Akshaya Tritiya 2021: धन में बरकत के लिए जरूर करें ये काम, सालभर रहोगे मालामाल

हिंदू धर्म में एकादशी के साथ अक्षय तृतीया का दिन विशेष महत्व है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया कहलाती है। इस साल यह शुभ दिन 14 मई दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इसके साथ ही इस शुभ दिन पर दान देना, विवाह करना, सोना खरीदना आदि शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस शुभ दिन पर देवी मां की पूजा व कुछ उपाय करने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है।

अक्षय तिथि पूजा का शुभ मुहूर्त – 14 मई 2021 दिन शुक्रवार, सुबह 05:35 मिनट से लेकर 12:18 मिनट तक

साफ-सफाई का रखें ध्यान – देवी लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद हैं। ऐसे में इस शुभ दिन पर घर और पूजा स्थल की सफाई करें। खुद भी नहाकर और साफ कपड़े पहन कर महालक्ष्मी की पूजा करें।

अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍✍
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक?? उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 998 पूरे भारत में delivery

11 कौड़ियों का करें पूजन – अक्षय तिथि के दिन 11 कौड़ियां लाकर पूजन करें। उसके बाद उन्हें अपनी तिजोरी, अलमारी व धन रखने वाली जगह पर रख दें। कौड़ियां आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी।

घर पर लगाएं अपने व्यवसाय से जुड़ी तस्वीर – वास्तु के अनुसार, इस शुभ दिन पर अपने व्यवसाय से जुड़ी तस्वीर घर के किसी विशेष स्थान पर लगाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही कारोबार व नौकरी में तरक्की होगी।

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

सात्विक भोजन खाएं – इस शुभ दिन पर देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उन्हें भोग लगाएं।‌ साथ घर पर सात्विक भोजन ही बनाएं और खाएं।

लड़ाई-झगड़े से बचें – कहते हैं कि देवी लक्ष्मी बेहद ही चंचल है।‌ वे हमेशा साफ और खुशी भरे माहौल में वास करती है। इस लिए इस शुभ दिन पर घर और खुद की सफाई रखने के लिए कलह-क्लेश से बचें।

दान देना शुभ – वास्तु व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुभ तिथियों व त्योहारों में दान देने से शुभ फल मिलता है। इसलिए अक्षय तिथि के दिन गरीबों, बेसहारा व जरूरतमंदों को यथाशक्ति दान करें।

नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि G1 Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें  https://cutt.ly/ujkYa3k

केसर और हल्दी से करें मां लक्ष्मी की पूजा – मान्यता है कि इस शुभ दिन पर देवी लक्ष्मी की केसर व हल्दी से पूजा करनी चाहिए। इससे आर्थिक परेशानी दूर होकर लाभ मिलता है।

अच्छे कर्म करें – वैसे तो कभी भी मन में छल-कपट की भावना नहीं रखनी चाहिए। वहीं अक्षय तिथि पर तो इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए। इस शुभ दिन पर अच्छे कर्म करने की ओर ध्यान देना चाहिए।

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी https://waapp.me/wa/n3gnd1oc

सोने या चांदी के लक्ष्मी की चरण पादुका लाएं घर – इस शुभ दिन पर सोने या चांदी के लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर घर के पूजा स्थल में रखें। साथ ही नियमित रूप से उनकी पूजा करें।

गोल्डन फिश रखें – वास्तु शास्त्र में गोल्डन फिश को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अक्षय तृतीया तिथि पर एक साफ जार या एक्वेरियम में  8 गोल्डन फिश और 1 ब्लैक फिश डालकर इसे घर के ड्राइंग रूम के दाहिने ओर रखें। इससे आर्थिक समस्या दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलेंगे।

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Migraine Control kit ऑर्डर करने के लिए click करें
फ्री हेल्थ नुस्खे ग्रुप मे शामिल होने के लिए लिंक पर क्लिक करें

call or WhatsApp on-: 7455-896433

ankit1985

Loading...

Next Post

लिंग कमजोर, वीर्य पतला, नपुंसकता या शीघ्रपतन कौंच के बीज बिस्तर के आयुर्वेदिक उपाय

Thu May 13 , 2021
खिलाडियों के लिए है फायदेमंद कौंच के बीज … जानिए कैसे जिन खिलाडि़यों की मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है, उन के लिए भी कौंच का इस्तेमाल मुफीद होता है|  इस के बीजों के इस्तेमाल से याद रखने की कूवत बढ़ती है| वजन बढ़ाने में भी कौंच का इस्तेमाल कारगर […]
Loading...

Breaking News

Loading...