अंगूठे के किनारे आसपास के टिशूज (ऊतक) कट जाए तो जाने क्या करे

इन्ग्रोन टो-नेल्स उस समय होते हैं, जब पैर के अंगूठे के किनारे आसपास के टिशूज (ऊतक) कट जाते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि अंगूठे के नाखून के किनारे कटने और घाव होने लगते हैं। यह उस स्थिति में भी हो जाता है, जब अंगूठे के ऊपर स्किन जमने लगती है। कई बार अंगूठे के टूटने या फटने के कारण भी ऐसी समस्याएं आ सकती हैं। अंगूठे के टूटने या फटने से बैक्टेरिया फैलते हैं, जो फंगल संक्रमण का कारण बन सकते हैं। इससे अंगूठे में सूजन आ जाती है। इस सूजन के कारण केवल दर्द ही नहीं होता बल्कि अगर समय से इलाज नहीं करवाया जाता है तो आगे चलकर समस्याएं भी हो सकती हैं।

टी ट्री ऑयल 
पैर के नाखून के अंदर की ओर बढ़ने पर टी ट्री ऑयल काफी फायदेमंद होता है।

कैसे करें इस्तेमाल:

  • टी ट्री ऑयल के 2-3 बूंद तेल और नारियल या जैतून का तेल लें।
  • टी ट्री ऑयल के कुछ बूंद को उंगलियों पर लें और उसे अंदर की ओर बढ़े नाखून पर लगाएं।

ऐसा क्यों करें:
दरअसल टी ऑयल एक बेहतरीन एंटीसेप्टिक है और इसके इस्तेमाल से अंदर की ओर बढ़े हुए नाखूनों के संक्रमण को रोका जा सकता है। इसमें एंटीबैक्टेरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से नाखून के संक्रमण और बैक्टेरियल व फंगल ग्रोथ को रोका जा सकता है। इसका प्रयोग दिन में दो बार किया जाना चाहिए।

दिन रात में कई राउन्ड लेने में असरदार
में अब इतनी खुश हूं कि में बता नहीं सकती. मुझे इतनी शांति और सुकून मिला, जो शायद इस दुनिया की और किसी चीज़ में नहीं है.

आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Roko-G capsule💊 से 👇 एक महीने तक दूध के साथ सेवन करने से लिंग पत्थर की तरह मजबूत बनाता हे घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक👇 करें
https://www.rokog.com

 

पुदीने का तेल:
इसके लिए सबसे पहले तो अपने पैर के अंगूठे और उसके आसपास की स्किन को अच्छे से धो लें। इसके बाद पैर के अंगूठे को कुछ देर तक के लिए पानी में डुबो दें। अब पैर व अंगूठे को अच्छे से पोछकर सूखा कर लें। इसके बाद पैर के अंगूठे में भीतर की ओर बढ़े हुए नाखून वाले अंगूठे और उसके आसपास की स्किन पर पुदीने के तेल के कुछ बूंद डालें।

ऐसा क्यों करें:
दरअसल पुदीने के तेल में मेथॉल पाया जाता है। यह दर्द को कम करता है और इसमें एंटीमाइक्रोबायल गुण पाया जाता है जो अंगूठे को आगे संक्रमण होने से रोकता है।

👉अब कोई नहीं होगा समय से पहले गंजा बालों की समस्या भी होगी दूर
Norogi keshnath capsule Oil kit गंजेपन में लाभदायक, नए बाल उगाने में असरदार, बालों का टूटना, झड़ना , रूसी से छुटकारा पाने के लिए घर बैठे Hair Care Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें 👇👇

बेकिंग सोडा

  • आधा चम्मच बेकिंग सोडा लें।
  • उसमें कुछ बूंद पानी डालें।
  • पट्टी या सैनेटरी रेशमी महीन कपड़ा रखें।
Norogi Hunimun Oil उन पुरुषों के इस्तेमाल के लिए बनाई गयी है जिन्हें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की और लिंग की कमजोरी की शिकायत होती है। Norogi Hunimun Oil शरीर के कुछ हिस्सों में रक्त वाहिकाओं की दीवारों की मांसपेशियों को आराम पहुंचाने का काम करती है।
यह रक्त के बहाव के साथ उनके निजी भाग में जाती है जो यौन सम्भन्ध बनाते साय लिंग को ज़्यादा देर तक खड़ा रखने में मदद करती है। Norogi Hunimun Oil तभी तेज काम करती है जब आप यौन उत्तेजना की स्तिथि में होते हैं।
शुगर की आयुर्वेदिक औषधि अब कोई नहीं खाएगा अंग्रेजी दवा घर बैठे डॉ नुस्खे शुगर कंट्रोल किट ऑर्डर करने के लिए click करें
 Norogi Hunimun Oil को यौन सम्बन्ध बनाने से 1 घंटे पहले ले सकते हैं। यौन सम्भन्ध बनने के बाद लिंग से तनाव खत्म हो जाता है।
हाथों पर Norogi Hunimun Oil डालें और लिंग के भाग पर लगाएं। इस दौरान हल्के-हल्के दबाव के साथ मालिश करें।
ऐसा पदार्थ जिसमें यौन इच्छा को तीव्र करने की क्षमता होती है
कामेच्छा को तेज करने वाले घटक।
घर बैठे Norogi Hunimun oil (60ml) ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 698rs

कैसे इस्तेमाल करें:

  • इस बेकिंग सोड़ा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। यह पेस्ट बहुत पतला न हो।
  • इस पेस्ट को उस अंगूठे और उसके आसपास की स्किन पर लगाएं।
  • इसके बाद उस जगह को सैनेटरी बैंडेज या पट्टी से ढंक दें।

ऐसा कब-कब करें:

  • आप ऐसा प्रतिदिन 2 बार करें।

ऐसा क्यों करें:
दरअसल बेकिंग सोड़ा प्राकृतिक रूप से एंटीसैप्टिक होता है। इसके इस्तेमाल से अंगूठे में संक्रमण नहीं फैलता है। इसमें एंटीबैक्टेरियल और एंटीफंगल गुण भी होते हैं। ये बैक्टेरिया और फंगी को पनपने से रोकते हैं।

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

सेंधा नमक:
सेंधा नमक का रासायनिक नाम मैग्नीशियम सल्फेट है। घरों में हम इसे सेंधा नमक के नाम से जानते हैं।

इस्तेमाल की विधि:

  • 1-2 चम्मच सेंधा नमक और गर्म पानी लें।
  • एक बड़ी बाल्टी भरकर पानी लें।
  • इसमें 1 या 2 चम्मच सेंधा नमक मिला लें।
  • इसके बाद इसमें अपना पैर 15-20 मिनट के लिए डुबो दें।

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://www.facebook.com/groups/guptrogonkailaj

ऐसा कब-कब करें:
इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार करें।

ऐसा क्यों करें:
दरअसल सेंधा नमक में मैग्नीशियम की पर्याप्त मात्रा होती है। यह प्रभावित एरिया में सूजन कम करने में मदद करता है और दर्द से राहत देता है।

संभोग शक्ति बढ़ाने के लिंग में ढीलापन, जल्दी निकल जाने की समस्या का उपचार Dr. Nuskhe horse power Kit WhatsApp पर ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें http://www.horsepowerkit.com
(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
वीर्य गाढ़ा करने के लिए और लिंग को मजबूत करने के लिए Ashwagandha का प्रयोग बहुत लाभदायक होता है
ऑर्डर करने के लिए click👇 करें

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें call or WhatsApp on-: 7455-896433

https://chat.whatsapp.com/Glny0sVIg0U2d9fwc3IGwa

ankit1985

Loading...

Next Post

अच्छी नींद आने के लिए घरेलू उपाय

Fri Mar 19 , 2021
हमारी दिनचर्या में नींद एक प्राकृतिक और आवश्यक है। यह हमारे शरीर और मस्तिष्क को आराम देती है और हमें ऊर्जा प्रदान करती है जो कि स्वस्थ जीवन जीने के लिये आवश्यक है। गहरी व सम्पूर्ण नींद से हमारे मन और शरीर को सम्पूर्ण विश्राम मिलता है जिससे हम खुद […]
Loading...

Breaking News

Loading...