अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारे का परिचय दिया है। इटावा में मस्जिद से अमन का संदेश दिया गया तो बरेली और रांची में हिंदू-मुस्लिमों ने एक-दूसरे से गले मिलकर फैसले का स्वागत किया। खरगोन और बीकानेर में नियमों का उल्लंघन करने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उत्तरप्रदेश – कोर्ट के फैसले के बाद बरेली में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाब के फूल दिए। वहीं, इटावा में बड़ी मस्जिद से अमन का पैगाम दिया गया। मस्जिद की मीनार पर बड़े-बड़े सफेद झंडे लगाए गए और मस्जिद के मुतवल्ली ने कोर्ट का फैसला स्वीकार करने और शांति बनाए रखने की अपील की। फैसला आने से पहले अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और कानपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि जरूरत होने पर प्रदेश भर में इंटरनेट बंद किया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह ही डॉयल-100 मुख्यालय पहुंच गए थे।
मध्यप्रदेश – मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना दौरा रद्द करके भोपाल लौट आए। अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। खरगोन में आतिशबाजी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिले में धारा 144 लागू है, जिसमें आतिशबाजी करना मना है। इंदौर के लोधीपुरा में आतिशबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। यहां सिखों ने नगर कीर्तन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। सागर में फैसले के बाद आतिशबाजी कर रहे एक मंदिर के पुजारी को पुलिस ने हिरासत में लिया, थाने में लिखित माफीनामा देने पर उसे छोड़ दिया गया।
राजस्थान – दोपहर 12 बजे जयपुर में मोबाइल इंटरनेट 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। जरूरत होने पर पूरे राज्य की इंटरनेट सेवाएं बंद की जा सकती हैं। बीकानेर में फैसले से पहले फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
झारखंड – अयोध्या पर फैसला आने के बाद रांची में आम दिनों की तरह ही चहल-पहल बनी रही। रांची के मेन रोड पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संप्रदायिक सौहार्द की तस्वीर पेश की। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से गले मिले और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर है। इस राज्य को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है। फैसला आने के बाद यहां हालात सामान्य हैं और किसी प्रकार की अप्रिय गतिविधि सामने नहीं आई है।
बिहार – बिहार में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
पंजाब – पंजाब के डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम वीआईपी यहां मौजूद है। दो दिन बाद यहां गुरु नानक जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा, इस कारण सभी आयोजन की तैयारी में जुटे हैं। अयोध्या फैसले का यहां कोई असर नहीं पड़ा है।
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55
अपनी बिमारियों का आयुर्वेदिक समाधान और औषधि घर बैठे पाने के लिए पर जुड़ने के लिए क्लिक करें
शरीर में सोरायसिस,खुजली,चर्मरोगों,त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नोरोगी स्किन केयर किट ऑर्डर करने के
लिए क्लिक करें
G1 Drop
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-g1-drop-30-ml-21652975906-MY19IU31
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
http://t.me/drnuskheayurvedicremedies