मोटापा कम करने के लिए पानी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल इस प्रकार करे

फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

आपका बढ़ा हुआ वजन न केवल बीमारियों को न्योता देता हैं बल्कि पर्सनालिटी को भी खराब करता है। ऐसे में लोग अपने मोटापा को कम करने के लिए तरह-तरह उपाय ढूंढ़ने लगते हैं। लेकिन डॉक्टरों की मानें तो वजन कम करने के लिए पानी पीना काफी फायदेमंद होता है। नियमित रूप से भरपूर पानी पीने से बॉडी हाइड्रेट रहती है, जिसकी वजह से आप कई तरह की परेशानियों से बचें रहेंगे। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ अबरार मुल्तानी के मुताबिक अगर आप पानी में कुछ चीजों को मिलाकर पिएंगे तो ये तेजी से वजन घटाने में आपकी मदद कर सकता है। तो आइए जानते हैं।

सामग्री

  • 1 खीरा
  • 1 चम्मच साफ की हुई अदरक
  • 1 नींबू का रस
  • 20 ग्राम पुदीना की पत्तियां

 विधि

  • इन सब सामग्री को लेकर मिक्सर में मिक्स करके जूस बना लें।
  • उसके बाद इस पानी को 7 ग्लास और साफ पानी में मिलाकर रातभर के लिए रख दें।
  • फिर सुबह उठकर इस पानी को पिएं।
  • जब भी आपको प्यास लगे आप इस पीनी को पी सकते हैं।
  • इस पानी को आपको सात दिनों तक पीना है। ऐसा करने से आपको फर्क दिखेगा।

यह पानी आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है, फैट डिससोल्व करता है,मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, डाइजेशन को ठीक करता है, कब्ज को खत्म करता है। लेकिन यदि आपको पेट में अल्सर या फिर पाइल्स की समस्या है तो इसका सेवन न करें। इसके अलावा प्रेग्नेंसी और लेकटेशन के दौरान भी इसके सेवन से बचें।

**अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍✍
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक🌱👍 उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight loss Kit ऑर्डर करने के लिए click करें https://wa.link/5x6mun पूरे भारत में delivery 7455896433

ankit1985

Loading...

Next Post

जोड़े के दर्द को ख़त्म करने के लिए अपनाये ये उपाए

Sat Jan 7 , 2023
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link भारत में काफी संख्या में लोग जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं. हालांकि, ये अनियमित खान-पान और जीवनशैली की वजह से होता है. वहीं, बढ़ती उम्र के साथ ही इस परेशानी की शुरुआत हो जाती है. बुढ़ापे […]
Loading...

Breaking News

Loading...