क्या आप भी चाय पीने के हैं शौकीन तो रखें इन बातों का खास ध्यान

चाय” का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। ऐसे लोगों से जब भी चाय के लिए पूछा जाए तो उनके हाथ सबसे पहले खड़े होते है, ये ही कारण है कि उन्हें चाय के चर्सी या चाय के शौकीन कहा जाता है। दूध या जूस से प्रिय उन्हें चाय है, लेकिन वो इससे अंजान हैं कि उनकी सेहत पर इसका कितना बुरा प्रभाव पड़ सकता है। दरअसल, सेहत के नजरिए से चाय को देखा जाए तो ये व्यक्ति को आलसी बनाने के साथ कई तरह के रोगों की गिरफ्त में ले सकती है। आज हम आपको चाय पीने से संबंधित ध्यान रखने की कुछ बातें बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं।

नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि G1 Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें 
खाली पेट चाय न पिएं – कुछ लोगों को सुबह उठते ही या बेड टी पीने की आदत होती है। अगर आप भी ऐसी आदत के चपेट में हैं तो आपको बता दें कि इस तरह की आदत बेहद खराब होती है। दरअसल, चाय में कई ऐसे एसिड मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक साबित होते हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि कई शोध में देखा गया है कि जो लोग सुबह के समय खाली पेट चाय का सेवन करते हैं तो दिनभर थकावट रह सकती है। अगर आप कड़क चाय का सेवन करते हैं तो अल्सर और एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है।
ये ध्यान रखें- अगर आप सुबह खाली पेट चाय पीते हैं और अपनी इस आदत को बदल नहीं सकते हैं तो ध्यान रखें कि चाय के साथ कुछ बिस्किट, कुकीज या फिर टोस्ट खा लें। इसके अलावा अगर आपको बेड टी पीने से थकावट या आलास आता है तो दूध की चाय न पिएं, इसकी जगह पर आप ब्लैक टी का सेवन कर सकते हैं।
कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

भोजन के तुरंत बाद चाय न पिएं – कुछ लोग भोजन करने के तुरंत बाद चाय पीना पसंद करते हैं। उनका मानना है कि इससे भोजन को पचाने में मदद मिलती है। हालांकि, ऐसा करना शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। दरअसल, चाय में टेनिन तत्व मौजूद होता है। ऐसे में अगर भोजन के तुरंत बाद चाय पीते हैं तो ये तत्व आहार में मौजूद आयरन को रिएक्ट कर सकता है। इससे पाचनतंत्र पर खराब असर होता है और शरीर पर नकारत्मक प्रभाव भी पड़ सकता है।ये ध्यान रखें- भोजन के तुरंत बाद चाय न पिएं। अगर चाय पीना चाहते हैं तो भोजन और चाय के बीच में करीब 3 घंटे का अंतर रखें। रात को खाना खाने के बाद या पहले चाय न पिएं।

दूध की चाय पीने से बचें – विशेषज्ञों के अनुसार दूध वाली चाय सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। दरअसल, चाय बनाने के दौरान जब इसमें दूध मिलाया जाता है तो चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व खत्म हो जाते हैं। ऐसे में चाय शरीर के लिए सही नहीं होती है और इससे नुकसान पहुंच सकता है।ये ध्यान रखें – अगर आपको चाय पीनी ही है तो दूध वाली चाय की जगह पर काली चाय पीएं। इसके अलावा हर्बल टी या ग्रीन टी का भी सेवन कर सकते हैं।

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें 

ज्यादा गर्म चाय न पिएं – कई शोधकर्ताओं की मानें तो तेज गर्म चाय पीने से शरीर को कई नुकसान होते हैं। दरअसल, गर्म चाय सीधा खाने और सांस की नली पर असर करती है। जिससे फूड पाइप और गले के कैंसर होने का खतरा 8 गुना बढ़ता है। इसके अलावा पेट और अंतों की कोशिकाओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।ये ध्यान रखें- तेज गर्म चाय की बजाए थोड़ी हल्की गर्म चाय का सेवन करें। जिससे आपके जीभ से पेट तक किसी तरह की कोई समस्या न हो।

डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें 150gm – All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433

अधिक चाय का सेवन करने से बचें – कुछ लोगों की आदत होती है कि वो दिनभर में 5 से 6 कप चाय पी जाते हैं। एक शोध में ऐसा देखा गया है कि अधिक चाय पीने वाले लोगों को भूख कम लगती है और फिर वो खाने के नाम पर कुछ भी खा लेते हैं। जिससे वो देखने में तो सेहतमंद लगते हैं लेकिन असल में वो अंदर से कमजोर होते हैं।

अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍✍
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक?? उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 998 पूरे भारत में delivery
बॉडी मसाज से मिलेगी राहत – तनाव से राहत पाने के लिए आप बॉडी मसाज भी करवा सकते हैं. इसके लिए आप बादाम का तेल या जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदे ख़ुशबूदार ऑयल की भी मिला सकते हैं. बॉडी मसाज से जहां मानसिक तनाव को दूर करने में मदद मिलेगी तो वहीं शरीर की थकान भी दूर होगी. साथ ही इससे आपका मिजाज़ भी ठीक रहेगा और नींद भी अच्छी आएगी.Norogi Massage oil & नुस्खे केश आरोग्य हेयर ऑयल किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करेंWhatsapp 7455-896-433

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

ankit1985

Loading...

Next Post

दूध में यह खास चीज़ें मिलाकर पीने से मजबूत होगी इम्यूनिटी रहेगा दूर

Wed Jun 9 , 2021
इम्यूनिटी को मज़बूत बनाने की बात करते हैं और इसके लिए किसी दवा की नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली और खानपान की स्वस्थ आदतें अपनाने की सलाह दी जारी है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए डायट में ताजे फल, सब्ज़ियों और ड्राई फूट्स के साथ ही दूध का होना भी बेहद ज़रूरी है […]
Loading...

Breaking News

Loading...