फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
गलत खानपान और जीवनशैली के कारण कब्ज की समस्या होती. कब्जपेट से जुड़ी एक ऐसी परेशानी है जिसकी वजह से शरीर में कई बीमारियां पैदा हो सकती हैं. शुष्क मल यानी कब्ज के कारण बवासीर जैसी बीमारी भी होती है. कब्ज की परेशानी अधिक दिनों तक रहे तो ये सेहत पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालती है. डॉक्टर की मदद लेकर दवाओं के जरिए इसका इलाज संभव है. हालांकि आप खुद अपने दिनचर्या में बदलाव लाकर इस परेशानी को दूर सकते हैं. हम आपको ऐसे पांच उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कब्ज की परेशानी से बहुत हद तक छुटकारा पाया जा सकता है.
गर्म पानी पीएं – सुबह उठ कर बाथरूम जाने से पहले आप कम से कम एक गिलास गर्म पानी पीएं. इससे आपका पेट साफ होगा, पानी पीते ही आपको प्रेशर महसूस होने लगेगा. पानी पीने के बाद भी प्रेशर महसूस न हो तो थोड़ी देर वॉक करें और फिर बाथरूम जाएं.
जीरा और अजवाइन – अजवाइन और जीरे को हल्के आंच पर भूनकर उससे चूर्ण तैयार करें. अब इस चूर्ण में काला नमक पीस कर मिला लें. इस चूर्ण को हर दिन करीब आधा चम्मच हल्के गर्म पानी के साथ लें. नियमित ऐसा करने से कब्ज की समस्या खत्म हो जाएगी
आसानी से पचने वाला भोजन करें – कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए आपको खानपान में बदलाव की सबसे अधिक जरूरत होती है. आपको कब्ज (constipation) होती है या कब्ज से बचना चाहते हैं तो ऐसा भोजन करें जो आसानी से और बढ़िया तरीके से पच जाए. इसके साथ ही आपको हर दिन पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना है. अधिक समय तक भूखा रहने से भी कब्ज की परेशानी हो सकती है, बीच-बीच में कुछ खाते रहे, ज्यादा समय कर उपवास न करें.
प्राणायाम करें – आप सुबह की फ्रेश हवा में बैठ कर प्राणायाम करें तो आपकी पेट संबंधी परेशानियां खत्म हो जाएगी. आप कपालभाति, अनुलोम विलोग जैसे प्राणायाम जरूर करें. इससे आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे और कब्ज (constipation) जैसे परेशानियां भी दूर होंगी.
रात को पीएं गर्म दूध – रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में कुछ बूंदे घी की मिला लें और इसका सेवन करें. ऐसा नियमित करने से पेट साफ होने लगता है और कब्ज (constipation) की परेशानी खत्म हो जाती है.
सूक्ष्म जीवों को खत्म करने और उन्हें बढ़ने से रोकने वाले तत्व।
वो औषधि जो पेट और आंत के काम को आसान कर पाचन तंत्र को बेहतर करती है।
वे औषधि जो प्रतिरक्षा प्रणाली पर काम कर इम्यून की प्रतिक्रिया में सुधार लाती हैं।
शरीर के अंगों को पोषण देने वाले एजेंटस।
- मात्रा: निर्धारित खुराक का उपयोग करें
- खाने के बाद या पहले: खाने के बाद
- अधिकतम मात्रा: 2 कैप्सूल
- लेने का तरीका: गुनगुना पानी
-
औषधि का प्रकार: कैप्सूल
-
औषधि लेने का माध्यम: मुँह
- आवृत्ति (औषधि कितनी बार लेनी है): दिन में 2 बार
अब कोई नहीं होगा समय से पहले गंजा बालों की समस्या भी होगी दूर
https://rognath.com/80940/609307
शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें