फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link
पीठ दर्द के कई कारण है, जैसे सर्जिकल डिलिवरी, गलत तरीके से सोना या उठना-बैठना। महिलाओं को आमतौर पर ऊंची हील की सैंडल पहनने से भी कमर दर्द होने लगता है। वैसे तो पीठ और कमर दर्द का ऐलोपथी के जरिये इलाज मौजूद है, लेकिन आयुर्वेदिक चिकित्सा में इन दोनों तरह के दर्द का स्थायी उपचार उपलब्ध है।
पीठ दर्द खत्म करने के लिए हल्के हाथों से मालिश करवानी चाहिए। इससे कशेरुकाएं यानी रीढ़ का जोड़ सही जगह बैठ जाता है और दर्द से छुटकारा मिलता है। पीठ दर्द से बचने के लिए जरूरी है कि कभी भी झुक कर भार न उठाएं। जब भी कुर्सी पर या चौकड़ी मारकर बैठे तो आगे की तरफ झुककर न बैठें। घंटों तक बैठना हो तो बीच-बीच में हिलते-डुलते रहें।
आमतौर पर पीठ दर्द आयु से संबंधी रोग है। उम्र अधिक होने पर अन्य अस्थियों के साथ कशेरूक यानी रीढ़ का जोड़ भी दुर्बल हो जाता है और उनमें कैल्शियम की कमी हो जाती है। 25 प्रतिशत कीबोर्ड ऑपरेटरों को कंप्यूटर पर काम करने से सर्वाइको ब्रैकियल सिंड्रोम हो जाता है। इसमें व्यक्ति की बांह, कंधा, पीठ और गर्दन की पेशियां हमेशा तनाव में रहती हैं। इस दिक्कत से बचने के लिए जरूरी है कि शरीर को नियमित व्यायाम से चुस्त-दुरुस्त रखें।
डॉ नुस्खे वतारी चूर्ण और जॉइंट वॉकर कैप्सूल आयुर्वेदिक औषधि ऑर्थो आयुर्वेदिक वतारी चूर्ण और जॉइंट वॉकर कैप्सूल चमत्कारी जड़ी बूटियों के मिश्रण से बने होते हैं और स्वाभाविक रूप से संयुक्त असुविधाओं से राहत प्रदान करने में बहुत फायदेमंद होते हैं।डॉ नुस्खे वतारी चूर्ण और जॉइंट वॉकर कैप्सूल आयुर्वेदिक औषधि जोड़ों और मांसपेशियों की दर्दनाक स्थिति से राहत देने में महान हैं जैसे कि कठोरता, सूजन और कुशल जड़ी बूटियों के उपचार और सूजन गुणों के साथ दर्दनाक स्थिति।
इस आइटम के बारे में
- कठोरता, सूजन और दर्द जैसी संयुक्त असुविधाओं से राहत देता है
- सूजन और दर्दनाक जोड़ों के इलाज में सहायक
- शुद्ध रूप से आयुर्वेदिक और प्राकृतिक
– कमर दर्द के रोगी को हमेशा सख्त बिस्तर पर सोना चाहिए।
– काम करते समय शरीर बिल्कुल सीधा रखें।
– ज्यादा भारी सामान न उठाएं।
– खाने में कैल्शियम और विटमिन की मात्रा बढ़ाएं।
नोरोगी केशनाथ कैप्सूल एंटीऑक्सीडेंट का बहुत शानदार सोर्स है. यह सिर में तनाव पैदा करने वाले टॉक्सिन्स को कम कर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
यह बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाने में मदद करता है. यह बालों को जरूरी पोषक-तत्व देकर उन्हें मजबूत बनाता है.
बालों की सफेदी को रोकने के लिए आप नोरोगी केशनाथ कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते है. यह बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें सफेद होने से बचाता है.
यह बालों में होने वाले डैंड्रफ को दूर करता है. यह बालों की जड़ों को नमी देकर उनके रूखेपन को दूर करता है. इससे डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है.
https://rognath.com/80940/609307
यह बालों को चमकदार बनाने में मदद करता है. यह बालो को गहराई से डॉ नुस्खे केश आरोग्य तेल से मसाज कर उन्हें चमकदार बनाता है.
शेयर करना नहीं भूलें सभी ग्रुप्स में
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/drnuskheayurvedicremedies
शेयर भी करें