फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
अधिक शराब का सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है, इसलिए आपको इसके सेवन से बचना चाहिए। शराब पीने की लत बहुत ख़राब होती है जो आसानी से नहीं छूटती है। यदि आप इसे छोड़ना चाहते है तो आज हम आपको शराब छोड़ने के लिए आयुर्वेदिक उपाय के बारे में बताएंगे।
जब आप अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते है तो इससे कई तरह की शारीरिक बीमारियाँ होती है जैसे कि मोटापा, दिल की बीमारी और किडनी से संबंधित बीमारी आदि। अल्कोहल का सेवन की आदत बनने के बाद इसे छोड़ना आसान नहीं होता है लोग इसके लिए कई तरह के प्रयास करते है फिर भी असफल रहते है।
यदि आपने शराब छोड़ने का निर्णय ले लिया है लेकिन उसे छोड़ नहीं पा रहे हैं तो इसमें आज का यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। आज हम आपको शराब छुड़ाने के आयुर्वेदिक उपाय के बारे में बताएंगे। आइये इसे विस्तार से जानते हैं।
अल्कोहल की लत से छुटकारा दिलाने में अब एक गोली मदद करेगी। ब्रिटेन में तैयार की गई इस गोली को रोज लेना होगा।
इसके नियमित इस्तेमाल से अल्कोहल के सेवन को 60 फीसदी तक कम किया जा सकेगा। इस गोली को सेलिनक्रो नाम दिया गया है।
इंडिपेंडेंट अखबार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस गोली को लेने के बाद अल्कोहल छोड़ने के दौरान शरीर में होने वाले हार्मोन के बदलावों से भी निजात मिलेगी।
अखबार के मुताबिक यह गोली धीरे-धीरे अल्कोहल लेने वाले व्यक्ति के तंत्र पर असर डालना शुरू करती है।
दिमाग का वह हिस्सा जहां से अल्कोहल की इच्छा उत्पन्न होती है और उसका असर पड़ता है
शराब की लत से छुटकारा पाने के उपाय
शराब की लत के लक्षण
शराब की आदत पड़ जाने पर व्यक्ति में सामान्यतौर पर यह लक्षण नजर आते हैं :
शराब की लत के नुकसान
शराब से छुटकारा कैसे पायें?
शराब की लत से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा कौन-सी लें?
बिना बताये शराब छुड़ायें
Dr. nuskhe G1 Drop किस तरह काम करता है?
शराब, गुटका, सिगरेट, गांजा, बीड़ी, ड्रग्स आदि के नशे की आदत एक बहुत ही खतरानाक और भयावह लत है जो की किसी भी व्यक्ति के जीवन और जीवनशैली को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है। चिंता की सबसे बड़ी बात ये है की आज के समय मे अधिकतर युवा पीढ़ी ही सिगरेट और शराब के नशे से सबसे ज्यादा ग्रस्त है।
G1 Drop
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें
https://rognath.com/dr-nuskhe-g1-drop-26070/dr-nuskhe-g1-drop-30-ml-304971
आप को ये जानकार हैरानी होगी की नशे के अडिक्ट 50 प्रतिशत लोग मात्र 13 वर्ष की आयु में ही शराब ,गुटका ,सिगरेट ,ड्रग्स आदि मे से किसी ना किसी नशे का सेवन कर चुके होते है। जो की आगे चलकर जाने-अनजाने मे एक भयावह लत का रूप ले चुकी होती है।
नशे की लत बहुत बुरी चीज है। यह खुद को तो नुकसान पहुंचाती है। साथ ही परिवार और करीबियों को भी बहुत परेशान करती है।रिपोर्ट बताती है कि विकासशील देशों के मुकाबले विकसित देशों में ड्रग्स का उपयोग ज्यादा है। कोकेन जैसे ड्रग्स का इस्तेमाल दुनिया के कई अमीर हिस्सों में किया जा रहा है। किसी भी लत का कोई भी रामबाण इलाज नही होता। पर हर नशे या लत से छुटकारा पाया जा सकता है। आप भी अपने किसी संबंधी को जिसे नशे की लत लगी हो छुटकारा दिलाने के लिए उपायों की खोज कर रहे हैं तो यह कुछ प्राकृतिक उपाय आपके लिए मददगार हो सकते हैं।
आत्मविश्वास – नशा छोड़ने में सबसे बड़ी भूमिका मजबूत मन और इरादा निभाता है। अगर आपने मन में ढान लिया कि अब आप दोबारा नशे को हाथ नहीं लगाएंगे, तो पहले मन में आत्मविश्वास बढ़ाएं। खुद पर भरोसा करना शुरू करें कि इस काम को फिर से नहीं दोहराएंगे।
G1 Drop
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें
https://rognath.com/dr-nuskhe-g1-drop-26070/dr-nuskhe-g1-drop-30-ml-304971
शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें