सेक्स का नाम सुनते ही मन में एक अजीब की उत्तेजना पैदा हो जाती है. जिससे शरीर में अलग-अलग ही शक्ति आ जाती है. सेक्स आजकल जिंदगी का एक ऐसा पसंददीदा टॉपिक बन गया है कि सेक्स के बारे में जानने के लिए हर कोई इच्छुक रहता है. हालांकि सेक्स को लेकर लोगों के मन में बहुत सारी चिंताएं और गलतफहमियां होती है. आज हम आपको सेक्स करने के फायदों के बारे में बताएंगें.
सेक्स लाइफ को लेकर हर किसी के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं, जिसके चलते लोग अपनी असल जिंदगी का सुख नहीं ले पाते हैं. इसी दुविधा को दूर करने के लिए और आपको सेक्स करने के फायदों के बारे में बताने के लिए सेक्स को लोग हवस का नाम देते है. लेकिन सेक्स से शारीरिक कमियां भी पूरी होती है. जिससे कई बीमारियां दूर होती है और हमारा शरीर तंदुरूस्त रहता है. इसलिए सेक्स हमारे जीवन का एक अहम पहलु होता है, जिसे हमें साथ-साथ लेकर चलना होता है. अगर सेक्स करने से हमारे शरीर को फायदा होता है तो हर कोई सेक्स करना चाहेगा.
डॉ नुस्खे Dr-Nuskhe-Performance-Kit ऑर्डर करने के लिए click करें
https://www.ayurvedastreet.com/product/detail/Dr-Nuskhe-Performance-Kit
सेक्स सिर्फ शारीरिक सुख की चीज नहीं है बल्कि इसके कई फायदे भी हैं. यह आपकी फिटनेस में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता हैं. बताना चाहेंगे की सेक्स करने के कई फायदे हैं. लेकिन इस पोस्ट में हम आपको सिर्फ 5 बड़े फायदों के बारे में बताएंगे, जो हमारे शरीर के लिए सेक्स के महत्व को बढ़ा देंगे.
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery
सेक्स से इतनी कैलरीज के बर्न होने से एक पाउंड तक वजन कम हो जाएगा. इसलिए सेक्स को मनोरंजन के साथ-साथ शारीरिक फायदों के लिए भी करना चाहिए। कई सर्वों के मुताबिक सेक्स से शारीरिक सेहत और मानसिक सेहत दोनों को फायदा होता है. इसलिए नियमित सेक्स करना चाहिए और मजे के साथ-साथ फायदे होंगे.
बॉडी मसाज से मिलेगी राहत – तनाव से राहत पाने के लिए आप बॉडी मसाज भी करवा सकते हैं. इसके लिए आप बादाम का तेल या जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदे ख़ुशबूदार ऑयल की भी मिला सकते हैं. बॉडी मसाज से जहां मानसिक तनाव को दूर करने में मदद मिलेगी तो वहीं शरीर की थकान भी दूर होगी. साथ ही इससे आपका मिजाज़ भी ठीक रहेगा और नींद भी अच्छी आएगी.
Norogi Massage oil & नुस्खे केश आरोग्य हेयर ऑयल किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
5. तनाव से छुटकारा – पूरा दिन भाग दौड़ भरी जिंदगी बीताने वाला व्यक्ति जब शाम को थका-हारा घर पहुंचता हैं तो उसे मानसिक तनाव बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में वह अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाता है. अगर आपको बताएं कि तनाव को दूर करने के लिए सेक्स से अच्छा तरीका ओर कोई नहीं है तो आप भी अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के साथ-साथ तनाव मुक्त हो सकते है.एक्सपर्ट का कहना है कि सेक्स के दौरान शरीर डोपामाइन नामक द्रव निकालती है, जिससे स्ट्रेस हार्मोन से लड़ने में मदद मिलती है. सेक्स के दौरान दोनों ही पुरुष और महिला के शरीर हार्मोन बनाने लगते हैं, जो कि एक प्राकृतिक पेन किलर का काम करते हैं. सेक्स करने से पूरे शरीर का वर्कआउट अच्छे से हो जाता है और इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी काफी बढ़ती है. इसलिए सेक्स से शरीरिक तनाव खत्म होता है.
सेक्स लाइफ को लेकर लोगों में मन में बहुत सारे सवाल उठते हैं, जिनमें से एक ये भी था कि सेक्स करने के फायदे क्या है? जिसके बारे में हमने आपको बता दिया है. अब आपको सेक्स के फायदों के बारे में पता चल गया तो आप भी अपने जीवन साथी के साथ सेक्स का आनंद लें और सेक्स के फायदों के बारे में आगे अपने दोस्तों को भी बताएं.
दोस्तों अगर आपके मन में सेक्स को लेकर सवाल उठते हैं तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हैं, हम आपके सवाल का जरूर जवाब देंगे. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो कृप्या इसे आगे जरूर शेयर करें.
लिंग को कठोर और full पावर पाने का आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Roko G capsule ऑर्डर करने के लिए click करें https://cutt.ly/GhMwYly
5. अश्वगंधा कैप्सूल – उपरोक्त कैप्सूल दिन में 2 बार अथवा आवश्यकतानुसार प्रयोग करायें। यह कैप्सूल बल-वीर्यवर्धक गुण सम्पन्न है। लिंग पर्याप्त शक्तिशाली, सुदृढ़ तथा बलवान हो जाता है। रोगी को मैथुन तृप्ति प्राप्त होती है।
अश्वगंधारिष्ट , बलारिष्ट ।
उपरोक्त दोनों कैप्सूल सेवन करने के अतिरिक्त भोजन करने के बाद उपरोक्त दोनों पेय सेवन करने का निर्देश दें। कैप्सूल तथा पेय प्रयोग कराने से पीड़ित रोगी मानसिक, शारीरिक तथा स्नायुविक तौर पर भी शक्तिशाली हो जाता है। लिंग में भी आशातीत शक्ति का संचार हो जाता है।
6. शिलाजीत
यह नपंुसकता-नामर्दी को नष्ट करने वाला योग है। इसका प्रभाव लिंग पर भी पड़ता है। रोगों की शक्ति बढ़ जाने पर रोगी के चेहरे पर रौनक एवं कांति उत्पन्न हो जाती है। दूध के साथ रोगी को प्रयोग कराना अधिक हितकर साबित होता है।
डॉ नुस्खे शिलाजीत घर बैठे अभी आर्डर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
7. कौंच पाक च्यवनप्राश।
उपरोक्त तीनों औषधियां अतिशय गुणकारी होती हैं। इनका प्रभाव सर्वोत्तम शक्तिशाली तथा उच्चकोटि का होता है।
आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे कौंच बीज से बना कौंच पाक घर बैठे अभी आर्डर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे https://cutt.ly/jbSILxb
यह योग नपुंसकतानाशक अपूर्व शक्ति प्रदान करने वाला है। इसके प्रयोग से लिंग भी कठोर तथा सबल होने लगता है।
8.सफ़ेद मूसली, कौंच बीज , गोखरू , शतावरी की मींगी।
यदि आप किसी तरह की यौन समस्या से जुड़ी कोई जानकारी चाहते है या यौन समस्या का उपचार जानना चाहते है तो आप हमारे नंबर 91-7455896433 पर संपर्क कर सकते है।
डॉ नुस्खे कौंच बीज घर बैठे अभी आर्डर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
https://www.ayurvedastreet.com/products?search=Kaunch+Beej+
यह चूर्ण दिन में 2 बार अथवा आवश्यकतानुसार सेवन करने का रोगी को निर्देश दें। गाय के दूध के साथ रोगी को प्रयोग कराना हितकर सिद्ध होता है। यह योग अपूर्व शक्ति प्रदान करता है। इसके प्रयोग से नपुंसकता नष्ट हो जाती है। लिंग की दुर्बलता-कमजोरी का भी अंत हो जाता है। यह लिंग को सबल, मजबूत और शक्तिशाली बना देने वाला योग है। इस औषधि से यौवन हार्मोन्स का स्राव भी इस योग से बढ़ने लगता है।
9. डॉ नुस्खें कामदेव चूर्ण
उपरोक्त दोनों औषधियां अतिशय गुणकारी सिद्ध हैं। दोनों औषधियां नपुंसकता-नामर्दी का नाश करके रोगी को सक्षम-समर्थ बना देती हैं। इनके प्रयोग से बलवीर्य बढ़ता है। चेहरे पर कांति उत्पन्न हो जाती है। लिंग भी कठोर शक्तिशाली हो जाता है। रोगी को मैथुन तृप्ति प्राप्त होती है।
10. काम सी ऑइल, शक्तिमंत्र ऑइल
यह लिंग पर मलने के लिए दिया जाता है। इसका प्रभाव सर्वोत्तम शक्तिशाली होता है। यह लिंग को कठोर व सबल बना देता है। रोगी को मैथुन तृप्ति प्राप्त होती है। लिंग लंबा मोटा करने की आयुर्वेदिक दवा
डॉ नुस्खे काम सी ऑइल घर बैठे अभी आर्डर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
स्त्री व पुरुष दोनो के गुप्त रोगों का इलाज किया जाता है :
पुरुष के रोग: नामर्दी, सुप्न्दोश, धात, वीर्य का पतलापन, लिंग का सही विकास ना होना, नसों का ढीलापन, लिंग से खून या पीप आना, शुक्राणु की कमी, शुगर से आई हुई कमजोरी, बचपन की गलतियो से आई कमजोरी, सेक्स टाइम में कमी आदि।
स्त्री के रोग: लुकोरिया, पीरियड का सही समय पर ना आना, गर्भवती ना होना, बच्चे का अधूरे गिरना, सेक्स की इच्छा ना होना आदि।
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें