Kidney Stone Treatment का इलाज नमस्कार मित्रों आज हम आपको Kidney Stone के बारे में जानकारी देने वाले है Kidney Stone होने के कारण बहुत से लोगो को ये दर्दनाक परेशानी होती है व भारत मे पथरी की शिकायत अन्य देशों की तुलना मे अधिक होती है व ज्यादातर ये परेशानी स्त्रीयो को ज्यादा रहती है आज के आर्टिकल मे हम आपको पथरी कैसे होती है कारण, लक्षण व उपाय Kidney Stone क्यों होती है पथरी की आयुर्वेदिक दवा की पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
Kidney Stone Treatment पथरी के दर्द से राहत, पथरी खान पान की अशुद्धता के कारण होती है व पथरी रेत के दाने से लेकर गोल्फ की गेंद जितनी हो सकती है पथरी मिनरल व नमक की एक ठोस जमावट होती होती है जो गुर्दे मे जमा होती है कई बार इसका आकार छोटा होने से ये मुत्र मार्ग से निकल जाती है तो कई बार इसके बडे आकार के कारण बहुत दर्दनाक हो सकती है आज हम आपको पेशाब की नली में पथरी का इलाज व गुर्दे की पथरी के इलाज की पूरी जानकारी बतायेगे
पथरी Kidney Stone बनने के मुख्य कारण
अधिकांश लोगो के शरीर मे किसी पदार्थ के कारण उनका मुत्र गाढा होने लगता है तो वो पथरी मे तब्दील होने लगता है उस पदार्थ के छोटे छोटे कण आपस मे मिलने से पथरी का निर्माण होता है जो एक कंकड़ के जैसी होती हैं व इसका दर्द भी भयानक होता है।
पथरी पथरी रोग के लक्षण
पथरी व गुर्दे की पथरी के लक्षण के बहुत से होते है व पीडित को इसका जल्द ही आभास हो जाता है कुछ मुख्य कारण जिससे आप पथरी के लक्षण पता कर सकते हैं।
- कमर के पास अधिक दर्द होना
- अधिक थकान महसूस होना
- पथरी हिलने पर अचानक असहनीय दर्द होना
- मुत्र त्यागने मे परेशानी होना
- दर्द के कारण जी मचलना व उल्टी होना
- भरपूर आहार ना ले पाना
- गुर्दे के उपर सुजन महसूस होना आदि
पथरी के घरेलू उपचार
मित्रों गुर्दे की पथरी के बारे मे सबसे उपयोगी व असरदार तरीको को हम आपको बताने वाले है जिसके उपयोग से आप पथरी से छुटकारा पा सकते है परन्तु अगर आपकी पथरी बडे आकार की हो और घरेलू उपाय से राहत ना मिले तो आप डॉक्टर की सलाह अवश्य ले
1.गेहूँ की घास का रस
गेहूँ की हरी घास का रस स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है क्युँकि इसमे बहुत से उपयोगी पोषक तत्व पाये जाते है जो शरीर को स्वस्थ रखने के लिए उपयोगी होते है पथरी के इलाज के लिए भी ये नुस्खा बहुत उपयोगी होता है अगर आपको पथरी है तो आप प्रतिदिन एक ग्लास घास के रस मे थोड़ा निम्बु का रस मिला कर सेवन करे इससे जल्द ही पथरी बाहर निकल जाती है।
2. अनार के दाने का सेवन
मित्रो पथरी के लिए अनार का उपयोग अत्यंत लाभदायक है आप् पथरी के पथरी के दर्द से राहत व पथरी निकालने मे उपयोगी होती है
- प्रतिदिन 2 अनार का सेवन करें।
- आप चाहे तो अनार का रस भी पी सकते है दोनो समान रुप से उपयोगी है
- खाने के साथ कुछ अनार के दानो का भी सेवन करें।
- कुछ अनार के दानो को मिक्सर मे पिस कर पेस्ट बना ले व उस पेस्ट को Horse Gram Soup मे मिला कर सेवन करे
3. चिल्ली के पत्तों की चाय
चिल्ली के पत्तों की चाय मुत्र सम्बंधित बिमारीयो को दुर करने मे बहुत उपयोगी होती है उसके नियमित उपयोग से पथरी को भी ठीक किया जा सकता हैं।
- थोड़ा सा पानी गर्म कर के उसमे चिल्ली को सुखे पत्ते डाले
- 10-15 मिनिट बाद वो पानी पिये
- चिल्ली के पत्तो की चाय बना कर दिन मे दो बार पिये
इसके नियमित उपयोग से मात्र एक सप्ताह मे आपको लाभ होना महसूस होगा व नियमित उपयोग से पथरी भी निकल जायेगी
4. तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्ते किसी भी जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाते हैं व तुलसी के पत्तो से कई तरह की शारिरिक व मानसिक बिमारी से बचा जा सकता है पथरी के लिए तुलसी के पत्तो को निम्न तरह से उपयोग करे
- कुछ तुलसी के पत्ते ले उसे पानी मे उबाल कर वो पानी पिये
- तुलसी के पत्तो को अच्छी तरह से पिस कर उसमे शहद मिलाये व उसका सेवन करे
- थिसुबह सुबह प्रतिदिन तुलसी के पत्तो को चबाये
5. तरबूज Watermelon का उपयोग
तरबूज बहुत से तरीको से शरीर को स्वास्थ्य रखता है पर ये सिर्फ गर्मियों मे मिलता है व इसको खाने से शरीर मे पानी की कमी को भी पूरी करता है व शरीर को ठण्डा रखने मे ये विशेष रुप से उपयोगी होता है
- प्रतिदिन व ज्यादा से ज्यादा तरबूज खाये
- तरबूज को पिस कर उसका जुस बनाकर पिये