रता से बढ़ता है|
अपने dietician से ‘कार्ब गिनती’ (carb-counting) के बारे में पूछें| यह विशेष रूप से type 1 मधुमेह के होने पर उपयोगी है|
उचित सुगर कंट्रोल के लिए बाहर का खाना कम करें| अगर आप किसी कारण से बाहर खाते हैं, इन चीज़ों पर ज़रूर गौर करें –
पकाने के तरीके पर ध्यान देना ज़रूरी है| ज़्यादा तेल में बना हुआ खाना या क्रीम-युक्त आहार से परहेज़ करें|
भोजन करते वक्त ‘food plate method’ का इस्तेमाल करें| ध्यान रखें आपके थाली में 2 servings सब्ज़ियों का हो, 1 serving प्रोटीन जैसे दाल, पनीर या अंडा हो, और 1 serving अनाज जैसे आटा, जुआर, बाजरा का हो|
Dr Nuskhe RokoG Horse Power Kit घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55
यदि उपर्युक्त तीनो समस्यायें आपको हैं, तो तुरंत 7455896433 पर व्हॉट्सऐप पर सम्पर्क करें,* और प्राप्त करें *डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट* Dr. Nuskhe Horse Power Kit
बेड पर सफलता के लिए शादी शुदा इस डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट को ज़रूर उपयोग करें
या Whatsapp 74558-96433 करें
Dr. Nuskhe Horse Power Kit
*बगैर किसी साइड-इफ़ेक्ट के,*फ़ायदा पाकर आपकी ज़िन्दगी ख़ुशहाल बनायें ।*
अब घर बैठे मंगवाए #### ***डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट *** #### Dr. Nuskhe Horse Power Kit
ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
लिंग को फिर से जवान
*लिंग को फिर से जवान बनाए dr nuskhe kam c oil*
वही सख्त और स्वस्थ लिंग आपसी रिश्तों को गहरा करता है और जोड़ों में संतुष्टि और ख़ुशी का संचार करता है|
हमने ऐसे case भी बहुत देखे हैं जिसमे लिंग खड़ा तो होता है लेकिन उसमें तनाव की कमी होती है जिससे वह ढीला सा हो जाता है|
डॉ नुस्खे काम सी आयल से आप लिंग की मालिश करके नपुंसकता का इलाज कर सकते हो. लिंग खड़ा होने की समस्या को दूर कर सकते हो. और अगर आपका लिंग अधिक *हस्तमैथुन* के नुकसान के कारण लिंग में *टेढ़ापन* का इलाज भी इसके इस्तमाल से ठीक हो सकता है. डॉ नुस्खे काम सी आयल बेहतर संभोग और बेहतर यौन जीवन प्राप्त करने में सहायता करता है
*डॉ नुस्खे काम सी आयल* आर्डर करने के लिए लिंक पे क्लिक करें और पाएं पूरे भारत में होम डिलीवरी
हस्तमैथुन से आई नसों की कमजोरी और लिंग को मजबूत और देर तक टिकने में लाभकारी Dr Nuskhe Kam C oil ऑर्डर करने के लिए click करें
https://www.rokog.com/product/dr-nuskhe-kam-c-oil-50ml/
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ग्रुप join भी करें