फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
जोड़ों के दर्द से बचने के लिए गर्म पानी से सिकाई करना चाहिए। सूजन ज्यादा हो तो बर्फ को कपड़े में लपेट कर इस्तेमाल करने से भी फायदा होता है। सेंधा नमक में मैग्नीशियम और सल्फेट होते हैं, ये दोनों ही बहुत पावरफुल दर्द निवारक है।
ज्यादा पानी पिएं – सर्दियों में प्यास कम लगती है, लेकिन फिर भी ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। शरीर को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें। ऐसा करने से मांसपेशियों में दर्द कम होगा। साथ ही रिफाइंड कार्ब्स, प्रोसेस्ड फूड, ज्यादा नमक और चीनी के सेवन से बचें। जोड़ों के दर्द से परेशान मरीज को ठंडे पानी से बिल्कुल नहीं नहाना चाहिए।
घुटनों की पीड़ा:कारण और निवारण- घुटना शरीर का भार सहता है,उसे सपोर्ट करता है और चलायमान बनाता है| लेकिन घुटनों में विकार आने पर रोजमर्रा के काम करने में कठिनाई महसूस होने लगती है| जीवन में कभी न कभी घुटनों के दर्द की समस्या से सभी स्त्री-पुरुषों को रूबरू होना ही पड़ता है| कुछ लोग जवानी में ही इस दर्द की चपेट में आ जाते हैं और बुढापा तो घुटनों की पीड़ा के लिए खास तौर पर जाना जाता है| Dr Nuskhe vatari churn सुबह शाम दूध के साथ sevan karein
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari churn ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें*
https://www.drdawai.com/product/dr-nuskhe-vatari-churn/
गर्म पानी से करें सिकाई – जोड़ों के दर्द से बचने के लिए गर्म पानी से सिकाई करना चाहिए। सूजन ज्यादा हो तो बर्फ को कपड़े में लपेट कर इस्तेमाल करने से भी फायदा होता है। सेंधा नमक में मैग्नीशियम और सल्फेट होते हैं, ये दोनों ही बहुत पावरफुल दर्द निवारक एजेंट है। जो सूजन को कम करता है और दर्द से राहत दिलाता है।
रोज दूध का सेवन भी करें – दूध में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। जोड़ों में दर्द से बचने के लिए दूध में हल्दी मिलाकर सेवन कर सकते हैं। साथ ही डाइट में विटामिन सी रिच फूड आइटम्स की मात्रा बढ़ाएं। जो आपके ज्वाइंट को हेल्दी रखते हैं। इसके अलावा ये इम्यूनिटी को भी स्ट्रांग बनाते हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
https://chat.whatsapp.com/ImwCmzYSnukEjfOFe7CGKV
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें