इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई दो पैसे कमाने के लिए दिन-रात एक कर रहा है. सुख-समृद्धि की कामना लिए हर कोई प्रयास करता है कि उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और उसका धन का भंडार भरा रहे. इसके लिए वह दिन-रात मेहनत करने के साथ खूब पूजा पाठ भी करता है, लेकिन धन की देवी कुछ ही लोगों पर अपनी कृपा बरसाती हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन से महाउपाय हैं, जिन्हें करते ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन-धान्य की वर्षा करती हैं.
1. कार्यस्थल की सफाई और पवित्रता का रखें ख्याल—
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे पहले अपने घर एवं कार्यस्थल में सफाई और पवित्रता पर पूरा ध्यान दें. किसी भी अशुद्ध या गंदे स्थान से माता लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं.
2. दिशानुसार बैठकर करें मां लक्ष्मी की अराधना—
यदि आप चाहते हैं कि धन की देवी माता लक्ष्मी स्थायी रूप से निवास करें तो आपको अपने पूजा स्थल पर विशेष ध्यान देना होगा. पूजा स्थल ईशान कोण में बनाएं और पूर्व दिशा की ओर करके पूजा करें.
3. मां को स्थापित करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान—
यदि आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर के धन को भंडार को हमेशा भरा रखें तो आप कभी भी अपना पूजा स्थल टॉयलेट के पास न बनाएं. पूजा स्थल के नीचे कोई मोटर, इन्वर्टर आदि चीजें जिनका संबंध अग्नि से होता है, इसे भूलकर भी न रखें.
4. शु्क्रवार का दिन है खास—
माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन विशेष रूप से सुबह जल्दी उठें. स्नान-ध्यान करके सफेद या क्रीम कलर के कपड़े पहनें और श्रीयंत्र की पूजा करें. शुक्रवार के दिन श्रीसूक्त का पाठ करना अत्यंत शुभदायक होता है.
5. इन वस्तुओं का दान करने से मिलेगा लाभ—
शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर माता लक्ष्मी को उनकी प्रिय चीजें जैसे शंख, कौड़ी, कमल का पुष्प, आदि अर्पित करें. इस उपाय से आपकी आर्थिक दिक्कतें दूर होंगी और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
6. घर के प्रवेश द्वार पर इन बातों का रखें ख्याल—
घर के प्रवेश द्वार को हमेशा स्वच्छ रखें और दरवाजे पर मांगलिक चिन्ह जैसे स्वास्तिक आदि बनाकर रखें. ध्यान रहे कि आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन दरवाजे से ही होता है, ऐसे में वह टूटा हुआ न हो और न ही उसे खोलते-बंद करते समय किसी प्रकार की आवाज आए. घर के मुख्य द्वार के नीचे बाहर की तरफ माता लक्ष्मी के पैरों के चिन्ह लाल या पीले रंग से बनाएं.
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55
अपनी बिमारियों का आयुर्वेदिक समाधान और औषधि घर बैठे पाने के लिए पर जुड़ने के लिए क्लिक करें
शरीर में सोरायसिस,खुजली,चर्मरोगों,त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नोरोगी स्किन केयर किट ऑर्डर करने के
लिए क्लिक करें
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N
G1 Drop
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें
https://norogi.com/product/dr-nuskhe-g1-drop-30-ml-21652975906-MY19IU31