फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित होता है. रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है. ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है. सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति हमेशा निरोग रहता है. कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है. रविवार के दिन कुछ खास चीजों का दान करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
रविवार के दिन करें इन चीजों का दान
नौकरी और कारोबार में तरक्की चाहते हैं तो रविवार के दिन बहते हुए जल में गुड़ और चावल को मिश्रित करके जल में प्रवाहित करना चाहिए. ऐसा करने से भक्त सूर्य देव पर अपनी कृपा बरसाते हैं.
नौकरी और व्यापार में तरक्की पाने के लिए रविवार के दिन किसी जरूरतमंद को सूर्य से संबंधित चीजें जैसे गुड़, तांबा, लाल चंदन, गेहूं और मसूर की दाल का दान करें. ये उपाय धन हानि से बचने और स्वास्थ लाभ पाने के लिए भी किया जाता है.
रविवार के दिन तांबे के टुकड़े को दो हिस्सों में बांट ले. एक हिस्से को अपनी इच्छा पूर्ति का संकल्म लेकर नदीं में प्रवाहित कर दें और दूसरा अपने पास रख लें. मान्यता है कि ऐसा करने से अच्छी नौकरी के पाने के रास्ते खुलते हैं.
रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाने सूर्य देव की कृपा होती है और बिगड़े काम बन जाते हैं.
सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना उनके बीज मंत्र ॐ हराम हरिम ह्रौं सह सूर्याय नमः का जाप करें. ये संभव न हो तो रविवार के दिन सूर्य को अर्घ्य देते वक्त इस मंत्र का उच्चारण करें. इस मंत्र के जाप से तमाम तरह के रोग से मुक्ति और नकारात्मकता का नाश होता है.
अगर आपको पाइल्स की समस्या है तो आपको शराब का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. शराब पाचन तंत्र को तो बाधित करती ही है, साथ ही आंतों में डिहाइड्रेशन की समस्या को बढ़ाती है.
G1 Drop
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें
https://rognath.com/dr-nuskhe-g1-drop-26070/dr-nuskhe-g1-drop-30-ml-304971
केले से बढ़ाएं वजन – वजन बढ़ाने के सबसे हेल्दी उपायों में एक केला खाना भी है. इसमें प्रचुर मात्रा में कैलोरीज और गुड फैट पाया जाता है, जो शरीर को ताकत तो देता ही है, साथ में ये वजन बढ़ाने में भी सक्षम है. वजन बढ़ाने के लिए लोग केला और दूध साथ में ले सकते हैं. इसके अलावा बनाना शेक भी वजन बढ़ाने में मदद करता है.
वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://www.drdawai.com/product/dr-nuskhe-weh-on/
शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें