कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हैं परेशान? प्याज के साथ करें इन चीजों का सेवन तुरंत होगा फायदा

कोलेस्ट्रॉल मोम जैसा लिक्विड होता है जो लिवर में उत्पन्न होता है. ये शरीर में कोशिकाओं को जीवित और स्वस्थ रखने, हार्मोन्स के निर्माण और हार्मोन्स के ठीक तरह से काम करने के लिए बेहद जरूरी है. लिवर के जरिए 80 प्रतिशत कोलेस्ट्रॉल शरीर में खुद बनता है वहीं, 20 फीसदी कोलेस्ट्रॉल भोजन के जरिए हमारे शरीर में पहुंचता है. लेकिन अगर शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा हो जाए यह कोशिकाओं के साथ ही रक्त ले जाने वाली धमनियों की दीवारों में भी जमने लगता है. इससे धमनियां संकुचित होने लगती हैं और खून के प्रवाह में रुकावट आती है और कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं जिसमें हृदय रोग सबसे अहम है.

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण

शरीर में कोलेस्ट्रॉल 2 तरह का होता है- गुड कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) और बैड कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल). अगर शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल या ओवरऑल कोलेस्ट्रॉल ज्यादा हो जाए तो हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. जरूरत से ज्यादा पसीना आना, पैरों में दर्द रहना, सांस फूलने की समस्या, मोटापा, सिर में लगातार तेज दर्द रहना, सीने में जलन और हाई ब्लड प्रेशर- ये सभी शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण हैं. अगर आपका भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाए तो इसे कंट्रोल करने के लिए दवाइयां लेने के साथ ही आप कुछ घरेलू उपायों को भी आजमा सकते हैं और इसी में से एक है प्याज का रस.

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Migraine Control kit ऑर्डर करने के लिए click करें

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने का नुस्खा

प्याज और अदरक में ऐसे कई गुण होते हैं जो आसानी से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. लिहाजा प्याज के रस में अदरक का रस, नींबू का रस और शहद मिलाकर रोजाना खाली पेट इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल के साथ ही कई अन्य बीमारियां भी कंट्रोल में रहती हैं. साथ ही खून का थक्का जमना यानी ब्लड क्लॉट की समस्या भी नहीं होती. कैसे फायदेमंद है ये नुस्खा

डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433

प्याज का रस- हाल ही में हुई एक स्टडी की मानें तो प्याज में क्वेरसेटिन नाम का एक बेहद जरूरी कंपाउंड पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है. साथ ही प्याज शरीर में इन्फ्लेमेशन कम करने और धमनियों में संकुचन होने से भी रोकता है. इसलिए प्याज का रस कोलेस्ट्रॉल कम करने में फायदेमंद है.

Norogi Body massage oil यह तेल दिमाग की ताकत और मांस बढ़ाने, वात नाशक केस वर्धक, पुष्टिकर ताकत देने वाला, मस्ल बनाने वाला वह सौंदर्य बढ़ाने वाला है। Whatsapp 7455-896-433

Norogi Massage oil & Kesh Arogya hair oil के फायदे
बालों का गिराना एवं असमय सफ़ेद होने से रोके
बालो में होनी वाली रूसी से बचाव
बालों को पोषण देकर जड़ो से मजबूत करे
कमज़ोर बालों को मजबूत बनाए
बालों को मुलायम करता हैं
बालों को लंबा व घना बनाता है
सिर की त्वचा का रूखापन दूर करता है

बॉडी मसाज से मिलेगी राहत – तनाव से राहत पाने के लिए आप बॉडी मसाज भी करवा सकते हैं. इसके लिए आप बादाम का तेल या जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदे ख़ुशबूदार ऑयल की भी मिला सकते हैं. बॉडी मसाज से जहां मानसिक तनाव को दूर करने में मदद मिलेगी तो वहीं शरीर की थकान भी दूर होगी. साथ ही इससे आपका मिजाज़ भी ठीक रहेगा और नींद भी अच्छी आएगी.

Norogi Massage oil & नुस्खे केश आरोग्य हेयर ऑयल किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Whatsapp 7455-896-433

अदरक का रस- दुनिया भर में कई रिसर्च हुई है और इस बात के कई सबूत भी मौजूद हैं कि अदरक, हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के साथ ही टोटल कोलेस्ट्रॉल और ब्लड ट्राइग्लिसराइड को भी कम करने में मदद करता है. इसलिए अदरक का रस भी फायदेमंद है.

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433

डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी https://waapp.me/wa/n3gnd1oc

शहद- शहद में मुख्य रूप से फ्रक्टोज होता है. इसके अलावा इसमें कार्बोहाइड्रेट, राइबोफ्लेविन, नायसिन, विटामिन बी-6, विटामिन सी और अमिनो एसिड भी होता है जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को 6 से 11 प्रतिशत तक कम करने में मदद करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को 3 प्रतिशत तक बढ़ाता है.

नींबू- नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, विटामिन ई और फोलेट जैसे विटामिन होते हैं और साथ ही में ऐसे कई प्लांट कंपाउंड पाए जाते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं.

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें *    https://waapp.me/wa/JP59ir2E

 फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

ankit1985

Loading...

Next Post

मक्के के देसी फायदे आयुर्वेदिक उपचार

Wed Apr 28 , 2021
बवासीर को कम करने में मददगार मक्का  अगर ज्यादा मसालेदार, तीखा खाने के आदि है तो पाइल्स या बवासीर के बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। उसमें मक्का का घरेलू उपाय बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। मक्के के दानों का काढ़ा बनाकर, कमर से स्नान करने से बवासीर […]
Loading...

Breaking News

Loading...