जामुन गर्मियों में खाए जाने वाला एक स्वादिष्ट फल है. ये मई और जून के मौसम में मिलता है. जामुन अपने मीठे स्वाद के साथ-साथ कई औषधीय गुणों से भरपूर है. इसे ब्लैक प्लम या जावा प्लम के नाम से भी जाना जाता है. जामुन खाने के अनगिनत स्वास्थ्य लाभ होते हैं. ये पेट दर्द, डायबिटीज, गठिया, पेचिस, पाचन संबंधी कई अन्य समस्याओं को ठीक करने में भी फायदेमंद है.
खून की कमी को पूरा करता है– विटामिन सी और आयरन से भरपूर जामुन शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है. शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ने ऑक्सीजन के वहन की क्षमता बढ़त जाती है. इससे शरीर में खून की कमी पूरी होती है और आप स्वस्थ रहते हैं. जामुन में मौजूद आयरन खून को शुद्ध करने में मदद करता है.
डॉ नुस्खे काली किशमिश black raisin ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 7455896433
शरीर में जब खून की कमी होती है, तो ये समस्या महिलाओं को उत्पन्न होती है। लेकिन अगर आप इस दौरान दही और गुड़ खाते हैं तो इससे शरीर में खून बढ़ता है, और इस बीमारी से आपका बचाव होता है। इसके अलावा अगर आप बढ़ते वजन से भी परेशान हैं, तो भी गुड़ और दही का मेल आपकी काफी मदद कर सकते हैं।
त्वचा की समस्या दूर करे– जामुन में एस्ट्रिंजेंट गुण होता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसके सेवन से त्वचा पर होने वाली कील-मुंहासों की समस्या कम हो जाती है. अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो जामुन का सेवन जरूर करें. इससे त्वचा फ्रेश बनी रहेगी. जामुन स्किन समस्याओं को दूर करके इसे साफ रखने में मदद करता है.
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://chatwith.io/s/5ff865a7a8ccd
शुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433
https://chatwith.io/s/600914666c120
मोटापा कम करे- जामुन में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है और कैलोरी बहुत ही कम होती है. इसमें विटामिन सी, आयरन, फास्फोरस, मैग्नीशियम और फोलिक एसिड भी पाया जाता है. ये शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसके सेवन से पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है, जिससे आपको बार-बार भूख का एहसास नहीं होता है. इसका नियमित सेवन बढ़ते हुए वजन को कम करने में मदद करता है.
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 998 पूरे भारत में delivery
इम्यूनिटी बूस्ट करता है- जामुन में विटामिन, मिनरल, एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं. ये इम्यून सिस्टम को मजबूत करके शरीर का स्टैमिना बढ़ाते हैं.
दांतों और मसूड़ों के लिए फायदेमंद- जामुन, मसूड़ों और दांतों के लिए फायदेमंद होता है. जामुन की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसका सेवन मसूड़ों से निकलने वाले खून को रोकने में और संक्रमण को फैलने से रोकता है. जामुन की पत्तियों को सुखाकर टूथ पाउडर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. इसमें एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं जो मुंह के छालों को ठीक करने में मदद करते हैं. इसके अलावा, मुंह के छालों में जामुन की छाल के काढ़ा का इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है.
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Whatsapp ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें